सीधे मुख्य सामग्री पर जाएं

संदेश

फ़रवरी, 2023 की पोस्ट दिखाई जा रही हैं

फोर लेन रोड रेल्वे ब्रीज नामली पर हुई लूट की घटना का पर्दाफाश

फोर लेन रोड रेल्वे ब्रीज नामली पर हुई लूट की घटना का पर्दाफाश • घटना का संक्षिप्त विवरण दिनांक 11.02.2023 को फरियादी अंकित पिता हरीश कुमार खरे उम्र 34 साल निवासी 36 टेलीफोन नगर रतलाम ने हमराह अपने दोस्त संजय पिता ओमप्रकाश पोरवा ल के थाना हाजिर होकर मौखिक रिपोर्ट किया कि मै टेलीफोन नगर रतलाम में रहता हुँ एवं सेमसंग मोबाईल कंपनी में ब्रांडिंग डिपार्टमेंट में काम करता हैं। दिनांक 09.02.23 को मैं कंपनी के काम से नीमच गया था जो शाम को वापस जावरा आते समय मैंने मेरे साथी संजय पिता ओमप्रकाश जी पोरवाल निवासी समता सीटी रतलाम को साथ में लेकर मेरे दोस्त नरेन्द्र जी गेहलोत की होंडा साईन मोटर सायकिल क्रमांक MP. 43 EJ.3176 से वापस घर रतलाम जा रहे थे कि करीबन रात 08.35 बजे नामली रेलवे ब्रीज पर पहुँचे की पीछे से एक मोटर सायकिल पर तीन चार अज्ञात व्यक्ति आये ओर हमारी मोटर सायकिल के आगे आकर हमे रोका व एक व्यक्ति मुझे पकड़ लिया दूसरे व्यक्ति ने मेरे दोस्त संजय पोरवाल को पेट में चाकू से चोट पहुंचाकर बोले कि तुम्हारे पास जितने भी रुपये है निकालो तो ह घबरा गये व मेरे दोस्त संजय के जेब में रखे 2000...

मोबाईल लूट कर भागने वाले तीनों आरोपीयों को पुलिस ने 5 घंटे में पकड़ा,,

मोबाईल लूट कर भागने वाले तीनों आरोपीयों को पुलिस ने 5 घंटे में पकड़ा,, जितेन्द्  वर्मा/ रतलाम थाना बड़ावदा में  ग्राम बहलोला खाचरोद के रहने वाले किसान धर्मेन्द्र दिनांक 25.02.23 को दिन में अपने गांव से जावरा जा रहे थे कि यशस्वी पेट्रोल पंप और बाबा फरीद दरगाह के बीच नागदा तरफ से एक बजाज पल्सर मोटर साईकिल पर तीन लड़के आये मोटर साईकिल धीमे करके रतलाम का पता पूर्ण जब किसान रास्ता बताने लगा तो पीछे बैठे लडके ने किसान की शर्ट की जेब से मोबाईल लूट लिया और भाग गये जिसकी रिपोर्ट पर से थाना बडावदा में अपराध क्रमांक 30/2023 धारा 392 भादवि का पंजीबध किया गया।  की गंभीरता को देखते हुए पुलिस अधीक्षक  रतलाम  अभिषेक तिवारी (भापुसे) द्वारा तुरंत संज्ञान में लिया गया एवं अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक सुनील पाटीदार के निर्देशन में  थाना वडावदा से दो टीमें बनाई जाकर अज्ञात तीन आरोपीयों की तलाश क्षेत्रीय मुखबीर तंत्र एवं आधुनिक सूचना तकनीकी का उपयोग किया जाकर आरोपीयों को पकड़ा गया।आरोपीयों से लूटा गया मोबाईल कीमत 11500/- रूपये एवं एक पल्सर मोटर साईकिल कीमत 50000/- रूपये जप्...

रतलाम पुलिस बल ने लिया cpr सी. पी. आर. (कार्डियो पल्मोनरी रिससीटेशन) संबंधी जागरूकता प्रशिक्षण,,,

रतलाम पुलिस बल ने लिया cpr सी. पी. आर. (कार्डियो पल्मोनरी रिससीटेशन) संबंधी जागरूकता प्रशिक्षण,,, जिला रतलाम के समस्त थानो पर प्रशिक्षण का आयोजन किया गया। जितेंद्र वर्मा /  रतलाम जिले  में आज आयोजित जागरूकता परीक्षण में कई अधिकारियों ने लिया परीक्षण जिसमे पुलिस महानिदेशक सुधीर सक्सेना के निर्देशानुसार जिला रतलाम में  महानिरीक्षक/उपमहानिरीक्षक रतलाम रेंज रतलाम श्री सुशांत कुमार सक्सेना के निर्देशन में पुलिस अधीक्षक रतलाम श्री अभिषेक तिवारी एवं अति. पुलिस अधीक्षक सुनील पाटीदार के मार्गदर्शन में मेडिकल कॉलेज रतलाम तथा जिले के समस्त थानो में सी . पी. आर. (कार्डियो पल्मोनरी रिससीटेशन) संबंधी प्रशिक्षण दिया गया। प्रशिक्षण में पुलिस के अन्य अधिकारी नगर पुलिस अधीक्षक रतलाम श्री हेमंत चौहान, एस.डी.ओ.पी रतलाम श्री संदीप निगवाल, रक्षित निरीक्षक खिलावन सिंह कुँवर, सहीत कुल 475 पुलिस अधिकारियो/ कर्मचारियो को C. P. R प्रशिक्षण दिया गया। प्रशिक्षण का मुख्य उद्देश्य पुलिस बल के अधिकारीयो / कर्मचारीयो जो किसी भी घटना में First Responders होते हैं, ...

थाना औ. क्षेत्र रतलाम के शासकीय वाहन को टक्कर मारकर क्षतिग्रस्त कर बिलपांक टोल गेट तोडकर भागने वाले 4 आरोपियो को गिरफ्तार कर 3 पीकअप वाहन जब्त किए,,

रतलाम पुलिस द्वारा थाना औ. क्षेत्र रतलाम के शासकीय वाहन को टक्कर मारकर क्षतिग्रस्त कर बिलपांक टोल गेट तोडकर भागने वाले 4 आरोपियो को गिरफ्तार कर 3 पीक अप वाहन जब्त किए,   घटना का संक्षिप्त विवरण जितेन्द्र वर्मा/ रतलाम  दिनांक 20/02/23 की रात्री मे पुलिस थाना ओधोगिक क्षेत्र रतलाम थाना प्रभारी राजेन्द्र वर्मा मय फोर्स के रात्रि गश्त में थे जिनको गश्त के दौरान रात के लगभग 2:45 बजे हाईवे रोड़ गश्त कर्मियो से सुचना प्राप्त हुई कि घटला ब्रिज व सेजावता बायपास के बीच मे कुछ संदिग्ध पीकअप वाहन देखे गये है तो उनके द्वारा इप्का फैक्ट्री के आगे पैट्रोल पंप के आसपास चेक किया और सेजावता फंटे पर बेरीकेट लगाकर आने वाले संदिग्ध वाहनो को रोकने का प्रयास किया जो नामली की तरफ आ गई पाँच-छः पीकअप वाहन बिना नम्बर की त्रिपाल लगी हुई दिखाई दी जिनको रोकने का प्रयास   किया तो उन्ही संदिग्ध वाहनों की पीकअप चालको ने वाहनो को तेज गति व लापरवाही पुर्वक चलाकर जान से मारने की नियत से पुलिस थाना ओधोगिक क्षेत्र रतलाम के शासकीय वाहन क्रमांक MP 03 A 4834 को टक्कर मारता हुआ पिकअप ल...

भोपाल– थोक बंद आईपीएस अफसरों की तबादला सूची पर मुख्यमंत्री ने किया मंथन.....

भोपाल– थोक बंद आईपीएस अफसरों की तबादला सूची पर मुख्यमंत्री ने किया मंथन..... जितेन्द्र वर्मा/लंबे समय के बाद जिलों से लेकर पीएचक्यू तक में होने जा रहा बड़ा फेरबदल..... जिलों से लेकर पुलिस मुख्यालय के अफसरों के बीच होंने जा रहा भारी हेरफेर.... सूत्रों के मुताबिक अलग अलग जारी होगी आईपीएस अफसरों की तबादला सूची... जिसमे पुलिस मुख्यालय के अफसरों के तबादले विधानसभा सत्र से पहले भी हो सकते है.... जिलों में फेरबदल विधानसभा सत्र पूरा होने या होली बीतने के बाद किया जा सकता है....... मंत्रालय सूत्रों के अनुसार ज्यादातर जिलों में बतौर पुलिस अधीक्षक पदस्थ अफसरों के जिले छिनना तय माना जा रहा है.... रेंज में पदस्थ एडीजी स्तर के अफसरों को वापस पीएचक्यू बुलाया जा सकता है..... सरकारी सूत्रों के अनुसार आईपीएस अफसरों की तबादला सूची पर कुछ दिन पहले ही मुख्यमंत्री ने मंथन किया है....... मंथन के बाद भी सूची में इंदौर भोपाल कमिश्नरी में अफसरों के नाम पर सहमति नहीं बनने से मामला टला हुआ है...... भोपाल इंदौर के लिए जल्द अफसरों के नाम तय करने के निर्देश के बाद विभाग जुटा बेहतर अफसरों की तलाश में.... 2 दिनों में ...

लम्बी कानूनी लड़ाई के बाद छुड़ाई गई अरबों की भूमि,,

लम्बी कानूनी लड़ाई के बाद छुड़ाई गई अरबों की भूमि,, जितेंद्र वर्मा रतलाम 16 फरवरी 2023/ शहर के बीचो बीच रतलाम स्थित बहुमूल्य भूमि का आधिपत्य आज शासन ने वापस प्राप्त कर लिया है।  सर्वे नम्बर 87 में से क़रीब ढाई हेक्टेयर भूमि पर नार्थ इण्डिया चर्च ट्रस्ट ने अपनी भूमि बताते हुए वर्षों से अवैध रूप से क़ब्ज़ा किया था जिसे लेकर माननीय उच्च न्यायालय एवं माननीय ज़िला न्यायालय में उनके द्वारा शासन के विरूद्ध प्रकरण दायर किया गया था। उक्त प्रकरण में शासन पक्ष की ओर अपना पक्ष मज़बूती से रखा गया था।  13 फरवरी को माननीय न्यायालय ने प्रश्नाधीन भूमि को शासन की भूमि बताते हुए ट्रस्ट के दावे को निरस्त कर दिया था। इसके उपरान्त 16 फरवरी को ज़िला प्रशासन ने अतिक्रमण हटाने की एक बड़ी कार्रवाई करते हुए सम्पूर्ण परिसर क्षेत्र स्थित खण्डहरनुमा अस्पताल, ओपीडी भवन सहित 7-8 मकानों की भूमि पर अपना आधिपत्य प्राप्त कर लिया है। माननीय उच्च न्यायालय से जिन 33 रहवासियों ने स्थगन आदेश प्राप्त किया था, उसमें किसी प्रकार का हस्तक्षेप नहीं किया गया है। अतिक्रमण से मुक्त भूमि का अनुमानित बा...

कलेक्टर रतलाम द्वारा बड़ी कार्रवाई 31 आरोपी जिला बदर किए गए

कलेक्टर रतलाम  द्वारा बड़ी कार्रवाई 31 आरोपी जिला बदर किए गए जितेंद्र वर्मा 16 फरवरी 2023/ कलेक्टर एवं जिला दण्डाधिकारी श्री नरेन्द्र कुमार सूर्यवंशी ने जिले में लोक शांति बनाए रखने, आपराधिक गतिविधियों पर नियंत्रण, आपराधिक कृत्यों को रोकने, हिंसक गतिविधियों को हतोत्साहित करने की दृष्टि से जिले के 31 आरोपियो को जिला बदर कर दिया हैं। सभी आरोपियो को 24 घंटे के भीतर रतलाम छोडने और आगामी एक वर्ष तक रतलाम जिले की राजस्व सीमाओं समीपवर्ती जिले उज्जैन, आगर, धार, झाबुआ तथा मंदसौर की राजस्व सीमाओं से बाहर रहने के निर्देश दिए हैं। जिन व्यक्तियों को जिला बदर किया गया है वे निम्नानुसार है -  पवन उर्फ पप्पु तेली निवासी मराठों का वास, संदीप राठौर उर्फ लाला चाकलेट निवासी कल्याण नगर,  विष्णु उर्फ काला निवासी हरिजन बस्ती लक्कडपीठा, अब्दुल जर्रार उर्फ जर्रा कुरैशी निवासी कसाई मण्डी, एजाज कुरैशी निवासी कुरैशी मण्डी, संजय उर्फ टीनू उर्फ दबर उर्फ नेपाली निवासी पीएनटी कालोनी, रवि टटावत निवासी पीएनटी कालोनी, इमरान उर्फ इमु निवासी विरियाखेडी रतलाम, लोकेन्द्रसिंह निवासी पाताखेडी जावरा, राजेश उर्फ भ...

मंदसौर पुलिस थाना सुवासरा ने किया तीन दिन पूर्व हुए अपहर्त बालक की हत्या का पर्दाफाश। आरोपी मोबाईल से ऑनलाईन रमी गेम खेलता था जिस वजह से आठ लाख रुपये हार गया था और करदी बालक कि हत्या,,,,

  मंदसौर पुलिस थाना सुवासरा ने किया तीन दिन पूर्व हुए अपहर्त बालक की हत्या का पर्दाफाश। आरोपी मोबाईल से ऑनलाईन रमी गेम खेलता था जिस वजह से आठ लाख रुपये हार गया था और करदी बालक कि हत्या,,,,   जितेंद्र वर्मा /मंदसौर पुलिस अधीक्षक मंदसौर पुलिस थाना सुवासरा ने किया तीन दिन पूर्व हुए अपहर्त बालक की हत्या का पर्दाफाश। आरोपी मोबाईल से ऑनलाईन रमी गेम खेलता था ,आठ लाख रुपये हार गया था और करदी बालक कि हत्या,,,, घटना:- दिनांक 08.02.2023 को गुराडिया प्रताप निवासी बद्रीलाल पिता गणपत प्रजापति ने रिपोर्ट किया की उनका छोटा लड़का सुबह करीब 11.00 बजे स्कुल के लिये गया था जो वापस नही आया एवं उसके पास किसी अज्ञात व्यक्ति का फोन आया है जो कि बोल रहा है कि उसका बालक विदेश उसके पास है। बालक को छोड़ने के एवज में 05 लाख रूपये मांग रहा है। फरियादी की रिपोर्ट पर से थाना सुवासरा पर अपराध क्रमांक 27/2023 धारा 363 भादवि का पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया। पुलिस अधीक्षक मंदसौर  अनुराग सुजानिया को घटना से अवगत करवाया गया। पुलिस अधीक्षक अनुराग सुजानिया (भा.पु.से.) ने थाना प्रभारी...

रतलाम पुलिस का विशेष चेकिंग अभियान,,

रतलाम पुलिस का विशेष चेकिंग अभियान,, जितेंद्र वर्मा/ दीनदयाल नगर थाना क्षेत्र में हुई हत्या के मामले में दिनांक 10.02.2023 की रात्री में जिला मुख्यालय पर पुलिस अधीक्षक रतलाम अभिषेक तिवारी, अति. पुलिस अधीक्षक सुनील पाटीदार, नगर पुलिस अधीक्षक एवं मुख्यालय के थाना प्रभारीयो व स्टॉफ के साथ चेकिंग की गई एवं जिले के अन्य थाना क्षेत्रो मे थाना प्रभारियो व स्टॉफ द्वारा चेकिंग की गई। पुलिस द्वारा असामाजिक तत्वो पर अंकुश लगानेहेतु जिला रतलाम मे दिनांक 10-02-2023 से विशेष चेकिंग अभियान चलाया जा गया जिसमे जिला मुख्यालय व जिले के समस्त थाना क्षेत्रो मे रतलाम पुलिस द्वारा असामाजिक तत्वो पर अंकुश लगाने हेतु कार्यवाही की गई जिसमे  अवैध हथियार एवं अवैध शराब लेकर घूमने वालो के विरुद्ध कार्यवाही के साथ सार्वजनिक स्थानो पर अनावश्यक खडे रहने वाले लोगो के विरुद्द और 18 वर्ष से कम आयु के वाहन चालको, उनके परिजनो एवं वाहन मालिको के विरुद्ध कार्यवाही की गई । शराब पीकर वाहन चलाने वालो, बिना नंबर प्लेट वाहन चालको, तेज गति से वाहन चलाने वाले एवं स्टंट करने वाले...

राष्ट्रीय गौ रक्षा विभाग भारत के दायित्वों की घोषणा : मुकेश बंजारा जिला अध्यक्ष,भरत शर्मा प्रदेश मीडिया प्रभारी बने*

* राष्ट्रीय गौ रक्षा विभाग भारत के दायित्वों की घोषणा : मुकेश बंजारा जिला अध्यक्ष,भरत शर्मा प्रदेश मीडिया प्रभारी बने* जितेंद्र वर्मा /रतलाम : राष्ट्रीय गौ रक्षा विभाग में दमदार एंट्री राष्ट्रीय अध्यक्ष डॉ भंवरलाल चौधरी, राष्ट्रीय महामंत्री विक्रम सिंह दरबार, राष्ट्रीय उपाध्यक्ष सुन्दर लाल नागर, राष्ट्रीय मार्गदर्शक रावले गजराज सिंह दरबार, राष्ट्रीय प्रवक्ता ब्रह्मचारी महाराज रामानुज प्रधानाचार्य बद्रीविशाल उत्तराखण्ड राष्ट्रिय प्रवक्ता भीम सिंह डोबरया राष्ट्रीय उपाध्यक्ष मोहनलाल सीरवी राष्ट्रीय मंत्री अनिल परमार पत्रकार केसुर राष्ट्रीय युवा अध्यक्ष राजेश चौधरी राष्ट्रीय युवा महामंत्री राकेस सोलंकी की अनुशंसा में प्रदेश अध्यक्ष राकेश गुर्जर के द्वारा रतलाम जिले का जिला अध्यक्ष पद पर मुकेश बंजारा को नियुक्त किया गया है  और प्रदेश मीडिया प्रभारी के पद पर पत्रकार भरत शर्मा को नियुक्त किया गया,, यूथ गरिमा की और से पत्रकार भरत शर्मा को नियुक्त किए जाने पर बहुत बहुत हार्दिक बधाई एवं शुभकामनाए,,,