जितेंद्र वर्मा/ रतलाम जिले के सैलाना का पटवारी राकेश सोनी सरवन की जमीन के एक मामले में रिश्वत लेते रंगे हाथ कैमरे में कैद हो गया पटवारी सोनी ने आवेदक से थोड़े बहोत नही पूरे 50,000/ हजार की रिश्वत लेना कैमरे में कबूला है उक्त मामले में पटवारी द्वारा अपने पद का दुरुपयोग करते हुए आवेदक को डरा कर मामले को बड़ा चढ़ाकर आवेदक से पूरे पचास हजार के करीब रुपियो की वसूली की है। जिसका वीडियो जिला कलेक्टर श्री नरेंद्र सूर्यवंशी के मोबाइल पर प्राप्त हुई जिसको तत्काल संज्ञान में लेकर पटवारी राकेश सोनी को तत्काल प्रभाव से निलंबित किया गया,,
रिश्वतखोर पटवारी रिश्वत लेते आया कैमरे की कैद में जिला कलैक्टर श्री नरेंद्र सूर्यवंशी ने मामले को तत्काल संज्ञान में लेकर पटवारी राकेश सोनी को किया सस्पेंड,,,
प्रधान संपादक जितेंद्र वर्मा रतलाम 9301813965,
November 05, 2022
0
रिश्वतखोर पटवारी रिश्वत लेते आया कैमरे की कैद में मामले को तत्काल संज्ञान में लेकर पटवारी राकेश सोनी को किया सस्पेंड,,,