*- रतलाम डीआईजी मनोज कुमार सिंह ने भी बनाये रखी नजर।*
जितेंद्र वर्मा / नीमच। हनुमान जन्मोत्सव को लेकर आईपीएस अमित तोलानी ने जिले में बेहतर कानून व्यवस्था बनाये रखी।
नीमच में एसपी का चार्ज लेने के बाद से ही अमित तोलानी सक्रियता से नजर आये। जिले में हनुमान जयंती का चल समारोह सौहार्द पूर्वक निकले इसको लेकर बेहतर कमान संभाले रखी। तो वहीं दूसरी ओर रतलाम रेंज के डीआईजी मनोज कुमार सिंह भी रतलाम रहकर जिले में नजर बनाए हुए थे। बीते दिनों जावद-नीमच आकर अधिकारियों से त्योहारों को लेकर जानकारी भी ली और दिशा निर्देश भी दिये।
आज जिले में जो कानून व्यवस्था देखने को मिली वह तारीफे काबिल है। जिस तरह से आईपीएस अमित तोलानी दिन-रात एक कर खुद मैदान में उतर कर एक-एक गली मोहल्ले की खाक छान रहे थे। उससे यह तो स्पष्ट हो गया था कानून व्यवस्था बनाए रखने में कोई कोर कसर नहीं छोड़ी जाएगी।
बहरहाल जिले में हनुमान जन्मउत्सव बड़ी धूमधाम ओर हर्षोल्लास के साथ मनाया गया।