जितेंद्र वर्मा/,सोशल मीडिया ट्वीटर पर जमकर ट्रेड चल रहा हे जिसमे गूगल वेब सर्विस जो कि अभी डाउन पढ़ी है जिसमें कहीं लोट बढ़ने की वजह से पूरे विश्व में जीमेल से लेकर वेब सर्विस आदि बंद पड़ी है जिसमें अभी ट्विटर पर ट्रेडिंग चल रहा है जिसमें प्राप्त हुई जानकारी के अनुसार गूगल के कोई सर्वर पर तकनीकी समस्या लोड अधिक होने से 2 या 3 घंटे के लिए सर्विस बंद हो गई है ,जिसमें ईमेल आना ,जाना प्रभावित हुआ है वेब सर्विस पर भी एक्सेस नहीं हो रहा,
गूगल की Gmail का सर्वर डाउन, ऐप और डेस्कटॉप वर्जन प्रभावित
गूगल की जीमेल सर्विस डाउन हो गई है. गूगल की ईमेल सर्विस जीमेल को कई यूजर्स ने डाउन होना प्राप्त हुई कई मिलियन यूजर प्रभावित हुआ है..