। रतलाम पुलिस ने किया अंधे कत्ल का खुलासा
रतलाम दिनांक 06.02.24 को सुचना कर्ता रमेश पिता उकार दामा उम्र 40 साल निवासी जाती भील निवासी ग्रमा हेवडादामाखुर्द की सुचना पर मर्ग क्रमांक 07/24 धारा 174 जा फो का पंजीबद्ध कर जांच मे लिया गया था मर्ग जांच मे चश्मदीद साक्षी बंटी पिता मनजी देवदा उम्र 30 साल निवासी ग्राम मनासा थाना शिवगढ जिला रतलाम एंव सम्पुर्ण मर्ग जांच से आरोपी गण राजु पिता रामंचद चारेल ,मोनु पिता देबु चारेल राय चंद पिता लालु चारेल ,देबु पिता लालु चारेल सर्व निवासी ग्राम उमरजोखा थाना पाटन जिला बासवाडा के विरूद्ध अपराध धारा 341.323.294 .506.190.34.302.201 भादवि का पाया जाने से अपराध पंजीबद्ध कर विवेचना मे लिया गया।
*पुलिस कार्यवाही का विवरण -*
प्रकरण को गंभीरता से लेते हुए श्रीमान पुलिस अधीक्षक महोदय रतलाम श्री राहुल कुमार लोढ़ा के निर्देशन एवं श्रीमान अति. पुलिस अधीक्षक महोदय रतलाम श्री राकेश खाका के मार्गदर्शन में श्रीमान एसडीओपी महोदय सैलाना श्री ईडला मौर्य आरोपीयो की पतारसी हेतु विशेष टीम का गठित की गई तथा रतलाम पुलिस कंट्रोल रुम को सूचना अज्ञात मृतक की पहचान मृतक रमेश चारेल निवासी उमर जोखा के ससुराल ग्राम मनासा से उसकी पत्नि द्वारा की गई चश्मदीद साक्षी बंटी पिता मनजी देवदा उम्र 30 साल निवासी ग्राम मनासा थाना शिवगढ जिला रतलाम द्वारा व सी.सी.फुटेज एंव भोतिक साक्ष्य एकत्रित कर आऱोपीगण राजु पिता रायचंद चारेल , मोनु पिता देबु चारेल,राय चंद पिता लालु चारेल,देबु पिता लालु चारेल सर्व जाती भील सर्व निवासीगण ग्राम उमरजोखा थाना पाटन जिला बासवाडा राजस्थान को पुलिस ने अपनी गिरफ्त मे लिया गया आरोपी राजु पिता रायचंद चारेल , मोनु पिता देबु चारेल,राय चंद पिता लालु चारेल,देबु पिता लालु चारेल सर्व जाती भील सर्व निवासीगण ग्राम उमरजोखा थाना पाटन जिला बासवाडा राजस्थान से मनोवैज्ञानिक तरीके से पुछताछ करने पर आरोपी रायचंद चारेल ने बताया की मेरे काका को आज से दस साल पहले मार दिया था तब से मृतक रमेश चारेल निवासी उमर जोखा का गांव मे नही आ रहा था। दिनांक 5.2.24 को मृतक रमेश चारेल के गांव उमरजोखा मे आने से हम सभी परिवार मे आक्रोश उत्पन्न हो गया था । मृतक रमेश चारेल से बदला लेने के उद्देश्य से हम सभी ने मिलकर रमेश चारेल कि हत्या कर रमेश चारेल निवासी उमरजोखा की लाश को हाथ पैर बांध कर मो.सा. पर बिठाकर बाजना थाना क्षेत्र अंतर्गत माडलिया घाट के जंगल मे फेक दिया था
*गिरफ्तार आरोपिगण-*
01 राजु पिता रायचंद चारेल ,
02 मोनु पिता देबु चारेल
03 राय चंद पिता लालु चारेल ,
04 देबु पिता लालु चारेल सर्व जाती भील सर्व निवासीगण ग्राम उमरजोखा थाना पाटन जिला बासवाडा राजस्थान
*सराहनीय भूमिका–*
उपरोक्त घटना की पतारसी एवं आरोपी की गिरफ्तारी में निरीक्षक मोहन सिंह मौर्य थाना प्रभारी बाजना,उनि प्रमोद राठौर ,सउनि कालु सिंह जामोद,सउनि योगेश निनामा, कार्यवाहक प्र.आर.240 प्रवीण अवास्या आर.1032 प्रशात,आर.1136 किशन मचार,आर.1179 सुरेश मईडा,आर.1166 शंकर राव शिन्दे, आर.707 नरवर मईडा,आर.954 प्रेमसिंह,महिला आर.संगीता गामड की महत्वपूर्ण भूमिका रही, टीम को श्रीमान पुलिस अधीक्षक महोदय द्वारा पुरूष्कृत करने की घोषणा की गई ।