जितेंद्र वर्मा / रतलाम माणकचौक थाना प्रभारी अनुराग यादव से मिली प्राप्त जानकारी अनुसार रतलाम के कसेरा बाजार पर मुखबिर द्वारा सूचना प्राप्त हुई की 3 लौगौ द्वारा अवैध रूप से सट्टा चलाया जा रहा है जिस पर थाना प्रभारी अनुराग यादव द्वारा त्वरित कार्यवाही करते हुए दीपक कसेरा ,,कालू कसेरा
गीरधारी ,,तीनो सटोरियों को गिरफ्तार किया पुलिस मौके से ही आरोपियों का पैदल जुलूस निकालते हुए थाने लाई जिनसे नगद राशि लगभग 7500 एक पर्ची ,2 मोबाइल जप्त किए आरोपियों पर सट्टा एक्ट के तहत कार्यवाही की गई कुछ दिन पुर्व भी थाना प्रभारी अनुराग यादव द्वारा ipl मै सट्टा करते हुए एक व्यक्ति के खिलाफ कार्यवाही की गईं,,