जितेन्द्र वर्मा /मामला थाना आद्योगिक क्षेत्र का है जिसमे दिनांक 21.03.23 को रात्रि करीब 08.30 बजे राजभोग रेस्टोरेंट के पास कस्तुरबा नगर रतलाम में फरियादी नितिन पिता अशोक कुमार आर्य उम्र 32 निवासी बी-126 सनसिटी कालोनी रतलाम की कार क्रमांक एमपी 04 सीपी 6277 का कांच तोड़कर कार में रखा लेपटाप बेग चोरी कर ले गया था । जिस पर से थाना औ.क्षेत्र रतलाम पर अपराध क्रमांक 160/23 धारा 379 भादवि का पंजीबद्ध कर विवेचना मे लिया गया ।
सीसीटीवी फुटेज एवं मुखबिर सूचना के आधार पर संदेही आरोपी कैलाश पिता प्रताप डामोर उम्र 30 साल निवासी बंजली को हिरासत में लेकर पूछताछ किया जिसने घटना स्वीकार करते हुए बताया कि दिनांक- 21.03.23 की रात को राजभोग रेस्टोरेन्ट के पास कस्तूरबा नगर रतलाम से रोड़ किनारे एक सफेद रंग की स्वीफ्ट कार से आरोपी कैलाश डामोर द्वारा फरियादी की कार का कांच तोड़कर कार के अंदर रखा लेपटाप बेग रूपयों से भरा समझकर चुरा लिया था तथा अपने घर पर ले जाकर छुपा दिया था । । आरोपी कैलाश पिता प्रताप डामोर नि. ग्राम बंजली से एक ब्राउन कलर का लेपटाप बेग जिसमें सेमसंग गेलेक्सी बुक टु प्रो लेपटॉप और उसका चार्जर व स्मार्ट वाच का चार्जर व कंपनी की डायरी जप्त कर गिरफ्तार कर जे.आर. हेतु न्यायालय पेश किया गया ।
★आरोपी का पूर्ण ब्योराः- 01. कैलाश पिता प्रताप डामोर उम्र 30 साल निवासी हनुमान मंदिर के पास ग्राम बंजली
★जप्त सामग्री का विवरणः- 1. एक ब्राउन कलर का लेपटाप बेग सेमसंग गेलेक्सी बुक टु प्रो लेपटॉप और उसका चार्जर व स्मार्ट वाच का चार्जर व कंपनी की डायरी *कुल क़ीमती करीबन- 80,000/- रूपये
★आरोपी के पूर्व आपराधिक रिकार्ड का विवरणः-
क्रमांक
अपराध क्रमांक
धारा
1.
529/19
323,294,506 भादवि
2.
642/21
323,294,506,34 भादवि
3.
109/19
294,323,506,34 भादवि
★सराहनीय भूमिकाः-1. निरी. राजेन्द्र वर्मा 2. प्र.आर. 01 सुरेश चौहान 3. प्र.आर. 104 नौशाद खान 4.प्र.आर. 148 मानसिंह चौहान 5. आर. 1081 संजय चौहान 6. आर. 626 जसवंत 7. आर. 788 दिपकसिंह 8. आर. 828 संदीप शर्मा 9.आर 324 हिम्मतसिंह 10.आर. सायबर सेल हिम्मतसिंह की सराहनीय भूमिका रही है।