हप्ता वसुली एवं जान से मारने का प्रयास करने वाले आरोपियों का दीनदयाल प्रभारी दीपक मंडलोई ने जुलूस निकालते हुए भेजा जेल,,
जितेंद्र वर्मा रतलाम/
दिनांक 04.06.2023 को दीनदयाल नगर क्षेत्र में हुई एक हफ्ता वसूली और मारपीट की घटना को लेकर प्राथी निलेश कारा द्वारा रिपोर्ट पर नन्नु नायक एवं अशोक नायक द्वारा शराब पिने के लिये जबरदस्ती पैसे की मांग और पैसे नहीं देने पर उसके साथ हुई मारपीट के मामले में थाना प्रभारी ने गंभीरता में रहकर आज दीनदयाल नगर थाना प्रभारी दीपक मंडलोई ने सभी आरोपियों को गिरफ्तार कर उनके घर से पैदल जुलूस निकालते हुए सभी को भेजा जेल , आरोपियों पर आईपीसी की धारा 327 ,323 ,294, 506 पर मुकदमा दर्ज करते हुए अशोक नायक मनोहर नायक एवं उसके साथी का ईश्वर नगर क्षेत्र से लेकर दीनदयाल नगर थाना क्षेत्र तक पैदल जुलूस निकालते हुए गिरफ्तार कर भेजा जेल,,
आरोपी आदतन अपराधी है, और घटना दिनांक से ही फरार हो गये थे जिनकी गिरफ्तारी हेतु पुलिस द्वारा लगातार प्रयास पुलिस किए जा रहे थे जिसमे दिनांक 14.06.2023 को फरियादिया द्वारा उसके भाणेज निलेश कारा के साथ अशोक नायक, मनोहर नायक एवं कालु नायक व अन्य व्यक्तियों द्वारा पुरानी रंजीश को लेकर डंडे से मारपीट की गई । फरियादिया की रिपोर्ट पर थाना दीनदयाल नगर रतलाम में आरोपियों के विरूद्ध अपराध क्रमांक 366/23 धारा 427, 294, 323, 506,34 भादवि पीड़ित के गंभीर रूप से घायल होने तथा आरोपियों द्वारा जान से मारने की नीयत से मारपीट करने से प्रकरण में धारा 307 भादवि का किया गया। मामले को गंभीरता में देखते हुए
थाना प्रभारी दीनदयाल नगर निरी दीपक मण्डलोई, के नेतृत्व में टीम बनाकर शीघ्र आरोपियों की गिरफ्तारी के निर्देश दिये गये।
टीम द्वारा आरोपियों की तलाश हेतु लगातार प्रयास कर आरोपियों के घर लगातर दबिश दी गई । मुखबीर सूचना के आधार पर आरोपी अशोक पिता मांगीलाल नायक, 2 विजय उर्फ नन्नु पिता सुनिल नायक, 3. सुरज उर्फ कालू पिता मोहन नायक, 4. मनोज उर्फ मनोहर पिता मांगीलाल नायक, 5. विनय उर्फ छोटू पिता सुनिल नायक तथा 6. कृष्णा उर्फ अंकिल पिता दिनेश खरे को गिरफ्तार किया गया। आरोपियों से पूछताछ एवं आरोपियों के अपराधिक रिकार्ड के आधार पर आरोपीगणों पर हफ्ता वसुली, मारपीट, अवैध हथियार रखने एवं डराने-धमकाने संबंधी अपराध पंजीबद्ध होना पाये गये।
1. अशोक पिता मांगीलाल नायक उम्र 37 साल निवासी धीरजशाह नगर रतलाम
2- विजय उर्फ नन्नु पिता सुनिल नायक उम्र 19 साल निवासी धीरजशाह नगर रतलाम
3. सुरज उर्फ कालू पिता मोहन नायक उम्र 28 साल निवासी दीनदयालनगर रतलाम
4. मनोज उर्फ मनोहर पिता मांगीलाल नायक उम्र 39 साल निवासी दीनदयालनगर रतलाम 5. विनय उर्फ छोटू पिता सुनिल नायक उम्र 18 साल निवासी धीरजशाह नगर
6. कृष्णा उर्फ अंकिल पिता दिनेश खरे उम्र 19 साल निवासी धीरजशाहनगर रतलाम
उक्त सराहनीय कार्य में निरी दीपक मण्डलोई, उनि शांतिलाल चौहान,
थाना प्रभारी दीपक मंडलोई
सराहनीय भूमिका ;- थाना प्रभारी दीपक मण्डलोई, उनि शांतिलाल चौहान, सउनि दिनेश कुमार मावी, सउनि जामोद, प्र आर 562 जितेन्द्र सिंह गौड़, प्रआर 577 मनोज पांडेय, प्रआर शमशुद्दिन शेख, प्रआर नविन पटेल, प्रआर अंकलेश्वर पाटीदार, प्रआर अशोक मईड़ा, आर.961 रोशन राठौर, आर. 570 आशिष धानक, आर 478 संदिप कुमावत, आर 205 अवधेश परमार, आरक्षक बिल्लर, आर 429 अजित सिंह, आर 702 जितेन्द्र शक्तावत, आर हरिकिशन पंवार, आर नरेन्द्र, आर राणा की सराहनीय भूमिका रही।