देवास में पदस्थ आरक्षक द्वारा बेरछा में युवती और उसके पिता को मारी गोली। पिता की मौत युवती गम्भीर प्यार में दिल तोड़ने पर आरक्षक ने भी ट्रेन से कटकर की आत्महत्या
थाना बेरछा के ग्राम मालीखेड़ी में रात के लगभग 01 बजे देवास पुलिस लाइन में पदस्थ आरक्षक सुभाष मायाराम खराड़ी ने जाकिर शेख उसकी पुत्री शिवानी और पुत्र राज पर देसी कट्टे से फायर किए जिसमे जाकिर को घटनास्थल पर मौत हो गई और शिवानी को गंभीर अवस्था में देवास रेफर किया गया हैं। घटना के बाद आरोपी सुभाष ने ट्रेन के सामने आकर खुद को भी मौत के हवाले कर दिया। मामला प्रेम प्रसंग हैं। आरोपी सुभाष देवास में पदस्थ हेडक्वार्टर डीएसपी का ड्राइवर बताया जा रहा हैं।