असमाजिक तत्व पर पुलिस कार्यवही करने में रतलाम पुलिस क्यों हे नाकाम ????
पुलिस प्रशासन द्वारा युवक पर कार्यवाही नहीं करने पर जैन समाज में आक्रोश दिया ज्ञापन ,,पुलिस प्रशासन होश में आओ जमकर लगाए नारे,,,
जितेंद्र वर्मा / रतलाम में बुजुर्ग व्यक्ति के साथ मारपीट करने पर एकजुट हुए जैन समाज ने आज पुलिस अधीक्षक कार्यालय पर एकत्रित होकर लगाए जमकर नारे । जिसमें अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक सुनील पाटीदार के समक्ष आवेदन का वाचन कर ज्ञापन दिया ।
जिसमें असामाजिक तत्व युवक के खिलाफ तत्काल एफआईआर दर्ज करने की मांग कि साथ ही दोबत्ती थाने में फरियादी की रिपोर्ट ना लिखना थाना प्रभारी द्वारा मामले को गंभीरता में नहीं लेना और दूसरे पक्ष की और से दो तरफा करवाही करना, साथ ही तत्काल करवाही कि मांग के लिए दिया ज्ञापन.
घटना 05/05/2023 की सुबह 11:00 के लगभग की है, उसमे सीसीटीवी में
घायल 65 वर्षीय बुजुर्ग अनिल पिता कुशलचंद जैन निवासी नागरवास शुक्रवार सुबह 10.30 बजे वह स्टेशन रोड पर कारू मामा कचोरी वाले के यहां से गुजर रहा था। तभी सामने एक पिले रंग की पल्सर बाइक लहराते हुई बुजुर्ग के सामने आ गई। बुजुर्ग अनिल ने जब आरोपी युवक उदयभान को ठीक ढंग से गाड़ी चलाने की नसीहत दी तो यह युवक को नागवार गुजरी और उसने गाड़ी पलटा कर बुजुर्ग को रोक दिया। फिर युवक ने पहले तो बुजुर्ग को जमकर गालियां दी और फिर उसके ऊपर तमाचो की बरसात कर दी। यहीं उसका मन नहीं भरा तो उसने किसी नुकीली चीज से बुजुर्ग के सिर पर वार कर उसे लहूलुहान कर दिया। इसी बीच बुजुर्ग को किसी ने अस्पताल मैं भर्ती किया गया,
बेखौफ गुंडागर्दी करने वाले इस आरोपी युवक पर पुलिस क्या बड़ा एक्शन लेगी?
दो बत्ती थाने के सामने युवक ने बेखौफ होकर गुंडागर्दी करते हुए एक बुजुर्ग व्यक्ति से जमकर मारपीट की,,जिसका वीडियो हो रहा हे वॉयरल,,थाना प्रभारी द्वारा मामले को गंभीरता में नही लेना और उल्टी प्राथी की शिकायत करना,,
यूथ गरिमा रतलाम