सीधे मुख्य सामग्री पर जाएं

संदेश

दिसंबर, 2023 की पोस्ट दिखाई जा रही हैं

/थर्टी फर्स्ट पर शराब पीकर वाहन चलाने वालो पर रतलाम पुलिस करेगी कार्यवाही//*

*//थर्टी फर्स्ट पर शराब पीकर वाहन चलाने वालो पर रतलाम पुलिस करेगी कार्यवाही//*  पुलिस अधीक्षक रतलाम श्री राहुल कुमार लोढा द्वारा सभी पुलिस अधिकारियों एवं थाना प्रभारियों को साल के आखिरी दिन तथा नववर्ष पर विशेष सतर्कता बरतने हेतु निर्देशित किया गया है। पुलिस अधीक्षक द्वारा नववर्ष को शांतिपूर्ण तरीके से मनाए जाने एवम आम जनता की सुरक्षा के दृष्टिगत निम्नलिखित कार्यवाही सुनिश्चित करवाने के निर्देश सभी थाना प्रभारियों को दिए।   1. 31 दिसंबर को शहर के प्रत्येक मुख्य मार्गो, चौराहों पर पुलिस कर्मचारी तैनात रहेंगे। 2.शराब पीकर वाहन चलाने वाले चालकों को ब्रीथ एनालाइजर से चेकिंग कर वैधानिक कार्यवाही की जाएगी। 3. यातायात नियमों का सख्ती से पालन करवाया जाएगा। तेज गति से वाहन चलाने, तीन सवारी दोपहिया चालकों के विरुद्ध वैधानिक कार्यवाही की जाएगी। 4. असामाजिक तत्वों पर सीसीटीवी कैमरों एवं ड्रोन के माध्यम से सघन निगरानी रखी जायेगी। 5. आम जनता अपने परिवार के साथ नववर्ष मनायेगे परंतु  किसी भी प्रकार से अव्यवस्था उत्पन्न करने वाले, लाउड स्पीकर का निर्धारित सीमा से तेज आवाज में बजाने वालों प...

असामाजिक तत्वों ने अवैधानिक तरीके से सागोद रोड का नाम बदला ,,सनातन युवा मंच ने एडीएम को दर्ज की लिखित शिकायत और ली आपत्ति,चेतावनी दी है की यदि ये नाम नहीं मिटाया गया तो आंदोलन करेंगे

असामाजिक तत्वों ने अवैधानिक तरीके से सागोद रोड का नाम बदला ,,सनातन युवा मंच ने एडीएम को दर्ज की लिखित शिकायत और ली आपत्ति, मामला रतलाम से होकर सगोड़ रोड से है जिसमे विगत कुछ दिनों से अज्ञात असामाजिक तत्वों द्वारा सागोद रोड के मध्य लगे ट्रिगार्ड पर जगह जगह पेंटर से सागोद रोड पर भगवान महावीर मार्ग लिखवा दिया साथ ही सनातन धर्म के मंदिर खेड़ापति हनुमान की दीवार पर भी बिना किसी अनुमति के भगवान महावीर मार्ग लिखवा दिया , इससे सनातन युवा मंच ने आपत्ति लेते हुवे अपर कलेक्टर शालिनी श्रीवास्तव को ज्ञापन सौंप के विरोध दर्ज कराया  सनातन युवा मंच के कार्यकर्ताओं द्वारा कई महीनों से इस मार्ग को सनातन धर्म गुरु नित्यानंद जी के नाम पर रखने की मांग कर रहे है  सनातन युवा मंच के कार्यकर्ताओं ने सामाजिक सौहार्द बिगाड़ने के उद्देश्य से जो कृत्य किया गया है वो अवैधानिक है इसलिए उस अज्ञात व्यक्ति पर सख्त कार्यवाही की मांग की है  और चेतावनी दी है की यदि ये नाम नहीं मिटाया गया तो आंदोलन करेंगे,,ज्ञापन में  हेमन्त अजमेरा ,श्रेय सोनी ,राहुल दुबे ,शंभु चौधरी ,जितेंद्र हाड़ा...

पुलिस लाईन में सम्पूर्ण सुविधाओं से युक्त स्मार्ट लर्निग सेंटर का भव्य शुभारंभ,,

* पुलिस लाईन रतलाम में संचालित किया जा रहा दिशा लर्निग सेंटर*  पुलिस लाईन में सम्पूर्ण सुविधाओं से युक्त स्मार्ट लर्निग सेंटर का भव्य शुभारंभ किया गया। रतलाम //  पुलिस महानिदेशक मध्य प्रदेश द्वारा पुलिस परिवार के कल्याण तथा उनके बच्चों की शिक्षा-दिशा में उन्नति को दृष्टिगत रखते हुये लर्निग सेंटर प्रारम्भ करने के निर्देश सभी पुलिस अधीक्षकों को दिए गए थे तद्नुसार पुलिस अधीक्षक रतलाम श्री राहुल कुमार लोढा के निर्देशन में, पुलिस लाईन में सम्पूर्ण सुविधाओं से युक्त स्मार्ट लर्निग सेंटर का भव्य शुभारंभ किया गया।  रतलाम जिले में उक्त लर्निग सेंटर में पुलिस अधिकारी/कर्मचारियों के परिवारजन बच्चे/बच्चियों तथा स्थानीय आमजन के बच्चों द्वारा इस लर्निंग सेंटर का लाभ लेकर अपने ज्ञान व कौशल का उन्नयन किया जा रहा है।    पुलिस लाईन में संचालित दिशा लर्निंग सेंटर पर नगर पुलिस अधीक्षक रतलाम श्री अभिनव बारंगे, उप पुलिस अधीक्षक यातायात श्री अनिल राय, रक्षित निरीक्षक रतलाम श्री जगदीश पाटिल, सूबेदार श्री मति मोनिका सिंह द्वारा भी बच्चो को मार्गदर्शन प्रदान किय...

सबका मालिक एक वेलफेयर फाउंडेशन ने धनु संक्रांति के विशेष नक्षत्र के दोरान ज्ञान और समृद्धि प्राप्त करने के लिए सूर्य पूजा अर्चना करवायी,,

रतलाम जिले से सबका मालिक एक वेलफेयर फाउंडेशन ने धनु संक्रांति के विशेष नक्षत्र के दोरान अटल सभागृह,अलकापुरी पर भारत में स्वास्थ्य संबंधी समस्याओं के निवारण एवं ज्ञान और समृद्धि प्राप्त करने के लिए सूर्य पूजा अर्चना करवायी और इसी उपलक्ष्य में तुलसी जी के 500 पौधे वितरण किए  साथ ही भोजन प्रसादी का वितरण किया गया जिसमें 1500 से अधिक लोगों ने भोजन प्रसादी ग्रहण कर लाभ लिया l वितरण में संस्था के पदाधिकारी विशाल कश्यप, सुनील शर्मा, अनिल पांडे, मनीष सिंगला, मोहित काला, श्री श्याम पंडित जी, आशीष पण्डित आदि मौजूद थे l

आलोट क्षेत्र में लूट करने आए कंजर को ग्रामवासियों ने पकड़ा, भागने के प्रयास में गिरने से हाथ पैर में लगी चोट

आलोट क्षेत्र में लूट करने आए कंजर को ग्रामवासियों ने पकड़ा, भागने के प्रयास में गिरने से हाथ पैर में लगी चोट* ग्रामीणों की सूचना पर पुलिस ने किया गिरफ्तार, आदतन अपराधी पर 5000 रुपए का घोषित था ईनाम*            //पत्रकार धर्मेंद्र शर्मा आलोट// रतलाम जिले के आलोट तहसील में   दिनांक 12.12.23 की शाम करीब 07.00 बजे की थुरिया निवासी जुझार गायरी घर के बाहर बंधी भेंस का दुध निकाल रहा था तभी अरनिया कंजर डेरा के काला उर्फ कालु उर्फ शंभु पिता हडमत कंजर तथा उसका साथी दोनो बिना नम्बर की डिलक्स मो. सा. से आये तथा जुझार गायरी की जेब से मोबाईल तथा जेब मे रखे 1500 रु. जबरन निकाल लिये जुझार के चिल्लाने पर काला उर्फ कालु उर्फ शंभु व उसका साथी मोटरसाईकील से भागने लगे तभी आवाज सुनकर जुझार के भाई रमेश गायरी व भतीजा सुनिल गायरी आ गये जिनकी मदद से कंजरो को रोकने का प्रयास किया तो एक आरोपी मो. सा. से कुदकर भाग गया तथा अन्य कालु कंजर मो. सा. सहित नीचे गिर गया जिसे जुझार व उनके भाई ने पकड लिया। मोटर सायिकल से गिरने पर कालु कंजर को हाथ पैर व शरीर पर चोटे आयी। घट...

2021 में चुराई गई इन्फिल्ड बुलेट को चुराने वाल पुलिस की गिरफ्त में,

 2021 में चुराई गई इन्फिल्ड बुलेट को चुराने वाल पुलिस की गिरफ्त में, रतलाम वर्ष 2021 मे थाना स्टेशन रोड रतलाम के न्यु रोड से फरियादी की इन्फिल्ड बुलेट क्र. MP43EC8565 को अज्ञात व्यक्ती द्वारा चोरी कर ले गया था । थाना स्टेशन रोड रतलाम पर अप.क्र. 550/21 धारा 379 भादवि का कायम कर विवेचना मे लिया गया था ।  09.12.2023 को चीता फोर्स द्वारा दौराने रात्री गश्त टेंकर रोड रतलाम मे एक संदिग्ध व्यक्ती अपनी इन्फिल्ड बुलेट लेकर जाते हुए को पुछताछ हेतु रोक कर नाम पुछते उसने अपना नाम राजकुमार पंवार पिता घनश्याम पंवार उम्र 19 वर्ष निवासी टेंकर रोड रतलाम ने उससे बुलेट के बारे मे पता करते इन्फिल्ड बुलेट क्र. MP43EC8565 जिसके नम्बर, ईंजिन नं. व चेचिस नं. चेक करते इन्फिल्ड बुलेट संदीग्ध अवस्था मे पायी गयी जिसे थाना लेकर आये और राजकुमार से इन्फिल्ड बुलेट के बारे मे पूछताछ करते बताया कि उसके जीजा श्रवण पिता कन्हैयालाल माली निवासी मालीकुआ रतलाम हा.मु. काकनवानी जिला झाबुआ द्वारा पाँच छः दिन पहले मेरे घर टेंकर रोड रख दी थी । जिस पर श्रवण पिता कन्हैयालाल माली निवासी मालीकुआ रतलाम हा.मु. काकन...

आलोट की दुकान से मोबाइल चुराने वाले आरोपी को किया गिरफ्तार,,

आलोट की दुकान से मोबाइल चुराने वाले आरोपी को किया गिरफ्तार,,      //धर्मेंद्र शर्मा आलोट // थाना आलोट पुलिस टीम 24 घंटे में किया आरोपी को गिरफ्तार  मुखबिर से हुई सूचना के आधार पर  थाना आलोट के अपराध .क्र. 867/2023 धारा 379 भादवि में दिनांक 09.12.2023 को  पारिख उत्सव की दुकान राजेन्द्र चौक आलोट से चोरी गया मोबाईल VIVO Y33 S कम्पनी किमती 10,000/- रुपये का आऱोपी जीवन योगी पिता करण नाथ जाति नाथबाबा उम्र 25 साल निवासी झांगरी थाना झार्डा जिला उज्जैन के कब्जे से का जप्त कर आरोपी को अभिरक्षा मे लिया गया गया है । * पुलिस टीम –* उनि. जोरावरसिंह, सउनि. के.एल. खैरवा, आर. 197 धीरजसिंह, आर. 469 अजित जाट, आर. 945 धर्मेन्द्र यादव की महत्वपुर्ण भुमिका रही है।

रंगदारी कर वसुली करने वाले आरोपी रोनक गादीया को किया गिरफ्तार,मामला सट्टे से जुड़ा

थाना माणकचौक क्षेत्र मे अवैध रुप से रंगदारी कर वसुली करने वाले आरोपी रोनक गादीया की गिरफ्तारी             //जितेंद्र वर्मा // जिले में हो रही अवैध रुप से रंगदारी कर हफ्ता वसुली करने वालो के विरुद्ध कार्यवाही करने हेतु पुलिस अधीक्षक रतलाम राहुल कुमार लोढा (भा.पु.से.) के निर्देशन मे अति.पुलिस अधीक्षक के मार्गदर्शन मे थाना माणकचौक थाना प्रभारी निरीक्षक प्रिती कटारे के नेतृत्व में टीम गठित की गयी थी । एवं लोगो को रंगदारी करने वालो के विरुद्ध थाने पर सूचना देने हेतू जागरुक किया गया । दिनांक 23.11.23 को फरियादी सोरभ जैन पिता सोहनलाल जैन उम्र 40 साल नि.110 धान मण्डी रतलाम ने रिपोर्ट किया की मै क्रिकेट के सट्टी की आईडी चलाता हूं ।  मुझे रोनक गादीया ने क्रीकेट की सट्टे की आईडी दी थी । जिसके बदले मे रोनक गादीया ने अवैध रुप से 10 लाख रुपये मांगे थे । मेने पैसे देने से मना किया तो उसने मुझे डरा धमका कर पंचेड़ की जमीन के तीन प्लाट अपने नाम पर अनुबंध करा लिया था । ओर बोला की मुजे पैसे नही दे सकता हे, तो वह प्लाट मेरे नाम पर करवा दे । इसी बात को लेकर 2...