दिवार नही खिलाडियो का सम्मान तोडा गया ,,
जितेन्द्र वर्मा रतलाम में कुछ दिनों से मुख्यमंत्री शिवराज सिंह के 8अप्रेल को रतलाम के दौरे को लेकर , कुछ ही महीने पहले निर्मित नेहरू स्टेडियम की 105 मीटर लंबी तथा तीन मीटर उची बाउंड्री वॉल को तोड़ दिया गया ।
मुख्यमंत्री के एक दिन के राजनैतिक कार्यक्रम के लिए ₹ 24 लाख लागत खर्च कर बनाई गई दिवार को ही नही, खिलाडीयो के सम्मान को तोडा गया है । रविवार को सोशल मीडिया के माध्यम से अश्विन शर्मा ने कहा प्रशासन खिलाड़ियों को मैदान से दूर करने का काम कर रहा है, यह तो ठीक नहीं है क्योंकि 24:00 लाख से बनी हुई डेढ़ साल पहले ही दीवार तोड़ दी गई
*यह टूटी हुई दिवार शिव"राज" का टुटा हुआ आईना है*
*जन-धन की बर्बादी की भरपाई क्या शिवराज जी करेगे* ?