पुलिस अधीक्षक द्वारा घटना स्थल का निरीक्षण करते हुऐ की जांच की शुरुआत,,
जितेंद्र वर्मा रतलाम
जिले के रावटी थाना क्षेत्र अंतर्गत एक युवक का शव मिलने की सूचना पर पुलिस अधीक्षक रतलाम
सिद्धार्थ बहुगुणा ने घटना स्थल का निरीक्षण किया तथा एसडीओपी सैलाना श्री इडला मौर्य रावटी थाना प्रभारी को अन्वेषण के संबंध में दिशा निर्देश प्रदान किए। थाना प्रभारी रावटी पतिराम डावरे द्वारा पुलिस अधीक्षक को बताया गया की पुलिस टीम द्वारा घटना स्थल की जांच पड़ताल कर साक्ष्य एकत्रित किए गए है जिनके आधार पर मृतक की पहचान कर अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक राकेश खाखा के मार्गदर्शन में घटना के संबंध आगे जांच की जा रही है। एफएसएल अधिकारी डॉ अतुल मित्तल भी अपनी टीम के साथ घटना स्थल पर पहुंच कर वैज्ञानिक साक्ष्य एकत्रित किए।
प्रारंभिक जांच में यह सामने आया है की मृतक के आसपास शराब और बीयर की बोतलें पड़ी होने से यह आशंका है कि रात में शराब पार्टी के बाद युवक की हत्या की गई। अभी मृतक कि पहचान *सुरेश उर्फ गोलू पिता सोहन उम्र 22 साल निवासी बग्गा सहलोत* के रूप में हुई है। रावटी पुलिस द्वारा अपराध क्रमांक 225/23 धारा 302,201 आईपीसी का पंजीबद्ध किया गया। मौके से मिले भौतिक एवं वैज्ञानिक साक्ष्यों के आधार पर पुलिस मामले की जांच कर रही है।
पुलिस अधीक्षक श्री सिद्धार्थ बहुगुणा द्वारा एसडीओपी सैलाना व थाना प्रभारी रावटी को घटना के सभी पहलुओं पर अन्वेषण कर शीघ्र आरोपियों का पता लगाकर गिरफ्तार करने के संबंध में निर्देश प्रदान किए।