मामला रतलाम से होकर सगोड़ रोड से है जिसमे विगत कुछ दिनों से अज्ञात असामाजिक तत्वों द्वारा सागोद रोड के मध्य लगे ट्रिगार्ड पर जगह जगह पेंटर से सागोद रोड पर भगवान महावीर मार्ग लिखवा दिया साथ ही सनातन धर्म के मंदिर खेड़ापति हनुमान की दीवार पर भी बिना किसी अनुमति के भगवान महावीर मार्ग लिखवा दिया ,
इससे सनातन युवा मंच ने आपत्ति लेते हुवे अपर कलेक्टर शालिनी श्रीवास्तव को ज्ञापन सौंप के विरोध दर्ज कराया
सनातन युवा मंच के कार्यकर्ताओं द्वारा कई महीनों से इस मार्ग को सनातन धर्म गुरु नित्यानंद जी के नाम पर रखने की मांग कर रहे है
सनातन युवा मंच के कार्यकर्ताओं ने सामाजिक सौहार्द बिगाड़ने के उद्देश्य से जो कृत्य किया गया है वो अवैधानिक है इसलिए उस अज्ञात व्यक्ति पर सख्त कार्यवाही की मांग की है
और चेतावनी दी है की यदि ये नाम नहीं मिटाया गया तो आंदोलन करेंगे,,ज्ञापन में
हेमन्त अजमेरा ,श्रेय सोनी ,राहुल दुबे ,शंभु चौधरी ,जितेंद्र हाड़ा ,कुंदन गवली सहित कई कार्यकर्ता अपर कलेक्टर से मिले और समस्या से अवगत कराते हुवे कार्यवाही की मांग की ,,