सीधे मुख्य सामग्री पर जाएं

रतलाम पुलिस ने किया अंधे कत्ल का खुलासा

थाना बाजना जिला रतलाम पुलिस ने 24 घंटे के भीतर किया अंधे कत्ल का खुलासा
।  रतलाम पुलिस ने किया अंधे कत्ल का खुलासा
रतलाम दिनांक 06.02.24 को सुचना कर्ता रमेश पिता उकार दामा उम्र 40 साल निवासी जाती भील निवासी ग्रमा हेवडादामाखुर्द की सुचना पर मर्ग क्रमांक 07/24 धारा 174 जा फो का पंजीबद्ध कर जांच मे लिया गया था मर्ग जांच मे चश्मदीद साक्षी बंटी पिता मनजी देवदा उम्र 30 साल निवासी ग्राम मनासा थाना शिवगढ जिला रतलाम एंव सम्पुर्ण मर्ग जांच से आरोपी गण राजु पिता रामंचद चारेल ,मोनु पिता देबु चारेल राय चंद पिता लालु चारेल ,देबु पिता लालु चारेल सर्व निवासी ग्राम उमरजोखा थाना पाटन जिला बासवाडा के विरूद्ध अपराध धारा 341.323.294 .506.190.34.302.201 भादवि का पाया जाने से अपराध पंजीबद्ध कर विवेचना मे लिया गया।

       *पुलिस कार्यवाही का विवरण -* 
प्रकरण को गंभीरता से लेते हुए श्रीमान पुलिस अधीक्षक महोदय रतलाम श्री राहुल कुमार लोढ़ा के निर्देशन एवं श्रीमान अति. पुलिस अधीक्षक महोदय रतलाम श्री राकेश खाका के मार्गदर्शन में श्रीमान एसडीओपी महोदय सैलाना श्री ईडला मौर्य आरोपीयो की पतारसी हेतु विशेष टीम का गठित की गई तथा रतलाम पुलिस कंट्रोल रुम को सूचना अज्ञात मृतक की पहचान मृतक रमेश चारेल निवासी उमर जोखा के ससुराल ग्राम मनासा से उसकी पत्नि द्वारा की गई चश्मदीद साक्षी बंटी पिता मनजी देवदा उम्र 30 साल निवासी ग्राम मनासा थाना शिवगढ जिला रतलाम द्वारा व सी.सी.फुटेज एंव भोतिक साक्ष्य एकत्रित कर आऱोपीगण राजु पिता रायचंद चारेल , मोनु पिता देबु चारेल,राय चंद पिता लालु चारेल,देबु पिता लालु चारेल सर्व जाती भील सर्व निवासीगण ग्राम उमरजोखा थाना पाटन जिला बासवाडा राजस्थान को पुलिस ने अपनी गिरफ्त मे लिया गया आरोपी राजु पिता रायचंद चारेल , मोनु पिता देबु चारेल,राय चंद पिता लालु चारेल,देबु पिता लालु चारेल सर्व जाती भील सर्व निवासीगण ग्राम उमरजोखा थाना पाटन जिला बासवाडा राजस्थान से मनोवैज्ञानिक तरीके से पुछताछ करने पर आरोपी रायचंद चारेल ने बताया की मेरे काका को आज से दस साल पहले मार दिया था तब से मृतक रमेश चारेल निवासी उमर जोखा का गांव मे नही आ रहा था। दिनांक 5.2.24 को मृतक रमेश चारेल के गांव उमरजोखा मे आने से हम सभी परिवार मे आक्रोश उत्पन्न हो गया था । मृतक रमेश चारेल से बदला लेने के उद्देश्य से हम सभी ने मिलकर रमेश चारेल कि हत्या कर रमेश चारेल निवासी उमरजोखा की लाश को हाथ पैर बांध कर मो.सा. पर बिठाकर बाजना थाना क्षेत्र अंतर्गत माडलिया घाट के जंगल मे फेक दिया था 

*गिरफ्तार आरोपिगण-*
01 राजु पिता रायचंद चारेल ,
02 मोनु पिता देबु चारेल 
03 राय चंद पिता लालु चारेल ,
04 देबु पिता लालु चारेल सर्व जाती भील सर्व निवासीगण ग्राम उमरजोखा थाना पाटन जिला बासवाडा राजस्थान

*सराहनीय भूमिका–*
 उपरोक्त घटना की पतारसी एवं आरोपी की गिरफ्तारी में निरीक्षक मोहन सिंह मौर्य थाना प्रभारी बाजना,उनि प्रमोद राठौर ,सउनि कालु सिंह जामोद,सउनि योगेश निनामा, कार्यवाहक प्र.आर.240 प्रवीण अवास्या आर.1032 प्रशात,आर.1136 किशन मचार,आर.1179 सुरेश मईडा,आर.1166 शंकर राव शिन्दे, आर.707 नरवर मईडा,आर.954 प्रेमसिंह,महिला आर.संगीता गामड की महत्वपूर्ण भूमिका रही, टीम को श्रीमान पुलिस अधीक्षक महोदय द्वारा पुरूष्कृत करने की घोषणा की गई ।

टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

रतलाम मंडल के विद्युत पॉवर और कोचिंग स्टाफ को विगत वर्ष के रेल मदद में 85 % कमी किये जाने हेतु सराहना स्वरूप योग्यता के प्रमाण पत्र वितरित किए।

रतलाम मंडल के विद्युत पॉवर और कोचिंग स्टाफ को विगत वर्ष के रेल मदद में 85 % कमी किये जाने हेतु सराहना स्वरूप योग्यता के प्रमाण पत्र वितरित किए। लेफ्टिनेंट श्री धर्मेंद्र प्रजापति ने यात्री और कर्मचारी सुविधाओं की सराहना के रूप में रतलाम मंडल के विद्युत पॉवर और कोचिंग स्टाफ के बीच योग्यता के प्रमाण पत्र वितरित किए। चालू वर्ष के दौरान पीक सीजन में अप्रैल से जुलाई तक रेल मदद पर शिकायतों में पिछले वर्ष अप्रैल से जुलाई की तुलना में 85% की भारी कमी आई है, बेहतर निगरानी और अच्छे रखरखाव अभ्यास से रेलवे बोर्ड के यार्ड स्टिक की लगभग 50% कमी के बावजूद शिकायतों में कमी आई एवं विगत प्राकृतिक आपदा, आंधी तूफ़ान से वृक्ष एवं विद्धुत पोल आदि  रेलवे कालोनी में धराशाही हो गए थे  जिससे विध्तुत व्यवस्था अवरुद्ध हो गई थी जिस पर युद्ध स्तर पर पॉवर स्टाफ द्वारा बिजली व्यवस्था को सुचारू रूप से व्यवस्थित किया  इस अवसर पर ADEE (P) रतलाम श्री मुकेश प्रसाद, ADEE (P)  इंदौर श्री जगदीश चंद्र एवं  श्री नरेंद्र सिंह सोलंकी  एवं सभी पर्यवेक्षकों के साथ योग्यता प्रमाण पत्र धारक उप...

वेरे मजदूर संघ द्वारा स्थानांतरण पर विदाई एवं सम्मान समारोह आयोजित*

 * वेरे मजदूर संघ द्वारा स्थानांतरण पर विदाई एवं सम्मान समारोह आयोजित* रतलाम मध्य प्रदेश आज दिनांक 26 जुलाई,शनिवार को वेस्टर्न रेलवे मजदूर संघ द्वारा रतलाम रेल मण्डल की वरिष्ठ मंडल कार्मिक अधिकारी श्रीमती अरिमा भटनागर एवं वरिष्ठ मण्डल वित्त प्रबंधक श्री अंकित सोमानी का उत्तर रेल्वे स्थानांतरण एवं रतलाम रेल मण्डल मे की गई उल्लेखनीय कर्मचारी हितेषी रेल सेवाओं के लिए विदाई सह सम्मान समारोह आयोजित किया गया l कार्यक्रम के मुख्य अतिथि के रूप मे आमंत्रित नवागत अपर मंडल रेल प्रबंधक श्री अक्षय कुमार का स्वागत भी किया गया । प्रारम्भ मे वे.रे मज़दूर संघ के सहायक महामंत्री एवं मंडल मंत्री अभिलाष नागर एवं मंडल अध्यक्ष प्रताप गिरी द्वारा अतिथियों का स्वागत किया गया। मण्डल मन्त्री नागर ने अपने उद्बोधन मे दोनों अधिकारियो द्वारा रतलाम मण्डल मे उनके द्वारा किये गए उल्लेखनीय कार्यों हेतु सराहना करते हुए उज्ज्वल भविष्य की कामना की l  मण्डल प्रवक्ता गौरव दुबे ने बताया की कार्मिक अधिकारी के रूप मे श्रीमती भटनागर द्वारा अपने कार्यकाल में कर्मचारी हितों  एवं प्रसासनिक हित में खूब कार्य किए गए ...

अवैध शराब जप्त,,पुलिस चौकी ढोढर थाना रिंगनौद द्वारा आरोपी विरेन्द्र चौहान के मकान के सामने बरामदे से 11 पेटी अवैध शराब जप्त

पुलिस चौकी ढोढर थाना रिंगनौद द्वारा आरोपी विरेन्द्र चौहान के मकान के सामने बरामदे से 11 पेटी अवैध शराब जप्त पुलिस अधीक्षक रतलाम श्री अमित कुमार व्दारा अवैध शराब एवं अवैध मादक पदार्थ की तस्करी के विरुद्ध कार्यवाही कर अंकुश लगाने हेतु सभी थाना चौकी प्रभारियों को निर्देशित किया गया है। चौकी ढोढर थाना रिंगनोद से निरीक्षक आनंद सिंह आजाद के नेतृत्व में टीम गठित की गयी थी। *घटनाक्रम का विवरण:-* दिनांक 30.07.2025 को मुखबीर की सूचना पर पुलिस चौकी ढोढर द्वारा मुखबिर सूचना के आधार पर वीरेंद्र चौहान पिता नागु बांछडा निवासी बांछडा डेरा ढोढर थाना रिंगनोद जिला रतलाम के मकान के सामने बरामदे की विधिवत तलाशी ली गई। तलाशी के दौरान उक्त बरामदे में अवैध शराब पाई गई। आरोपी वीरेंद्र चौहान मौके से फरार होना पाया जो फरार आरोपी विरेन्द्र बाछडा के विरूद्ध थाना रिंगनोद के अपराध क्रमाक 303/2025 बारा 34(2) आबकारी अधिनियम के तहत अपराध पंजीबद्ध कर विवेचना मे लिया गया। तथा 11 पेटी अवैध शराब जप्त की गई। फरार आरोपी विरेन्द्र बाछडा की तलाश जारी है। *जप्त मशरूका–* 08 पेटी देशी प्लेन शराब प्रत्येक पेटी मे 180 ...