जितेंद्र वर्मा भोपाल /बैठक में सीएस, एसीएस और डीजीपी होंगे शामिल।
कल मंत्रालय में होगी डीपीसी के लिए बैठक।
सूत्रों के मुताबिक एसडब्ल्यू नकवी को मिल सकता है प्रमोशन।
बैठक में एडीजी एसडब्ल्यू नकवी बनाएं जा सकते है स्पेशल डीजी।
स्पेशल डीजी के लिए 5 एडीजी के नामों के पैनल पर होगी चर्चा, लेकिन सिर्फ एक पद होगा जुलाई में खाली।
इस डीपीसी में वीके माहेश्वरी, अशोक अवस्थी, अनुराधा शंकर, विजय कटारिया, और बीबी शर्मा के नामों का पैनल तैयार किया गया है।
इस पैनल में सबसे सीनियर अफसर एसडब्ल्यू नकवी है। इसलिए उन्हें प्रमोट किया जाएगा। जैसे जैसे स्पेशल डीजी रिटायर होंगे, तो बाकी लोगों को प्रमोट किया जाएगा।
सूत्रों के मुताबिक कुछ लोगों के सीआर में कमी होने के चलते उन्हें प्रमोशन से साइड कर दिया गया।
एडीजी सुशोभन बैनर्जी को डीपीसी से बाहर कर दिया गया है।
एसडब्ल्यू नकवी से सीनियर एडीजी सुषमा सिंह है, ऐसे में उनके पास प्रमोशन के लिए समय है।
जुलाई 2023 में स्पेशल डीजी पवन जैन और मुकेश जैन दोनों अफसर ही रिटायर हो जाने जा रहे है।
इनके रिटायर होने के बाद दो स्पेशल डीजी के पद होंगे खाली। ऐसे में एक और अन्य अधिकारी को स्पेशल डीजी बनाया जा सकता है।