समाज के कमजोर वर्गों के प्रति संवेदनशीलता विषय पर पुलिस अधिकारियों के लिए एक दिवसीय सेमिनार का आयोजन
रतलाम, दिनांक 26.07.25: समाज के कमजोर वर्गों एवं अनुसूचित जाति एवं जनजाति वर्गों के प्रति संवेदनशीलता बनाए रखने के उद्देश्य से एकदिवसीय सेमिनार का आयोजन पुलिस अधीक्षक कार्यालय रतलाम के सभागृह में किया गया। सेमिनार का शुभारंभ पुलिस अधीक्षक श्री अमित कुमार द्वारा किया गया। उन्होंने समाज के वंचित वर्गों के प्रति पुलिस बल की भूमिका, उत्तरदायित्व एवं संवेदनशील दृष्टिकोण अपनाने की आवश्यकता पर विस्तार से प्रकाश डाला।
सेमिनार में श्रीमती आशा शाक्यवार (DPO रतलाम) द्वारा अनुसूचित जाति जनजाति (अत्याचार निवारण) अधिनियम एवं पोक्सो एक्ट के प्रावधानों पर व्याख्यान प्रस्तुत किया गया। श्री गोल्डन रॉय, सहायक लोक अभियोजक ने 07 वर्ष से कम सजा वाले प्रकरणों के अनुसंधान, विधिक प्रक्रिया एवं अभियोग पत्र तैयार करने की विधि पर जानकारी साझा की।
उप पुलिस अधीक्षक अजाक श्री अजय सारवान ने अनुसूचित जाति एवं जनजाति अधिनियम के क्रियान्वयन तथा जाति प्रमाण पत्र से संबंधित कानूनी पहलुओं पर व्याख्यान दिया। प्र आरक्षक लोमेश शर्मा ने सीसीटीएनएस प्रणाली के माध्यम से अनुसंधान से जुड़ी प्रक्रियाओं पर प्रकाश डाला।
सेमिनार के अंतिम सत्र में श्री अतुल मित्तल, एफएसएल अधिकारी, रतलाम ने वैज्ञानिक साक्ष्यों के महत्व एवं उनके संकलन की प्रक्रिया पर व्याख्यान प्रस्तुत किया, जो सामान्य पुलिसिंग को अधिक प्रभावी और प्रमाणिक बनाता है।
इस अवसर पर जिले के विभिन्न थानों एवं इकाइयों से लगभग 50 पुलिस अधिकारी एवं कर्मचारी उपस्थित रहे।



टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें