सीधे मुख्य सामग्री पर जाएं

संदेश

दिसंबर, 2024 की पोस्ट दिखाई जा रही हैं

अमृत सागर गार्डन पर बढ़ रहे वाहन दुर्घटना नियंत्रण के लिए गति अवरोधक ( स्पीड ब्रेकर) लगाने के लिए मुकेश गांधी समाज सेवक ने की मांग,,,

अमृत सागर गार्डन पर बढ़ रहे वाहन दुर्घटना नियंत्रण के लिए गति अवरोधक ( स्पीड ब्रेकर) लगाने के लिए मुकेश गांधी समाज सेवक ने की मांग,,, अमृत सागर में बढ़ रही वाहन दुर्घटना को नियंत्रण करने के लिए क्षेत्र के जागरूक समाज सेवक मुकेश गांधी दे दी जानकारी  अनुसार  अमृत सागर तालाब के पास में गार्डन अभी कुछ दिनों पहले चालू हुआ है, जिसमें गाड़ियों के बढ़ते ट्रैफिक की समस्या बढ़ रहीं हैं और  कई वाहन तेज रफ्तार से आवा गमन हो रहा हैं, गार्डन के समीप  चौराह होने से और बाहरी वाहन का आना जाना रहता हे,ये मार्ग ४ लेन से जुड़ा हुआ है बाहरी वाहन की तेज गति होने से दुर्घटनाएं बढ़ रहीं है कई वाहन पहले भी आपस में भिड़ चुके है,  पास में सरस्वती शिशु मंदिर बच्चों का स्कूल भी हे जो कि अमृत सागर रोड से रहवासियों क्षेत्र की और जाता हे, इस व्यवस्था मार्ग पर कोई भी बड़ी दुर्घटना गठित हो सकती हैं, राहगीरों के बारे में ध्यान रखते हुए तुरंत गति अवरोधक (स्पीड ब्रेकर)लगाया जाने की मांग की ताकि दुर्घटना को रोक जा सके,,

//थाना माणकचौक अंतर्गत मालीकुआं क्षेत्र में चाकूबाजी घटना में शामिल एक और बदमाश हितेश उर्फ भय्यु को किया गिरफ्तार//*

* //थाना माणकचौक अंतर्गत मालीकुआं क्षेत्र में चाकूबाजी घटना में शामिल एक और बदमाश हितेश उर्फ भय्यु को किया गिरफ्तार//* *घटना का संक्षिप्त विवरण –* दिनांक 16.12.24 को शाम 07 बजे मालीकुआ क्षेत्र मे भोला उर्फ मोनू पाटीदार अपने साथियों के साथ मोबाईल चलाते हुए बीच सड़क पर कार चला रहा था। जिसे साईड मे चलाने की बात को लेकर विवाद करते हुए आरोपीगणो भोला पाटीदार एवं उसके साथीयो भय्यू उर्फ हितेश, पवन उर्फ काला, तथा अन्य द्वारा फरियादी एवं उसके साथीयो के साथ चाकू से प्राणघातक हमला कर गंभीर चोट पहूंचाई गयी थी। फरियादी की रिपोर्ट पर थाना माणकचौक पर अपराध.क्र.674/24 धारा 296,115(2),118(1),109(1),351(2),3(5) BNS का पंजीबद्ध कर विवेचना मे लिया गया था ।  *पुलिस कार्यवाही का विवरण–* घटना की गंभीरता के दृष्टिगत पुलिस अधीक्षक रतलाम श्री अमित कुमार द्वारा चाकूबाजी करने वाले आरोपियों पर कड़ी वैधानिक कारवाई करने के निर्देश प्रदान किए गए। अति.पुलिस अधीक्षक रतलाम श्री राकेश खाखा व नगर पुलिस अधीक्षक रतलाम श्री सत्येन्द्र घनघोरीया के मार्गदर्शन मे थाना माणकचौक रतलाम के थाना प्रभारी...

सोना व्यापारी का सोना लेकर फऱार आऱोपी को थाना माणकचौक पुलिस ने पकड़ा**👉77 ग्राम 320 मिलीग्राम सोना (कीमती लगभग 5 लाख 77 हजार रुपए) बरामद*

*👉सोना व्यापारी का सोना लेकर फऱार आऱोपी को थाना माणकचौक पुलिस ने पकड़ा* *👉77 ग्राम 320 मिलीग्राम सोना (कीमती लगभग 5 लाख 77 हजार रुपए) बरामद* * दिनांक 13.12.24 फऱीयादी गणेश सोनी पिता गिरीराज सोनी निवासी भगतपुरी रतलाम ने थाना आकर रिपोर्ट किया की मेरी दुकान सोने के जवेर बनाने वाला कारीगर कृष्णकांत पिता प्रेमकुमार धनगर निवासी ग्राम रेपुरा जिला फिरोजाबाद उतरप्रदेश का दिनांक 16.11.24 को मेरे द्वारा रंजन कर की दुकान पर देने हेतु दी गयी एक सोने की चेन रोल लेकर भाग गया है । फऱीयादी की रिपोर्ट पर थाना माणक चौक रतलाम के अपराध क्रमांक 669/24 धारा 316 (2)भा.न्या.सं. का पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया। पुलिस कार्यवाही का विवरण– घटना की गंभीरता के दृष्टिगत पुलिस अधीक्षक रतलाम श्री अमित कुमार द्वारा फऱार आऱोपी की गिरफ्तारी व सोना बारामद करने के लिये टीम गठित की गई। मुखबिर सूचना एवं तकनीकी साक्ष्यों के आधार पर आरोपी कृष्णकांत उर्फ शशीकांत पिता प्रेम कुमार जाती धनगर निवासी ग्राम रेपुरा तह. व जिला फिरोजाबाद उतरप्रदेश को सायबर सेल की मदद ग्राम रेपुरा पकडा गया। जिसे पुछताछ हेतु थाने ...