थाना माणकचौक अंतर्गत चांदनी चौक क्षेत्र में हम्माली करने वाले युवकों रामलाल नायक निवासी ईश्वर नगर एवम भगवान सिंह निवासी सागोद को रोड पर इंद्रमल समरतमल जी चौरडिया की दुकान के सामने एक लावारिस हालत में बैग पड़ा मिला था जिस पर दोनो युवकों ने ईमानदारी का परिचय देते हुए पास के दुकानदारों की मदद से पुलिस को सूचना दी गई।
दोनो युवकों द्वारा ईमानदारी का परिचय देते हुए सभी के लिए मिशाल पेश की। जिसके लिए पुलिस अधीक्षक रतलाम श्री राहुल कुमार लोढा द्वारा दोनो युवकों की प्रसंशा करते हुए श्री रामलाल नायक एवम श्री भगवान सिंह को शाल, श्री फल एवं प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया गया।
इस दौरान नगर पुलिस अधीक्षक रतलाम श्री अभिनव बारंगे, थाना प्रभारी माणक चौक श्री सुरेन्द्र गडरिया, प्र आर योगेंद्र जादौन, आदि उपस्थित रहे।