जितेंद्र वर्मा / रतलाम जिला कलेक्ट्रेट में मऊ रोड पर पट्टे को लेकर महिलाओं ने किया चक्का जाम के साथ विधायक काश्यप के नाम से मुर्दाबाद के नारे लगाते हुए किया विरोध प्रदर्शन ट्राफिक पूरी तरह लगभग आधे घंटे तक बंद रहा जिसमें कई वाहन चालक के साथ बस में बैठे यात्री भीषण गर्मी में परेशान होते हुए नजर आए ।
वाहन चालक के अनुरोध करने पर भी समझाई दी फिर भी वाहन चालक के साथ महिलाएं ने किया विवाद,पट्टे को लेकर महिलाओं ने विरोध प्रदर्शन करते हुए सड़क मार्ग पर चक्का जाम कर सड़क मार्ग बंद किया गया, मौके पर पहुंच कर शहर SDM संजीव केशव पांडे ने मामले पर गंभीरता दिखाते हुए,।
मामले को शांत कर आश्वासन देकर सड़क मार्ग को खुलवाया
साथ ही महिलाओ की समस्या सुनकर आवेदन लेकर समझाइश की गई की दुबारा इस सड़क मार्ग को कभी बंद मत करना,
जिसमें कई महिलाओं और पुरुष ने एसडीएम के साथ भी की थी झूमाझटकी,,
एसडीएम संजीव पांडे के साथ सीएसपी हेमंत चौहान, थाना प्रभारी किशोर पठानवाला भारी पुलिस बल के साथ मौजूद रहे।