। हेमंन्त अजमेरा रतलाम ।
आइकॉनिक अवार्ड काउंसिल दिल्ली ने रतलाम के हेमंन्त अजमेरा और लीना लिम्बाचिया को डाक्टरेट की मानद उपाधि से नवाजा
रतलाम के हेमंन्त अजमेरा जो विगत 20 वर्षों से ब्यूटी इंडस्ट्री में काम कर रहे है उन्होंने देश विदेश की 30 हजार से अधिक महिलाओं को प्रशिक्षण देकर योग्य बनाया ।
उनका साथ रतलाम की ही एक युवती जो हेमंन्त अजमेरा की शिष्या है लीना लिम्बाचिया भी देती रही
इन दोनों की सेवाओं से प्रभावित होकर दिल्ली की संस्था आइकोनिक पीस अवार्ड काउंसिल ने उन्हें सम्मानित करने के लिए चयनित कर दिल्ली बुलाया जहां उन्हें डाक्टरेट की मानद उपाधि देकर सम्मानित किया गया
उनके साथ ही मुम्बई की सुनीता कनोई को भी सम्मानित किया गया ये अवार्ड आइकोनिक पीस अवार्ड काउंसिल की चेयर पर्सन डॉक्टर प्रिया ने अपने हाथों से तीनों को दिया
हेमंन्त अजमेरा ने कहा की निरंतर अच्छे कार्य निस्वार्थ भाव से किये जायें तो ऐसे सम्मान मिलते जाते है लीना लिम्बाचिया ने कहा की हेमंन्त अजमेरा सर से प्रेरणा लेकर उनके साथ काम करने का प्रतिफल मुझे मिला है आज मुझे इतना बड़ा सम्मान मेरे सर की वजह से मिला है,
युथ गरिमा की और से हेमंत अजमेर और उनकी टीम को बहुत-बहुत हार्दिक शुभकामनाएं