• गुम मोबाईल रतलाम, इन्दौर, धार, मंदसौर, नीमच, उज्जैन, झाबुआ, शाजापुर,
• जप्त / रिकव्हर मोबाईलों में अधिकांश मोबाईल सेमसंग एंव विवों कंपनी के
जितेंद्र वर्मा /पुलिस अधीक्षक रतलाम श्री अभिषेक तिवारी (भा.पु.से.) द्वारा लोगो के मोबाईल गुम होने से हुए आर्थिक नुकसान को दृष्टिगत रखते हुए गुम मोबाईल को बरामदगी हेतु एक विशेष अभियान अति. पुलिस अधीक्षक श्री सुनिल पाटीदार के मार्गदर्शन में प्रारंभ करवाया गया । अभियान के तहत 50 गुम मोबाईल किंमती लगभग (आठ लाख रूपये) ट्रेस कर संबंधितों को प्रदाय किये गये। गुम हुये मोबाईलों की जाँच में अधिकांश मोबाईलों मे गुम होने संबंधी तथ्य सामने आये हैं। गुम हुए मोबाईल मध्य प्रदेश के विभिन्न शहरों से प्राप्त किये गये हैं सभी मोबाईल अलग अलग व्यक्तियों से प्राप्त हुए है एवं उनके द्वारा बताया गया कि मोबाईल उन्हें रोड पर गिरा मिला जिसे उनके द्वारा अज्ञानतावश उपयोग करना बताया एवं पुलिस जाँच में सहयोग किया जाने से भविष्य में गुम मोबाईल प्राप्त होने पर निकटम थाने पर जमा करवाने की समझाईस दी गई। बरामद मोबाईलों में अधिकांश मोबईल सेमसंग, विवो कंपनी, रियलमी, रेडमी, ओप्पो आदि विभिन्न कंपनियों के मोबाईल है।
अभियान के तहत सायबर सेल के उप निरी. श्रवणसिंह भाटी, प्र.आर. आर. मनमोहन शर्मा प्र.आर. लक्ष्मीनारायण सूर्यवंशी प्रआर हिम्मतसिंह और विपुल भावसार, आर मयंक व्यास आर. राहूल पाटीदार, आर. तुषार द्वारा गुम हुए मोबाइल बरामदगी में विशेष सराहनीय कार्य किया जाने से श्रीमान पुलिस अधीक्षक महोदय, अभिषेक तिवारी द्वारा 5,000 रूपये के नगद पुरूस्कार से पुरूस्कृत किये जाने की घोषणा की है।
गुम हुआ मोबाईल यदि किसी व्यक्ति को प्राप्त होता है और वह उक्त मोबाईल यदि पुलिस को जमा करवाता हैं तो उक्त व्यक्ति को उचित पुरूस्कार से पुरूस्कृत किया जावेगा ।