शिवसेना मालवा प्रांतीय अधिवेशन में रतलाम जिला प्रमुख मुकेश गांधी का भव्य सम्मान”
रतलाम । शिव सेना के मालवा प्रांतीय अधिवेशन में रतलाम शिव सेना जिला प्रमुख मुकेश गांधी का भव्य सम्मान किया गया। कार्यक्रम उज्जैन स्थित श्री जी पैलेस होटल में आयोजित हुआ, जिसमें मुंबई से पधारे शिवसेना के राष्ट्रीय सचिव कैप्टन अभिजीत अडसूल, प्रदेश प्रभारी सुरेश जी गुर्जर एवं प्रदेश प्रमुख राजीव चतुर्वेदी ने मुकेश गांधी का भगवा डुपट्टा ओढ़ाकर, मारवाड़ी पगड़ी पहनाकर और पुष्पगुच्छ भेंट कर स्वागत किया।
कार्यक्रम की अध्यक्षता शिव सेना प्रदेश प्रमुख राजीव चतुर्वेदी ने की, वहीं विशेष अतिथि के रूप में शिवसेना राज्य संपर्क प्रमुख सहित अनेक वरिष्ठ पदाधिकारियों की गरिमामयी उपस्थिति रही। मंचासीन अतिथियों द्वारा मालवा क्षेत्र में संगठन के विस्तार तथा सामाजिक समर्पण की दिशा में काम कर रहे पदाधिकारियों को मार्गदर्शन दिया गया।
राष्ट्रीय सचिव कैप्टन अभिजीत अडसूल ने संबोधन में कहा कि शिवसेना के कार्यकर्ताओं को सामाजिक एकता, जनसेवा और हिंदुत्व के सिद्धांतों पर चलते हुए जनता के बीच अपनी मजबूत पहचान बनानी चाहिए। उन्होंने निर्देश दिए कि समाज के उत्थान के लिए सार्थक आयोजन किए जाएँ और सेवा के कार्यों से संगठन को प्रदेश में और अधिक सशक्त बनाया जाए।
कार्यक्रम का संचालन संभागीय सचिव दिनेश प्रजापति ने किया। साथ ही कार्यक्रम का आभार रतलाम जिला प्रमुख मुकेश गांधी द्वारा व्यक्त किया गया।
स्वागत समारोह में शामिल प्रमुख पदाधिकारी—
मोतीलाल जैन (जिला संगठन प्रमुख), कृष्णा पाटीदार (जिला उप प्रमुख), राजकुमार जाट (प्रचार प्रमुख), प्रताप सिंह चौहान, राजेंद्र सिंह सिसोदिया, जगदीश चौहान, मुकेश बैरागी, अशोक सोनी, दर्शन बैरागी, विजय पाटीदार, धरण सिंह, राजेश माली (जावरा), धर्मेंद्र जाट (पिपलोदा), मुकेश बैरागी (ईश्वर नगर), राजेश अग्रवाल, आयुष गांधी, यश ठाकुर सहित जिलेभर से सैकड़ों शिव सैनिक उपस्थित रहे।
टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें