अमृत सागर गार्डन पर बढ़ रहे वाहन दुर्घटना नियंत्रण के लिए गति अवरोधक ( स्पीड ब्रेकर) लगाने के लिए मुकेश गांधी समाज सेवक ने की मांग,,,
अमृत सागर में बढ़ रही वाहन दुर्घटना को नियंत्रण करने के लिए क्षेत्र के जागरूक समाज सेवक मुकेश गांधी दे दी जानकारी अनुसार अमृत सागर तालाब के पास में गार्डन अभी कुछ दिनों पहले चालू हुआ है,जिसमें गाड़ियों के बढ़ते ट्रैफिक की समस्या बढ़ रहीं हैं और कई वाहन तेज रफ्तार से आवा गमन हो रहा हैं, गार्डन के समीप चौराह होने से और बाहरी वाहन का आना जाना रहता हे,ये मार्ग ४ लेन से जुड़ा हुआ है बाहरी वाहन की तेज गति होने से दुर्घटनाएं बढ़ रहीं है कई वाहन पहले भी आपस में भिड़ चुके है, पास में सरस्वती शिशु मंदिर बच्चों का स्कूल भी हे जो कि अमृत सागर रोड से रहवासियों क्षेत्र की और जाता हे, इस व्यवस्था मार्ग पर कोई भी बड़ी दुर्घटना गठित हो सकती हैं, राहगीरों के बारे में ध्यान रखते हुए तुरंत गति अवरोधक (स्पीड ब्रेकर)लगाया जाने की मांग की ताकि दुर्घटना को रोक जा सके,,