गोहरगंज की 6 वर्षीय मासूम से दुष्कर्म प्रकरण को लेकर श्री राष्ट्रीय हिन्दू सेना संगठन ने रतलाम में मुख्यमंत्री के नाम कलेक्टर को सौंपा ज्ञापन,,
रायसेन जिले के गोहरगंज में 21 नवंबर 2025 को 6 वर्ष की मासूम बालिका के साथ हुए दुष्कर्म प्रकरण पर कड़ी आपत्ति जताते हुए श्री राष्ट्रीय हिन्दू सेना संगठन के पदाधिकारियों ने रतलाम में कलेक्टर को मुख्यमंत्री के नाम ज्ञापन सौंपा।
ज्ञापन में उल्लेख किया गया कि घटना के बाद बच्ची जंगल में गंभीर हालत में खून से लथपथ मिली, जिससे क्षेत्र में आक्रोश व्याप्त है।संगठन ने ज्ञापन के माध्यम से मांग की है कि आरोपी दुष्कर्मी को फांसी की सजा दी जाए, ताकि भविष्य में ऐसी जघन्य घटनाओं की पुनरावृत्ति रोकी जा सके। ज्ञापन में दोषियों के विरुद्ध त्वरित और कड़ी कानूनी कार्रवाई कर न्याय की पुनर्स्थापना करने तथा पीड़िता को समुचित उपचार और मुआवजा दिलाने की भी मांग की गई।इस दौरान संगठन के पदाधिकारियों एवं कार्यकर्ताओं ने परिसर में नारे लगाकर मासूम बालिकाओं के प्रति बढ़ रहे अपराधों पर चिंता व्यक्त की और कठोर कानून लागू करने की आवश्यकता पर जोर दिया। कार्यक्रम में श्री राष्ट्रीय हिन्दू सेना संगठन, जिला इकाई रतलाम के पदाधिकारी एवं कार्यकर्ता बड़ी संख्या में उपस्थित रहे। बाइट: जगदीश हरारिया, रतलाम।
टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें