//जितेंद्र वर्मा //
जिले में हो रही अवैध रुप से रंगदारी कर हफ्ता वसुली करने वालो के विरुद्ध कार्यवाही करने हेतु पुलिस अधीक्षक रतलाम राहुल कुमार लोढा (भा.पु.से.) के निर्देशन मे अति.पुलिस अधीक्षक के मार्गदर्शन मे थाना माणकचौक थाना प्रभारी निरीक्षक प्रिती कटारे के नेतृत्व में टीम गठित की गयी थी । एवं लोगो को रंगदारी करने वालो के विरुद्ध थाने पर सूचना देने हेतू जागरुक किया गया । दिनांक 23.11.23 को फरियादी सोरभ जैन पिता सोहनलाल जैन उम्र 40 साल नि.110 धान मण्डी रतलाम ने रिपोर्ट किया की मै क्रिकेट के सट्टी की आईडी चलाता हूं ।
मुझे रोनक गादीया ने क्रीकेट की सट्टे की आईडी दी थी । जिसके बदले मे रोनक गादीया ने अवैध रुप से 10 लाख रुपये मांगे थे । मेने पैसे देने से मना किया तो उसने मुझे डरा धमका कर पंचेड़ की जमीन के तीन प्लाट अपने नाम पर अनुबंध करा लिया था । ओर बोला की मुजे पैसे नही दे सकता हे, तो वह प्लाट मेरे नाम पर करवा दे । इसी बात को लेकर 20.11.23 की रात्री मे 10/30 बजे गुलाबशाह वाली दरगाह के पास मुझे रोनक गादीया मिला ओर उसने मुझसे बोला की तुने आईडी के रुपये नही दिये हे, अगर तुझे क्रीकेट की आईडी का सट्टा करना हे, तो मुझे रुपये देना पड़ेगे । ओर मुझे मां हबन की गालीया देने लगा तथा थप्पड़ो से मारपीट कर जान से मारने की धमकी दी थी । फरियादी की रिपोर्ट पर से अपराध क्रमांक 626/23 धारा 327,294,323506 भादवि. का अपराध पंजीबद्ध कर विवेचना मे लिया गया । जिसमे आरोपी रोनक पिता बाबुलाल गादीया उम्र 33 साल नि.गली न.03 तेजा नगर रतलाम को गिरफ्तार किया गया । आरोपी का पीआर लिया जाकर आरोपी से फरियादी के अनुबंध पत्र जप्त किये जाना शेंष है ।
*गिरफ्तार आरोपी :-* रोनक पिता बाबुलाल गादीया उम्र 33 साल नि.गली न.03 तेजा नगर रतलाम
*सराहनीय भूमिका–* निरी.प्रिति कटारे थाना प्रभारी थाना माणकचौक रतलाम, सउनि.एस.एस.राठौर ,कार्य.प्रआर 781 नरेन्द्र चावडा, कार्य.प्रआर 416 दिलीपसिह रावत