राकेश नागर बने भारतीय जनता पार्टी के कार्यालय सहमंत्री,,
भारतीय जनता पार्टी के संभाग प्रभारी आलोक शर्मा, जिला प्रभारी श्री प्रदीप पाण्डेय, नगर विधायक चैतन्य जी कश्यप की अनुशंसा पर जिलाध्यक्ष राजेन्द्रसिंह लुनेरा द्वारा जिला कार्यालय सहमंत्री पद
रतलाम दीनदयाल मंडल के जुझारू कार्यकर्ता राकेश नागर को कार्यालय सहमंत्री के प्रभारी पद पर नियुक्त किया गया राकेश नागर मित्र मंडल के प्रहलाद राठौड़ ,मुकेश परमार ,गोपाल राठी, कमलेश टाँक, विनोद भट्ट,जितेंद्र वर्मा,जयवंत कोठारी, संदीप यादव महेंद्र सिंह चंद्रावत ,गोपाल सोनी, विनोद शर्मा, लोकेश , मनोहर परिहार,राम बाबू शर्मा बादल माहेश्वरी आदि ने सभी वरिष्टो का आभार माना ।
जिला कार्यालय सहमंत्री बनने पर राकेश नगर के सभी इष्ट मित्रों द्वारा बधाई एवं शुभकामनाएं दी,