कार्य सिद्धि भैरव मंदिर डोंगरे नगर पर अन्नकूट महोत्सव का आयोजन किया गया ,,,
प्रधान संपादक जितेंद्र वर्मा रतलाम 9301813965,
November 15, 2022
0
जितेंद्र वर्मा/रतलाम के डोंगरे नगर पर ऑटो रिक्शा स्टैंड पर स्थित कार्य सिद्धि भैरव मंदिर में पर अन्नकूट महोत्सव का आयोजन किया गया जिसमें कार्य सिद्धि समिति के द्वारा बड़ी हर्षो उल्लास के साथ बाबा कीप्रतिमा को सजा कर कई तरह के पकवान बाबा को प्रसादी का भोग लगाकर एवं महा आरती के पश्चात प्रसादी का वितरण किया गया जिसमें समाज सेवक एवं निवासियों ने धर्म का लाभ लेकर बाबा की महाआरती की गई, जिसमें समिति के पदाधिकारी,पंडित श्री बिट्टूशर्मा छोटे गुरुजी, कार्य सिद्ध भेरु समिति,के साथ धीरज मित्र मंडल ,और काल भैरव सदस्य मौजूद रहे एवं बड़ी हर्षोल्लास के साथ बाबा की प्रसादी वितरित की गई,,