श्रीमति रंजना गांधी अध्यक्ष एवं रेखा पितलीया सचिव मनोनित
। श्री मती रंजना मुकेश गांधी अध्यक्ष महिला सेवा समिति
रतलाम : श्री आराधना भवन महिला सेवा समिति कि नवीन कार्यकारिणी का गठन श्री राजराजेश्वर पार्श्वनार्थ तीर्थ ग्राम पलसोडा में किया गया। सबसे पहले श्रीसंघ अध्यक्ष श्री अशोक लुणीया एवं सचिव श्री हिम्मतजी गेलडा तथा उपाध्यक्ष प्रवीण बम्बईवाला के सानिध्य में सर्वानुमति से नवीन नियुक्ति की गई।
श्री मती रेखा नितिन पितलिया सचिव पद
श्री आराधना भवन सेवा समिति के सचिव श्री संजय पारख ने महिला समिति चुनाव के लिए सर्वप्रथम नाम रखने का प्रस्ताव रखा जिसमें महिलाओं द्वारा श्रीमति रंजना गांधी को अध्यक्ष पद
हेतु प्रस्ताव रखा जिसमें समिति की सभी महिलाओं सदस्यों ने सर्वानुमति से पास किया गया । पलसोडा तीर्थ के ट्रस्ट पदाधिकारियों ने नवीन अध्यक्षा का शाल श्रीफल से बहुमान कर श्री संघ के सभी पदाधिकारियों ने हर्ष व्यक्त किया।
श्रीमति रंजना गांधी ने अपनी कार्यकारिणी का गठन करते हुए मार्गदर्शक श्रीमति रेखा लुणीया, मंजु बनवट निवृत्तमान अध्यक्ष सुषमा मुणत सचिव रेखा पितलीया उपाध्यक्ष भावना पारख, सुनीता लुणीया, इन्द्रा कांसवा, कोषाध्यक्ष अनिता लुक्कड सह सचिव नितिका सकलेचा प्रचार सचिव मेघाल नाहर को नियुक्त किया गया।
तथा कार्यकारिणी श्रीमति पदमा मुरार, प्रेमलता कटारिया निधि जैन, मनीषा नाहर, निर्मला सकलेचा, बिन कटारिया, मौना लुणीया, रूपाली जैन, रीना पारख, सोना चौपडा, प्रिती चन्द्रावत, प्रीति गांधी, अनि मुणत, रेखा मुणत, चन्द्रकांता भंडारी, मंजु वन्याक्या, ज्योती मेर, शशी जैन पोहावाला, रानू सकले चन्द्रकांता पितलीया को रखा गया।
उक्त जानकारी प्रचार सचिव मेघा नाहर ने दी।
प्रचार सचिव मेघा नाहर