एसपी सिद्धार्थ बहुगुणा ने बताया कि पुलिस ने आरोपियों का पता लगाने के लिए घटनास्थल के आसपास के लोगों से पूछताछ की। वैज्ञानिक तकनीकों का भी सहारा लिया गया। जांच के दौरान पुलिस को दो संदेही विधि विरुद्ध बालकों के बारे में पता चला। पुलिस ने जब इन बालको से मनोवैज्ञानिक तरीके से पूछताछ की तो उन्होंने जुर्म स्वीकार कर लिया। पुलिस के अनुसार घटना वाले दिन मृतक और दोनों बालक एक शादी में मिले थे। इसके बाद यह तीनों शराब पीने के लिए घटनास्थल पर आ गए थे।
सोमवार को पुलिस कंट्रोल रूम पर हुई पत्रकार वार्ता में एसपी सिद्धार्थ बहुगुणा ने पूरे मामले का खुलासा किया। इस दौरान एएसपी राकेश खाखा भी मौजूद रहे।
क्या है पूरा घटनाक्रम देखिए
रविवार सुबह पुलिस को रावटी में एक युवक का शव कुएं के पास होने की सूचना मिली थी। जानकारी मिलने पर एसपी सिद्धार्थ बहुगुणा, एएसपी राकेश खाखा सहित रावटी थाना पुलिस मौके पर पहुंची थी। मृतक की शिनाख्त ग्राम भग्गा सेलोत निवासी सुरेश उर्फ गोलू पिता सोहन 22 वर्ष के रूप में हुई थी। पुलिस के अनुसार पत्थर से मारकर युवक की हत्या की गई थी। एसपी सिद्धार्थ बहुगुणा ने इस मामले के जल्द खुलासे के लिए अधीनस्थ पुलिस अधिकारियों को आवश्यक निर्देश दिए थे।
एसपी श्री बहुगुणा ने बताया कि पूछताछ में जो पता चला उसके अनुसार शराब पीने के दौरान मृतक फोन पर किसी मित्र से बात कर रहा था। इसी दौरान किसी बात को लेकर मृतक और विधि विरुद्ध बालकों के मध्य विवाद हो गया। विवाद बढ़ने पर बालकों ने पत्थर मारकर युवक की हत्या कर दी। दोनों बालकों की निशानदेही पर पुलिस ने घटना में प्रयुक्त मोटरसाइकिल और मृतक का मोबाइल जो वह अपने साथ ले गए थे उन्हें बरामद कर लिया है।