जितेंद्र वर्मा/रतलाम के डोंगरे नगर पर ऑटो रिक्शा स्टैंड पर स्थित कार्य सिद्धि भैरव मंदिर में पर अन्नकूट महोत्सव का आयोजन किया गया जिसमें कार्य सिद्धि समिति के द्वारा बड़ी हर्षो उल्लास के साथ बाबा कीप्रतिमा को सजा कर कई तरह के पकवान बाबा को प्रसादी का भोग लगाकर एवं महा आरती के पश्चात प्रसादी का वितरण किया गया जिसमें समाज सेवक एवं निवासियों ने धर्म का लाभ लेकर बाबा की महाआरती की गई, जिसमें समिति के पदाधिकारी,पंडित श्री बिट्टूशर्मा छोटे गुरुजी, कार्य सिद्ध भेरु समिति,के साथ धीरज मित्र मंडल ,और काल भैरव सदस्य मौजूद रहे एवं बड़ी हर्षोल्लास के साथ बाबा की प्रसादी वितरित की गई,,
रतलाम मंडल के विद्युत पॉवर और कोचिंग स्टाफ को विगत वर्ष के रेल मदद में 85 % कमी किये जाने हेतु सराहना स्वरूप योग्यता के प्रमाण पत्र वितरित किए।
रतलाम मंडल के विद्युत पॉवर और कोचिंग स्टाफ को विगत वर्ष के रेल मदद में 85 % कमी किये जाने हेतु सराहना स्वरूप योग्यता के प्रमाण पत्र वितरित किए। लेफ्टिनेंट श्री धर्मेंद्र प्रजापति ने यात्री और कर्मचारी सुविधाओं की सराहना के रूप में रतलाम मंडल के विद्युत पॉवर और कोचिंग स्टाफ के बीच योग्यता के प्रमाण पत्र वितरित किए। चालू वर्ष के दौरान पीक सीजन में अप्रैल से जुलाई तक रेल मदद पर शिकायतों में पिछले वर्ष अप्रैल से जुलाई की तुलना में 85% की भारी कमी आई है, बेहतर निगरानी और अच्छे रखरखाव अभ्यास से रेलवे बोर्ड के यार्ड स्टिक की लगभग 50% कमी के बावजूद शिकायतों में कमी आई एवं विगत प्राकृतिक आपदा, आंधी तूफ़ान से वृक्ष एवं विद्धुत पोल आदि रेलवे कालोनी में धराशाही हो गए थे जिससे विध्तुत व्यवस्था अवरुद्ध हो गई थी जिस पर युद्ध स्तर पर पॉवर स्टाफ द्वारा बिजली व्यवस्था को सुचारू रूप से व्यवस्थित किया इस अवसर पर ADEE (P) रतलाम श्री मुकेश प्रसाद, ADEE (P) इंदौर श्री जगदीश चंद्र एवं श्री नरेंद्र सिंह सोलंकी एवं सभी पर्यवेक्षकों के साथ योग्यता प्रमाण पत्र धारक उप...
टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें