जितेंद्र वर्मा/रतलाम में आज अयोजित ऑल इंडिया रेलवे मेंस फेडरेशन एवं वेस्टर्न रेलवे एंप्लाइज यूनियन के आह्वान पर आज पूरे भारतवर्ष के कारखाने मंडल रेल प्रबंधक कार्यालय एवं मुख्यालय पर यह प्रदर्शन रखा गया है इसी के चलते रतलाम मंडल के मंडल रेल प्रबंधक कार्यालय के अलावा उज्जैन इंदौर चित्तौड़ नागदा डॉक्टर अंबेडकर नगर में सुबह 10:00 बजे से शाम 5:00 बजे तक प्रदर्शन रखा गया है जिसमें शामिल प्रमुख लंबित मांगे शामिल है,मोजूद अधिकारी में मंत्री श्री मनोहर बारठ, नरेन्द्र सोलंकी के आलावा कई पधाधिकारी मोजूद रहे,
आल इंडिया रेलवे मेंस फेडरेशन एवं वेस्टर्न रेलवे एंप्लाइज यूनियन के संयुक्त तत्वाधान में रेलवे कर्मचारियों की लंबित महत्वपूर्ण मांगों को लेकर रतलाम के सभी मंडल के सभी ब्रांच में एवं कार्यालय पर एक दिवसीय भूख हड़ताल एवं प्रदर्शन का आयोजन रतलाम मंडल कार्यालय पर रखा गया है जिसमे प्रमुख महत्वपूर्ण मांगे रेलवे के निगमीकरण एवं निजी करण को बंद करो, रेलवे के रिक्त पदों को भरा जाए, 8 वीं वेतन आयोग की कमेटी गठित कर लागू किया जाए, केडर रिस्ट्रक्चरिंग का कार्य पूरा कर उसे लागू किया जाए, अंधाधुद पदों को सरेंडर करना बंद करो, सुपरवाइजर कैटेगरी को 4800& 5400 की पदोन्नति का लाभ दिया जाए, रनिंग एवं सुरक्षा श्रेणी की कोटियों की कार्य शर्तें एवं पदोन्नति प्रक्रिया में सुधार हो, दिनांक 1-1-2020 से 30-06-2021 का बकाया DA फ्रिज किया था उसे शीघ्र भुगतान किया जाए, महिला कर्मचारियों को चाइल्ड केयर लीव 2 वर्ष के लिए पुर्ण भूगतान किया जाय, और भी कई महत्वपूर्ण मांगों को लेकर नीमच चित्तौड़गढ़ उज्जैन शुजालपुर ,नागदा इंदौर महू आदी प्रमुख स्टेशनों पर भी यह भूख हड़ताल एवं धरना वेस्टर्न रेलवे एंप्लाइज यूनियन रतलाम के मंडल मंत्री श्री मनोहर बारठ के न नेतृत्व में किया गया है।j tv भारत