खेलो मध्य प्रदेश यूथ गेम के अंतर्गत संभाग स्तरीय खो खो प्रतियोगीता में रतलाम बालिका टीम विजयी
अगले चरण में राज्य स्तरीय प्रतियोगिता के लिए हुआ चयन,
पुलिस अधीक्षक श्री लोढा एवं जिला खेल अधिकारी रुचि शर्मा ने दी बालिकाओं को बधाई*
// जितेंद्र वर्मा युथगरिमा रतलाम //
खेलो मध्य प्रदेश यूथ गेम के अंतर्गत खो-खो प्रतियोगिता का आयोजन देवास में किया गया जिला खेल अधिकारी रुचि शर्मा ने बताया कि संभागीय खो खो प्रतियोगिता में उज्जैन संभाग के सात जिलों की टीमों ने भाग लिया जिसमें रतलाम बालिका टीम ने फाइनल मैच में शाजापुर टीम को हराकर फाइनल में जीत दर्ज की, तथा राज्य स्तरीय खेलों मध्य प्रदेश युथ खेल मे चयन हुआ है। अगले चरण में जबलपुर में आयोजित राज्य स्तरीय प्रतियोगिता में भाग लेगी। खिलाड़ियों की इस सफलता पर पुलिस अधीक्षक रतलाम राहुल कुमार लोढा द्वारा सभी बालिकाओं को उनकी इस उपलब्धि पर जिले का नाम रोशन करने पर रतलाम पुलिस की तरफ से बधाई दी।
जिला खेल अधिकारी रुचि शर्मा, खेल प्रकोष्ठ के अनुज शर्मा, संजय शर्मा ,ब्लॉक को ऑर्डिनेटर दुर्गा शंकर मोयल, अमित सिंह राजपूत, ममता सिंह, प्रीति चरपोटा, हार्दिक कुरवारा आदि सभी खेल संस्थाओं के अधिकारियो द्वारा भी विजयी टीम की बालिकाओं को बधाई दी।