बड़ी खबर
*जितेंद्र वर्मा रतलाम
सीधी में बगावत पर उतरी थानेदार की प्रेमिका*
शादी का झांसा देकर दैहिक शोषण का लगाया गंभीर आरोप, फरियाद लेकर एसपी के पास पहुंची युवती, दोनों के बीच तकरार के कई ऑडियो हो चुके वायरल, पहले से शादी शुदा है थानेदार,सोशल मीडिया पर भी काफी प्रसिद्ध है दरोगा जी, हो सकती है बड़ी कार्यवाही, सोशल मीडिया के दीवाने है दरोगा जी, पूर्व के एसपी और थाना प्रभारी पर मामला दबाने के भी है आरोप, इस बार हो गई FIR.
,,