*👉विजयादशमी के अवसर पर पुलिस लाइन रतलाम में शस्त्र पूजा का आयोजन सम्पन्न*
*👉समारोह में सम्मानीय जनप्रतिनिधियों सहित प्रशासनिक अधिकारियों ने भाग लिया।*
आज विजयादशमी के पावन अवसर पर रतलाम पुलिस लाइन में शस्त्र पूजन के अवसर पर आमंत्रित सम्मानीय जनप्रतिनिधियों मे मंत्री महोदय श्री चैतन्य काश्यप, कलेक्टर रतलाम श्री राजेश बाथम, पुलिस अधीक्षक रतलाम श्री अमित कुमार, विधायक श्री मथुरालाल डामर, भाजपा जिला अध्यक्ष श्री प्रदीप उपाध्याय, महापौर श्री प्रहलाद पटेल, भाजयुमो जिला अध्यक्ष श्री विप्लव जैन, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक रतलाम श्री राकेश खाखा, जिला पंचायत सीईओ श्री श्रृंगार श्रीवास्तव, एडीएम रतलाम श्री आर एस मंडलोई, एडीएम श्री मति शालिनी श्रीवास्तव एसडीएम श्री अनिल भाना, तहसीलदार श्री ऋषभ ठाकुर, फॉरेंसिक ऑफिसर श्री अतुल मित्तल, नगर पुलिस अधीक्षक श्री अभिनव बारंगे, एसडीओपी श्री अभिलाष भलावी, डीएसपी यातायात श्री अनिल राय, डीएसपी अजाक श्री अजय सारवान, रक्षित निरीक्षक श्री मोहन भर्रावत, सूबेदार श्री मति मोनिका ठाकुर, सूबेदार श्री कैलाश बघेल एवं अन्य पुलिस अधिकारी कर्मचारी ने पूजन मे भाग लिया । इसी प्रकार जिले मे समस्त थाना चौकी मे आज विजयादशमी के अवसर पर शस्त्र वाहनों का पूजन किया गया ।
कार्यक्रम में पूजन का विशेष महत्व रहा, पुलिस गार्ड द्वारा हर्ष फायर किया गया। सम्मानीय जनप्रतिनिधियों एवं पुलिस, प्रशासनिक अधिकारीयो-कर्मचारीयो ने शस्त्र पूजन एवं मां दुर्गा की आरती के पश्चात प्रसाद ग्रहण किया। इस अवसर पर उपस्थित सभी ने एक-दूसरे को विजयादशमी की शुभकामनाएं दीं और समाज में शांति और सद्भावना की कामना की ।