डॉ विनोद भट्ट को मिली थी बंदूक से उड़ाने की धमकी, मामला रतलाम की प्रापर्टी विवाद का,,,,
जितेंद्र वर्मा /
प्राप्त हुई जानकारी अनुसार रतलाम में परख पैथोलॉजी लैब संचालक डॉ विनोद भट्ट को बंदूक से उड़ाने की धमकी मिल रही हैं डॉक्टर विनोद भट्ट् द्वारा जानकारी दी गई की क्षेत्र में कुछ असामाजिक तत्वों द्वारा लगातार परेशान करते हुए उनके निवास स्थान अजंता टाकीज रोड पर कुछ गुंडों ने सख्त चेतावनी देते हुए ,उनको गोली से उड़ाया जाने की धमकी दी गई | इस क्षेत्र में बिगड़ती हुई कानून व्यवस्ता से कई लोग परेशान हैं साथ ही निकट ही दोबट्टी थाना है। जिसमे थाना प्रभारी का मकान भी आगे की और है। फिर भी अभी तक एफआईआर दर्ज ना की गई । साथ ही असामाजिक तत्व के हौसले इसने बुलंद है। की उनको पुलिस का कोई डर नहीं है।पीछले 2 दिन पहले भी इसी क्षेत्र में चोरिया हुई जिसमे अभी तक पुलिस की कोई करवाही नहीं हो पाई है।पुलिस के सुस्त स्वभाव से
मेरे निवास स्थान अजंता टाकीज के पास कुछ गुंडे आए और उन्होंने कहा में रमेश चोरड़िया का आदमी हु ।और मुझे गली गलोच कर जान से गोली मारने की धमकी दि।जिसकी शिकायत पुलिस अधीक्षक श्री सिद्धार्थ बहुगुण जी को की गई । साथ ही पुलिस थाना दो बत्ती पर भी लिखित शिकायत की किंतु कोई करवाही नहीं होने पर शिकायत को पुलिस उपमहानिरीक्षक के समक्ष शिकायत दी गई है,,
विनोद भट्ट्र द्वारा जानकारी दी गई की रमेश चौरडिया,एक भू माफिया है जिसने कई ग्रामीणों की जमीन को अवैध रूप से अधिग्रहण की है। मुझे चोरडीया द्वारा लगातार परेशान किया जा रहा है ।जो कि विवाद प्रापर्टी का होकर यह विवाद न्यायालय में भी चल रहा है लेकिन कुछ दिनों से रमेश चौरडीया अपने दबंगई असामाजिक तत्व के द्वारा और मंत्रालय तक फेकफाक होने का दावा करते हुए सारे कानून के नियमो की धज्जियां उड़ाते हुए नजर आ रहे हैं।,,