गौ माता को मारी टक्कर,अज्ञात वाहन ने,आरोपी चालक फरार ,म प्र युवा शिवसेना गौ रक्षा न्यास द्वारा गौ माता का उपचार करवाया : रतलाम एसपी से मांग वाहन चालक को तत्काल करें गिरफ्तार नही तो करेंगे बड़ा आंदोलन - प्रदेश अध्यक्ष भारती यादव*
रतलाम। म प्र युवा शिवसेना गोरक्षा न्यास रतलाम जिले के द्वारा दबंग नेत्री महिला मोर्चा प्रदेश अध्यक्ष भारती यादव,जिला अध्यक्ष शेरू कुमावत,युवा मोर्चा जिला अध्यक्ष मनीष पांडे और सभी कार्यकर्ता के को सोमवार को सूचना प्राप्त हुई कि अज्ञात वाहन ने बंजली रोड गंगासागर पर गौ माता को टक्कर मार दी है
वाहन चालक टक्कर मारकर भाग चुका था जानकारी प्राप्त होते ही सभी कार्यकर्ता घटनास्थल पर पहुंचे तत्काल इसकी जानकारी पुलिस कंट्रोल रूम रतलाम को दी गौ माता के उपचार हेतु डॉक्टर को सूचित किया घटना स्थल पर बुलाया गया .
प्रदेश अध्यक्ष भारती यादव ने बताया कि गौ माता को गंभीर चोट लगने के कारण उनका डॉक्टर द्वारा इंजेक्शन और ड्रेसिंग की गई उसके बाद समस्त कार्यकर्ताओं ने गौ माता को सुरक्षित स्थान गौशाला पर भेजा दिया
दबंग नेत्री ने यादव ने बताया कि रतलाम एसपी और जिला प्रशासन से मांग की गई की गौ माता को टक्कर मारकर फरार होने वाले को तत्काल गिरफ्तार कर उसे पर अपराधी मामला पंजीगत किया जाए जिसकी लापरवाही से गौ माता चोटग्रस्त हो चुकी है जल्द ही युवा शिव सेना बड़ा आंदोलन करेगी गौ माता में 33 देवी देवता वास रहता हैं गौ माता हिंदू धर्म में पूजनीय है बड़ी विषमता की बात है की गौ माता को आज दोपहर गौशाला की जगह सड़क पर दर-दर घूमना पड़ रहा है इसके जिम्मेदार गोपालक है जो गौ माता का दूध निकाल कर उनको सड़क पर छोड़ देते हैं और भीषण सर्दी में गौ माता घूमती रहती है आए दिन ऐसी दुर्घटना पूरे प्रदेश में हो हो जा रही है
लेकिन गौ रक्षा ने रतलाम की पूरी टीम लगातार गौ माता के प्राण और उनकी रक्षा के लिए 24 घंटे तत्पर पर रहती है
मीडिया प्रभारी व पत्रकार भरत शर्मा ने दी
खबर और विज्ञापन के लिए संपर्क। करे 9301813965,
यूथ गरिमा मैगजीन रतलाम ,