काशी विश्व नाथ मन्दिर से बिलपांक विरूपाक्ष महादेव मन्दिर जाएगी कावड़ यात्रा,,,
// प्रधान संपादक जितेंद्र वर्मा रतलाम// 9301813965//
महिला कावड यात्रा जो रतलाम से विरूपाक्ष महादेव मन्दिर तक शास्त्री नगर श्री काशी विश्व नाथ मन्दिर से प्रारम्भ होकर बिलपांक महादेव मन्दिर पर जाकर विसर्जन किया जायेगा
ये महिला कावड यात्रा भारती पाटीदार संसद प्रति निधि के नेतृत्व में निकाली गई है जिसका स्वागत वार्ड क्रमांक 26 की पार्षद उमा राम चंद्रडोई के द्वारा चार चक्की चौराहे पर वार्ड के नागरिकों के साथ मिलकर किया गया
स्वागत कर्ता पूर्व पार्षद मोहन लाल धाभाई, गोर्वधन लाल असावरा माली,युवा शिवसेना गो रक्षा न्यास की प्रदेश महिला मोर्चा अध्यक्ष भारती यादव,रामचंद्र डोई, इश्वर लाल जराजवानीय, भगत आदि ने महिला कावड यात्रा स्वागत किया
दूसरी यात्रा उज्जेन से शिप्रा जी का जल लाकर लोकेंद् नाथ महादेव का जलाभिषेक करने वाले कावड़ियो का भी स्वागत चार चक्की चौराहे पर किया गया,,