फोर लेन रोड रेल्वे ब्रीज नामली पर हुई लूट की घटना का पर्दाफाश • घटना का संक्षिप्त विवरण दिनांक 11.02.2023 को फरियादी अंकित पिता हरीश कुमार खरे उम्र 34 साल निवासी 36 टेलीफोन नगर रतलाम ने हमराह अपने दोस्त संजय पिता ओमप्रकाश पोरवा ल के थाना हाजिर होकर मौखिक रिपोर्ट किया कि मै टेलीफोन नगर रतलाम में रहता हुँ एवं सेमसंग मोबाईल कंपनी में ब्रांडिंग डिपार्टमेंट में काम करता हैं। दिनांक 09.02.23 को मैं कंपनी के काम से नीमच गया था जो शाम को वापस जावरा आते समय मैंने मेरे साथी संजय पिता ओमप्रकाश जी पोरवाल निवासी समता सीटी रतलाम को साथ में लेकर मेरे दोस्त नरेन्द्र जी गेहलोत की होंडा साईन मोटर सायकिल क्रमांक MP. 43 EJ.3176 से वापस घर रतलाम जा रहे थे कि करीबन रात 08.35 बजे नामली रेलवे ब्रीज पर पहुँचे की पीछे से एक मोटर सायकिल पर तीन चार अज्ञात व्यक्ति आये ओर हमारी मोटर सायकिल के आगे आकर हमे रोका व एक व्यक्ति मुझे पकड़ लिया दूसरे व्यक्ति ने मेरे दोस्त संजय पोरवाल को पेट में चाकू से चोट पहुंचाकर बोले कि तुम्हारे पास जितने भी रुपये है निकालो तो ह घबरा गये व मेरे दोस्त संजय के जेब में रखे 2000...
कार्यालय का पता 27 ऋषभ दवे नगर अमृत सागर कॉलोनी रतलाम 457001 प्रधान संपादक जीतेन्द्र वर्मा 6266144656