। जिला अध्यक्ष के पद पर अनिल जाट,
//जितेंद्र वर्मा रतलाम //
आज नामली नगर में उत्तिष्ठ भारत मध्य प्रदेश कार्य समिति की संस्तुति एवं मालवा प्रांत अध्यक्ष कैलाश चंद्र जोशी जी के उपस्थिति में बैठक आयोजित की गई।
बैठक में जिला कार्यकारणी का गठन किया गया। जिसमे रतलाम से जिला अध्यक्ष के पद पर अनिल जाट एवं उत्तिष्ठ भारत महिला परिषद जिला अध्यक्ष के पद पर श्रीमती छाया राणा को नियुक्त किया गया ।
कार्यक्रम में रतलाम ग्रामीण से , सुरेश जाट गुणावद, राजेश जाट नामली, दिनेश चंद्र जाट रघुनाथगड़, भेरूलाल खदेड़ा तितरी, उमेश मालवीय, संतोष बैरागी भरोड़ा, महेश जाट, मुन्नालाल जी जाट, चरण सिंह जाट आदि उपस्थित रहे।।