तीन प्रमुख मांगो को लेकर दिया ज्ञापन मामला नगर निगम द्वारा की जा रही अंधाधुन पेड़ों की कटाई,,से पर्यावरण एवं कई पक्षियों को हो रहा है नुकसान,,
,तीन प्रमुख मांगो को लेकर दिया ज्ञापन,,पर्यावरण हितैषियों एवं जागरूक नागरिको द्वारा मांग की आपराधियों के विरुद्ध प्रकरण दर्ज नहीं हुआ तो धरना प्रदर्शन कर रैली निकाल कर विरोध प्रदर्शित किया जायेगा।,,, प्रधान सम्पादक जितेंद्र वर्मा रतलाम रतलाम जिले में आज मंगलवार जनसुनवाई में कलेक्टर के समक्ष एक तीन सूत्री मांगों को लेकर आवेदन प्रस्तुत किया गया जिसमें पर्यावरण हितैषी हेमन्त आजमेरा जुगल पंड्या हेमा हेमनानी श्रेय सोनी ,अदिति दवेसर राहुल दुबेस द्वारा मांग की कई की शहर में हो रही है अंधाधुंध वृक्ष की कटाई पर तुरंत रोक लगा दी जाए, नगर निगम अधिकारियों पार्षदों की बढ़ती मनमानी के कारण रतलाम में पेड़ों की अंधाधुन कटाई की जा रही है जिसमें अधिक नुकसान पक्षियों का हो रहा है ताजा मामला भी सामने आया कालिका माता क्षेत्र में पार्षद द्वारा निगम उद्यान अधिकारी से पेड़ों की छटाई कराई गई जिसमें पेड़ों पर कई पक्षियों के घोसले नष्ट कर दिए गए...