जनसूनवाई में आदतन अपराधी रमेश डेवदा द्वारा पटवारी सोनिया चौहान की कलैक्टर के समक्ष की झुटी शिकायत,,,,
जितेन्द्र वर्मा रतलाम / मामला रतलाम के विकासखंड सैलाना का है जिसमे आदतन अपराधी द्वारा
पटवारी सोनिया चौहान की जनसूनवाई में की कलैक्टर के समक्ष झुटी शिकायत,,,,मंगलवार को दिनांक 11/4/23 को कलेक्टर के समक्ष जनसुनवाई में सैलाना विकासखंड के ग्राम भूतपाड़ा के आदिवासी ग्रामीण
रमेश देवदा ने शिकायत कर बताया था कि पटवारी द्वारा उससे
जमीन का पट्टा देने के नाम पर 70 हजार रूपए रिश्वत ले ली है, और काम नहीं किया है वही पुरे मामले मे जब पटवारी सोनिया चौहान से चर्चा की गई तो अलग ही मामला सामने आया पटवारी
सोनिया चौहान ने बताया कि रमेश देवदा एक अदातना अपराधी हे जो की शासकीय जमीन पर अपना नाम चढवाने के लिए मुझ पर दबाव बना रहा था ,और कई बार रमेश देवदा द्वारा मुझे रिश्वत देने की कोशिश की जिसमे पर मेरे द्वारा उक्त स्पष्ट रूप से रमेश देवदा को यह कहा गया की शासकीय जमीन तुम्हारे नाम पर नही हो सकती है, जिस पर रमेश देवदा ने इस बात से नराज होकर जनसुनवाई में मेरे खिलाफ झुठी शिकायत कर मेरी छवि को खराब करनेे प्रयास किया गया साथ ही
पटवारी श्री सोनिया चौहान ने यह भी बताया की रमेश देवदा आदतन शिकायत कर्ता है जिसके रावटी और कई थानों में शिकायत दर्ज हे और आए दिन शासकीय कर्मचारियों के खिलाफ रिश्वत मांगने की झुठी शिकायत करता रहता है वही रमेश देवदा के आदतन अपराधी प्रवृत्ति का होने से रावटी थाने मे अपराधिक प्रकरण भी दर्ज है पटवारी श्री सोनिया चौहान ने प्रशासन से यह मांग की है की पुरे मामले में उच्च स्तरीय निष्पक्ष जांच कर मिडिया को अवगत कराया जाए व एक शासकीय महिला कर्मचारी के सम्मान की रक्षा की जाए,,,