आरोपीयों के विरुद्द राष्ट्रीय सुरक्षा अधिनियम के अन्तर्गत कार्यवाही
रिर्पोटर जितेंद्र वर्मा रतलाम /
सैलाना पुलिस द्वारा अवैध वसुली करने वाले आरोपियों को गिरफ्तार करने मे मिली बड़ी सफलता। पिछले दिनों से कई शिकायत मिल रही थी जिसमें पुलिस अधीक्षक ने मामले को गंभीरता में रहकर फरार हुए तीनों आरोपियों को दिनांक-11.5.2023 को थाने में प्राप्त हुई शिकायत में बद्रीलाल पिता कन्हैयालाल पाटीदार निवासी बोदिना ने रिपोर्ट किया कि आरोपी दिनेश उर्फ गजनी पिता बापूलाल गुर्जर निवासी सकरावदा का अवैध वसुली के लिये पैसे मांग करना व नही देने पर जान से मारने की धमकी देने कि रिपोर्ट करने पर अप.क्र.120/2023 धारा 384,386,387,506,507 भादवि का दर्ज कर जांच में लिया तथा दिनांक 13.5.23 को फरियादी राजेन्द्र कुमार पिता मांगीलाल चंडालिया द्वारा डरा धमकाकर अवैध पैसो की मांग करने की रिपोर्ट करने पर आरोपी दिनेश उर्फ गजनी पिता बापूलाल गुर्जर निवासी ग्राम सकरावदा व उसके साथियो के विरुद्द अप.क्रं.122/2023 धारा 384,386,387,507,506,34 भादवि का कायम कर विवेचना मे लिया गया।
जांच के दौरान आरोपी दिनेश उर्फ गजनी पिता बापूलाल गुर्जर निवासी सकरावदा व आरोपी लखन पिता रमेश धबाई निवासी किर्तिविहार कालोनी सैलाना के विरुद्द राष्ट्रीय सुरक्षा अधिनियम की कार्यवाही करते हुए माननीय जिला दण्डाधिकारी महोदय से वारंट प्राप्त करते हुए उक्त दोनो आरोपियो को निरुद्द मे लिया जाकर भेरुगढ जैल उज्जैन मे दाखिल किया गया ।
राष्ट्रीय सुरक्षा अधिनियम मे भेरुगढ भेजे गये आरोपी
1-दिनेश उर्फ गजनी पिता बापूलाल गुर्जर उम्र- 26 साल निवासी सकरावदा थाना सैलाना
2- आरोपी लखन पिता रमेश धबाई उम्र 32 साल निवासी किर्तिविहार कालोनी सैलाना
अपराध मे गिरफ्तार आरोपी
1-विशाल पिता मोहनलाल त्रिवेदी उम्र 30 साल निवासी महालक्ष्मी गली सैलाना