आगामी त्योहारों के दृष्टिगट आलोट में निकला फ्लैगमार्च
धर्मेंद्र शर्मा आलोट // जितेंद्र वर्मा रतलाम
पुलिस अधीक्षक रतलाम राहुल कुमार लोढा के निर्देशन में अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक रतलाम राकेश खाखा एवं एसडीओपी आलोट सुश्री शाबेरा अंसारी के मार्गदर्शन में आगामी त्योहारों के दृष्टिगत आज दिनांक 25.09.23 को आलोट अनुभाग के थाना ताल एवं थाना आलोट के संवेदनशील क्षेत्रों में फ्लैग मार्च निकाला गया। आगामी त्योहारों ( अनंत चतुर्दशी, ईद मिलादुन्नबी) को शांति पूर्वक संपन्न करवाने हेतु आलोट अनुभाग के संवेदनशील क्षेत्रों में एसडीओपी आलोट तथा थाना प्रभारियों के नेतृत्व में फ्लैग मार्च निकालकर आम लोगो से शांति पूर्वक त्योहार मनाने की अपील की गई। एसडीओपी आलोट सुश्री शाबेरा अंसारी, थाना प्रभारी आलोट दिनेश कुमार भोजक, थाना प्रभारी ताल कर्णसिंह पाल मय थाना फोर्स के द्वारा अनंत चतुर्दशी, ईद मिलादुन्नबी आदि त्यौहारों को शांतिपूर्वक रूप से निर्विघ्न संपन्न कराने एवं सुरक्षा व कानून व्यवस्था को सुदृढ़ बनाये रखने तथा आम जनमानस में पुलिस के प्रति विश्वास को सुदृढ़ बनाए रखने के उद्देश्य से कस्बा आलोट एवं ताल के प्रमुख चौराहों / बाजारों आदि प्रमुख स्थानों पर आमजन से संवाद स्थापित करते हुये पुलिस बल के बड़े काफिले के साथ सुरक्षा व्यवस्था का जायजा लेते हुए प्रमुख एवं संवेदनशील क्षेत्र का भ्रमण किया गया।