सीधे मुख्य सामग्री पर जाएं

संदेश

मई, 2023 की पोस्ट दिखाई जा रही हैं

आलोट में आदतन अपराधि सहित 24 जुआरियों को जुंआ खेलते पुलिस ने धरदबोचा 20000 रु के साथ 21 मोबाइल किए जब्त

आलोट में आदतन अपराधि सहित 24 जुआरियों को जुंआ खेलते पुलिस ने धरदबोचा 20000 रु के साथ 21 मोबाइल किए जब्त जिला ब्यूरो प्रमुख जितेंद्र वर्मा / आलोट रिर्पोटर धमेंद्र शर्मा  आलोट थाना प्रभारी  शिव मंगल सिंह सेंगर की बड़ी कार्यवाही जुआ सट्टा पकड़ने के लिए तत्काल चार पुलिस टीम घटित की जिसमे रात्री में सूचना मिली कि अंजुमन कालोनी जमात खाना पर करीब 25 बदमाश अलग- अलग गुट बनाकर जुआ खेल अवैध लाभ कमा रहे है । उक्त सूचना पर थाना प्रभारी आलोट ने गंभीरता में रहते हुए टीम के साथ दबिश देकर मौके से 25 आरोपीयो को पुलिस अभिरक्षा मे लेकर बदमाशो के कब्जे से जुआ खिलाने के लिये उपयोगी मे लाये गये ताश के पत्ते एवं अन्य सामग्री तथा नगदी बीस हजार रुपये जप्त किये गये । उक्त बदमाशो मे कई आदतन अपराधी भी पकडे गये है । थाना वापसी पर आरोपियों के विरुद्ध अलग-प्रकरण पंजीबद्ध किये गये ।  * अपराध का विवरणः-* थाना आलोट अपराध क्र. 313/23,314/23,315/23,316/23 धारा 13 जुआ एक्ट । * गिरफ्तारी आरोपी :-*   1. शहीद पिता शब्बीर खां उम्र 40 साल निवासी अंजुमन कालोनी आलोट  2. हाफीज पिता रसीद खा उम्र ...
 प्यार में धोखा इसलिए ठोका,,,,,, देवास में पदस्थ आरक्षक द्वारा बेरछा में युवती और उसके पिता को मारी गोली। पिता की मौत युवती गम्भीर प्यार में दिल तोड़ने पर आरक्षक ने भी ट्रेन से कटकर की आत्महत्या  थाना बेरछा के ग्राम मालीखेड़ी में रात के लगभग 01 बजे देवास पुलिस लाइन में पदस्थ आरक्षक सुभाष मायाराम खराड़ी ने जाकिर शेख उसकी पुत्री शिवानी और पुत्र राज पर देसी कट्टे से फायर किए जिसमे जाकिर को घटनास्थल पर मौत हो गई और शिवानी को गंभीर अवस्था में देवास रेफर किया गया हैं। घटना के बाद आरोपी सुभाष ने ट्रेन के सामने आकर खुद को भी मौत के हवाले कर दिया। मामला प्रेम प्रसंग हैं। आरोपी सुभाष देवास में पदस्थ हेडक्वार्टर डीएसपी का ड्राइवर बताया जा रहा हैं।

अवैध मादक पदार्थ अफीम पकडने मे ताल पुलिस को मिली सफलता,,,

अवैध मादक पदार्थ अफीम पकडने मे ताल पुलिस को मिली सफलता,,, मुख्य आरोपी सहित सह आरोपी व अफीम बेचने वाला गिरफ्तार रिर्पोटर - जितेंद्र वर्मा रतलाम / ताल पुलिस को सूचना मिली जिस पर कार्यवाही करते हुये करवाखेडी से लखनेटी के बीच आम रोड मगरा पर नाकाबंदी के दौरान पकडे गये आरोपी संदीप पिता शिवनारायण ब्राम्हण उम्र 29 साल निवासी निपानिया ताल थाना बरखेडा कला जिला रतलाम के द्धारा अपने शरीर पेट पर कपडे के पट्टे के अंदर से अवैध मादक पदार्थ अफीम कुल वजन 600 ग्राम के साथ आरोपियों को ताल पुलिस ने जब्त कर आरोपी को गिरफ्तार किया व आरोपी के विरुद्ध अपराध क्रमांक 231/2023 धारा 8/18 एनडीपीएस एक्ट का पंजीबद्ध कर जांच मे लिया गया।   ताल पुलिस द्वारा जांच के दौरान आरोपी संदीप से पुछताछ पर उसके द्धारा कुछ दिन पुर्व अपने अंकल रमेशचन्द्र के साथ ग्राम कालाखेडी से शिवसिंग गुर्जर से उक्त अफीम लाना बताया जिस पर आरोपी की निशादेही मे सह आरोपी रमेशचन्द्र शर्मा को व जिस व्यक्ति से अफीम खरीदी उस व्यक्ति शिवसिंग गुर्जर को गिरफ्तार किया गया व आरोपियो              ...

भीषण गर्मी में किया सड़क का चक्का जाम विधायक चेतन काश्यप मुर्दाबाद मुर्दाबाद के नारे लगाते हु एसडीएम को दिया धक्का मामला गर्म होने पर पुलिस और एसडीएम संजीव पांडे ने दी समझाइस,,,,

भीषण गर्मी में किया सड़क का चक्का जाम विधायक चेतन काश्यप मुर्दाबाद मुर्दाबाद के नारे लगाते हु एसडीएम को दिया धक्का मामला गर्म होने पर पुलिस और एसडीएम संजीव पांडे ने दी समझाइश,,,, जितेंद्र वर्मा / रतलाम जिला कलेक्ट्रेट में मऊ रोड पर पट्टे को लेकर महिलाओं ने किया चक्का जाम के साथ विधायक काश्यप के नाम से मुर्दाबाद के नारे लगाते हुए किया विरोध प्रदर्शन ट्राफिक पूरी तरह लगभग आधे घंटे तक बंद रहा जिसमें कई वाहन चालक के साथ बस में बैठे यात्री भीषण गर्मी में परेशान होते हुए नजर आए । वाहन चालक के अनुरोध करने पर भी समझाई दी फिर भी वाहन चालक के साथ महिलाएं ने किया विवाद,पट्टे को लेकर महिलाओं ने विरोध प्रदर्शन करते हुए सड़क मार्ग पर चक्का जाम कर सड़क मार्ग बंद किया गया, मौके पर पहुंच कर शहर SDM संजीव केशव पांडे ने मामले पर गंभीरता दिखाते हुए,। मामले को शांत कर आश्वासन देकर सड़क मार्ग को खुलवाया  साथ ही महिलाओ की समस्या सुनकर आवेदन लेकर समझाइश की गई की दुबारा इस सड़क मार्ग को कभी बंद मत करना, जिसमें कई महिलाओं और पुरुष ने एसडीएम के साथ भी की थी झूमाझटकी,, एसडीएम संजीव पांडे के साथ स...

IPS अधिकारियों के बड़े फेरबदल के बाद अब मैदानी स्तर पर कई थाना प्रभारियों का भी होगा फेरबदल,,,

IPS अधिकारियों के बड़े फेरबदल के बाद अब मैदानी स्तर पर कई थाना प्रभारियों का भी होगा फेरबदल,,, जितेंद्र वर्मा भोपाल / आइपीएस अधिकारियों के बाद अब मध्य प्रदेश में मैदानी स्तर पर बड़ा बदलाव होने वाला हे, कई थाना प्रभारियों का फेरबदल किया जाएगा। पुलिस हैड क्वार्टर ने तैयारी कर ली है। जिसमे पुलिस मुख्यालय ने सभी जिला से जानकारी मांगी गई है ,आगामी चुनाव होने पर इस माह के मई के अंत तक या जून माह की शुरूआत मे कई थाना प्रभारी , सीएसपी , बदले जाएंगे। आगामी विधानसभा चुनाव को ध्यान में रखते हुए थाना प्रभारियों को नए थानों की कमान सौंपी जाएगी। जिसमे रतलाम के भी कई थाने प्रभारी जल्द ही बदल सकते हे,

24 चेकपोस्ट पर प्रतिवर्ष ₹ 5000 करोड की अवैध वसुली क्यों हो रहि है,,,,जानिए पूरी जानकारी

24 चेकपोस्ट पर प्रतिवर्ष ₹ 5000 करोड की अवैध वसुली क्यों हो रहि है,,,, केन्द्र द्वारा मप्र के चेकपोस्ट पर भारी भ्रष्टाचार की शिकायत* * GST काउंसिल की बैठक मे स्वीकृति के बाद भी चेकपोस्ट बंद नही किये*  ============== रिर्पोटर जितेंद्र वर्मा ✍️✍️✍️                        फाइल फोटो  रतलाम पारस सकलेचा द्वारा प्राप्त हुई जानकारी अनुसार जुलाई 2017 में जीएसटी लागू होते वक्त मध्यप्रदेश शासन द्वारा राज्य की सीमा पर बने 24 चेक पोस्ट को तीन माह मे बंद करने का आश्वासन देने के बाद भी उसे बंद नहीं किया जाना, शिवराज सरकार द्वारा भ्रष्टाचार को संरक्षण देने का जीता जागता उदाहरण है । क्या इन चेक पोस्टों पर प्रतिवर्ष ₹5 हजार करोड़ की अवैध वसूली हो रही है , और भाजपा सरकार के कार्यकाल में अभी तक ₹50 हजार करोड की अवैध वसूली की जा चुकी है । यह आरोप प्रदेश कांग्रेस आरोप पत्र समिति के उपाध्यक्ष, पूर्व विधायक पारस सकलेचा ने लगाया । सकलेचा ने कहा कि 2015 से 2017 तक जीएसटी काउंसिल की बैठक में सभी...

अवैध वसुली करने वाले आरोपी सैलाना पुलिस की गिरफ्त में , आरोपीयों के विरुद्द राष्ट्रीय सुरक्षा अधिनियम के अन्तर्गत कार्यवाही

अवैध वसुली करने वाले आरोपी सैलाना पुलिस की गिरफ्त में ,  आरोपीयों के विरुद्द राष्ट्रीय सुरक्षा अधिनियम के अन्तर्गत कार्यवाही  रिर्पोटर जितेंद्र वर्मा रतलाम /   सैलाना पुलिस द्वारा अवैध वसुली करने वाले आरोपियों को गिरफ्तार करने मे मिली बड़ी सफलता। पिछले दिनों से कई शिकायत मिल रही थी जिसमें पुलिस अधीक्षक ने मामले को गंभीरता में रहकर  फरार हुए तीनों आरोपियों को  दिनांक-11.5.2023 को थाने में प्राप्त हुई शिकायत में  बद्रीलाल पिता कन्हैयालाल पाटीदार निवासी बोदिना ने रिपोर्ट किया कि आरोपी दिनेश उर्फ गजनी पिता बापूलाल गुर्जर निवासी सकरावदा का अवैध वसुली के लिये पैसे मांग करना व नही देने पर जान से मारने की धमकी देने कि रिपोर्ट करने पर अप.क्र.120/2023 धारा 384,386,387,506,507 भादवि का दर्ज कर जांच में लिया तथा दिनांक 13.5.23 को फरियादी राजेन्द्र कुमार पिता मांगीलाल चंडालिया द्वारा डरा धमकाकर अवैध पैसो की मांग करने की रिपोर्ट करने पर आरोपी दिनेश उर्फ गजनी पिता बापूलाल गुर्जर निवासी ग्राम सकरावदा व उसके साथियो के विरुद्द अप.क्रं.122/2023 ...

जिओ कंपनी में काम करने वाले व्यक्ति से की थी चोरी,, दीनदयाल नगर थाना प्रभारी दीपक मंडलोई के नेतृत्व में चोरी के आरोपियों को किया गिरफ्तार ,,,

जिओ कंपनी में काम करने वाले व्यक्ति से की थी चोरी,, दीनदयाल नगर थाना प्रभारी दीपक मंडलोई के नेतृत्व में चोरी के आरोपियों को किया गिरफ्तार ,,, मोटरसाइकल सहित सभी सामाग्री जब्त      जितेंद्र वर्मा रतलाम / दिनांक 16.04.2023 को फरियादी अब्दुल करीम निवासी रेल नगर रतलाम ने थाने आकर रिपॉट कि मै मोबाईल टावर जिओ कंपनी पर सिस्को मशीन लगाने का काम करता हूँ। मेघनगर से अपनी मो.सा. डिस्कवर क्र.एम.पी. 43 डी. क्यू. 5568 से रतलाम आ रहा था, कि करीबन 12.00 बजे दिन की बात है लाल गुवाड़ी व कनेरी के बीच पुलिया पर मुझे पेशाब आया तो मैं अपनी मोटरसाइकल खड़ी कर मोटरसाइकल.मे चाबी लगी थी व मोटरसाइकल पर एक काले रंग का बैग था जिसमे दो सिस्को कम्पनी की मशीन, दो मोबाईल, हेलमेट गाड़ी पर था। मैं जैसे ही पेशाब करके वापस आया तो दो अज्ञात व्यक्ति मेरी मो.सा. व सामान चोरी कर जाने लगे मैने उन्हे रोकने का प्रयास किया तो उन्होने मुझे धक्का देकर गिरा दिया व हाथ मे पहने कड़े की मेरे सिर में मारी, जिससे मेरे सिर पर खून निकलने लगा। वह दोनो व्यक्ति मेरी मो.सा., दो मोबाईल रियालमी 10 प्रो वीवो वाय 53 और ...

अफीम तस्कर को आलोट पुलिस ने किया गिरफ्तार*

*अवैध मादक पदार्थ अफीम तस्कर को आलोट पुलिस ने किया गिरफ्तार* रिपोर्टर धर्मेंद्र शर्मा आलोट  ब्यूरो प्रमुख जितेंद्र वर्मा रतलाम धर्मेंद्र शर्मा / आलोट जिला रतलाम प्राप्त हुई जानकारी अनुसार थाना प्रभारी आलोट शिव मंगल सिंह सेंगर को अवैध मादक पदार्थ अफीम तस्करो के विरुद्ध कार्यवाही हेतु निर्देशित किया गया था। वरिष्ठ अधिकारियो के मार्गदर्शन मे आलोट थाना प्रभारी द्वारा पुलिस टीम गठित कर मुखबिर तंत्र लगाये गये ।  दिनांक 10.05.2023 को शाम को वाहन चेकिंग के दौरान मुखबिर से सूचना प्राप्त हुई कि उपरवाडा थाना पिपलोदा का रहने वाला वासुदेव पिता रामेश्वर पाटीदार भारी मात्रा मे अफीम लेकर ट्रेन से पंजाब जाने के लिये रेलवे स्टेशन आलोट पर आने वाला है उक्त सूचना पर थाना प्रभारी निरीक्षक शिवमंगलसिंह सेंगर द्वारा तत्काल उक्त सूचना से वरिष्ठ अधिकारियो को अवगत कराकर थाना आलोट के पुलिस बल की टीम बनाई रात्री मे रेल्वे स्टेशन आलोट के पीछे मीणा कालोनी कालका माता मंदिर के पास से आरोपी वासुदेव पिता रामेश्वर पाटीदार टाट की बोरी मे प्लास्टिक की बाल्टी लिये मिला मोके पर एन.डी.पी.एस...

कांतिलाल भूरिया के विवादित बयान के बाद कांतिलाल भूरिया का फूंका पुतला लगे मुर्दाबाद के नारे कांतिलाल भूरिया मुर्दाबाद मुर्दाबाद,,

कांतिलाल भूरिया के विवादित बयान के बाद कांतिलाल भूरिया का फूंका पुतला लगे मुर्दाबाद के नारे कांतिलाल भूरिया मुर्दाबाद मुर्दाबाद,, रतलाम में आज शाम करीब 6:50 पर राजनीतिक माहौल गरमाया हुआ दिख रहा था चारों और कांग्रेस झाबुआ विधायक कांतिलाल भूरिया के चर्चे चल रहे हैं, एक और देशभर में बजरंग दल को लेकर सियासी बवाल मचा है। मध्यप्रदेश में भी इस मुद्दे पर सियासत गर्म है। मंगलवार को कांग्रेस के पूर्व प्रदेशाध्यक्ष भूरिया ने यह कहकर एक नया विवाद खड़ा कर दिया कि बजरंग दल वाले राम-राम करके पराया माल अपना कर लेते हैं। मध्य प्रदेश में कांग्रेस की सरकार बनी तो इस पर  प्रतिबंध लगाएंगे।  भूरिया के इस बयान पर बुधवार को गृहमंत्री मिश्रा ने पलटवार किया। उन्होंने इस मामले में कांग्रेस के मौजूदा प्रदेशाध्यक्ष और पूर्व मुख्यमंत्री नाथ को निशाने पर लेते हुए चुनौती दे डाली। रतलाम में भी हिंदू जागरण मंच में इसका विरोध करते हुए कांग्रेस झाबुआ के विधायक कांतिलाल भूरिया का पुतला दहन करते हुए , कांतिलाल मुर्दाबाद मुर्दाबाद के नारे चारों ओर गूंजते रहे,, हिन्दू जागरण मंच न...

वाहन चोर गिरोह पुलिस की गिरफ्त में 2 वाहन किए जप्त ,,

  वाहन चोर गिरोह पुलिस की गिरफ्त में 2 वाहन किए जप्त ,, जितेंद्र वर्मा रतलाम/  बढ़ती हुई वाहन चोरी को अंकुश लगाने के लिए जिले में कई थाना प्रभारियों को पुलिस अधीक्षक सिद्धार्थ बहुगुणा द्वारा निर्देशित किया गया था जिसमें  दिनांक 06.04.2023 के शाम को करीब 19.10 से दिनांक 07.04.2023 के 14.30 बजे के बीच रतलाम सैलाना रोड डेलनपुर के पास जिला रतलाम से असलम खा पिता हकीम खा निवासी आजाद नगर उकाला रोड रतलाम का एक्सीडेन्ट होने से उसकी हिरो डीलक्स मोटर सायकल क्र. MP43EE0563 घटना स्थल पर पढी हुई थी । जहा से वाहन चोरी कर ले गया थे ।  जिस पर से थाना औ.क्षेत्र रतलाम पर अपराध क्रमांक 207/23 धारा 379 भादवि का पंजीबद्ध कर विवेचना मे लिया गया । घटना की तहकीकात के दौरान पुलिस विवेचना के दौरान आए तथ्यों के आधार पर मुखबीर सूचना के आधार पर संदिग्ध मनीष पिता बद्रीलाल धकडिया जाति चमार उम्र. 22 साल नि. नई आबादी डेलनपुर , राहुल पिता पन्नालाल गायरी उम्र. 21 साल नि. पलदुना थाना नामली हा.मु. बंजली रतलाम एवं भारत पिता बाबुलाल डामर जाति भील उम्र. 20 साल निवासी मेडिकल कालेज के पीछे बंजली र...

पुलिस परिवार के बच्चों के लिए आयोजित किए जा रहे समर कैम्प के दौरान रखा गया कॅरियर मार्गदर्शन सेमिनार का आयोजन*

👉 * पुलिस परिवार के बच्चों के लिए आयोजित किए जा रहे समर कैम्प के दौरान रखा गया कॅरियर मार्गदर्शन सेमिनार का आयोजन*          👉  * शिविर मे पुलिस परिवार के बच्चों ने लिया भाग, पूछे सवाल, पुलिस अधीक्षक, एवं काउंसलर्स ने दिये जवाब*                 रिर्पोटर -  जितेंद्र वर्मा रतलाम  पुलिस महानिदेशक म.प्र.श्री सुधीर कुमार सक्सेना की पहल पर पुलिस अधिकारियों एवं कर्मचारियों के 6 से 20 साल उम्र के बालक बालिकाओं हेतु व्यक्तित्व विकास एवं खेल प्रतिभाओं को निखारने के उद्देश्य से मध्य प्रदेश पुलिस की समस्त इकाइयों में समर कैंप का आयोजन किया जा रहा है। रतलाम में भी पुलिस अधीक्षक श्री सिद्धार्थ बहुगुणा के मार्गदर्शन में दिनांक 01 मई से 31 मई समर कैंप का आयोजन पुलिस लाइन रतलाम में किया जा रहा है। जिसके अंतर्गत आज बच्चों के लिए कॅरियर मार्गदर्शन सेमिनार का आयोजन पुलिस अधीक्षक कार्यालय रतलाम के सभाकक्ष मे किया गया। रतलाम जिले के वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक श्री सिद्धार्थ बहुगुणा (भापुसे) के कुशल ...

छोटे बालक ने किया कमाल हेलमेट ऐसा बनाया जिसके पहनने से होगी गाड़ी स्टार्ट कलेक्टर ने खुद देखकर की प्रशंसा,,

छोटे बालक ने किया कमाल हेलमेट ऐसा बनाया जिसके पहनने से होगी गाड़ी स्टार्ट कलेक्टर ने खुद देखकर की प्रशंसा,, जितेंद्र वर्मा/रतलाम में आज मगंलवार की जनसुनवाई में कलेक्टर श्री नरेंद्र कुमार सूर्यवंशी की प्रशंसा मंगलवार जनसुनवाई में देखने को मिली जब एक छोटा बालक जिसका नाम रवि चौधरी पिता पुनालाल चौधरी निवासी ग्राम रिंगनोद है, मंगलवार को जनसुनवाई में अपने दादा के साथ जिला कलेक्टर के पास आए और एक छोटे से बालक ने एक ऐसा हेलमैड बनाया जिसे देखकर कलेक्टर ने बहुत ही तारीफ करते हुए प्रशांसा की।  उस हेलमेट में एक ऐसा सेंसर लगाया जिसे पहनने के बाद ही गाड़ी चला सकते है । जिसका मूल उद्देश बढ़ती हुई सड़क दुर्घटना की रोकथाम के लिए इस हेलमैड को डिजाइन किया है जिसका एक ही उद्देश्य है कि गाड़ी चलाने के पूर्व हेलमैड पहन कर वाहन चलाएं,,,देखिए पूरी वीडियो 

जनसामान्य की सुरक्षा, असामाजिक तत्वों पर लगाम एवं संवेदनशील क्षेत्रों के पर निगरानी के लिए रतलाम पुलिस ने निकाला मार्च फ्लैग

बढ़ते हुए अपराध पर अंकुश लगाने के लिए,शहर में शांति बनाने और जनसामान्य की सुरक्षा और असामाजिक तत्वों पर लगाम एवं संवेदनशील क्षेत्रों के पर निगरानी के लिए रतलाम पुलिस ने निकाला मार्च फ्लैग,, रतलाम जितेंद्र वर्मा / फ्लैग मार्च की शुरुआत पुराने कन्ट्रोल रूम से प्रारंभ होकर पोलोग्राउंड, कॉन्वेंट तिराहा, आनंद कॉलोनी, काजी हाउस से कुरेशी मंडी, मोचीपुरा, सूरजपोर, महलवाड़ा के पीछे होकर डालुमोदि बाजार, घास बजार, रानीजी का मन्दिर, शहीद चौक, सुभाष नगर, बाजना बस स्टैण्ड, चांदनी चौक, त्रिपोलिया गेट होकर चमारिया नाका पर खत्म हुई, मुख्यमंत्री एवं पुलिस मुख्यलय के निर्देशानुसार रतलाम जिले में पुलिस उप महानिरीक्षक रतलाम एवं पुलिस अधीक्षक रतलाम के नेतृत्व में रतलाम शहर व जिले के थानो में पुलिस ने निकाला फ्लैग मार्च,, मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान एवं पुलिस महानिदेशक मध्य प्रदेश द्वारा क्षेत्र में पुलिस की उपस्थिति बनाए रखने व कानून व्यवस्था की स्थिति बनाए रखने के लिए पैदल गश्त की महत्ता को बनाए रखने हेतु मध्यप्रदेश में सभी मैदानी अधिकारियो को अपने अपने क्षेत्र के व्यस्त व संवेदनशील क...

असमाजिक तत्व पर कार्यवाही करने में रतलाम पुलिस क्यों हे नाकाम ????पुलिस प्रशासन द्वारा कारवाही नहीं करने पर जैन समाज ने दिया ज्ञापन ,,पुलिस प्रशासन होश में आओ जमकर लगाए नारे,,,

असमाजिक तत्व पर पुलिस कार्यवही करने में रतलाम पुलिस क्यों हे नाकाम ???? पुलिस प्रशासन द्वारा युवक पर कार्यवाही नहीं करने पर जैन समाज में आक्रोश दिया ज्ञापन ,,पुलिस प्रशासन होश में आओ  जमकर लगाए नारे,,, जितेंद्र वर्मा / रतलाम में बुजुर्ग व्यक्ति के साथ मारपीट करने पर एकजुट हुए जैन समाज ने आज पुलिस अधीक्षक कार्यालय पर एकत्रित होकर लगाए जमकर नारे । जिसमें अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक सुनील पाटीदार के समक्ष आवेदन का वाचन कर ज्ञापन दिया । जिसमें असामाजिक तत्व युवक के खिलाफ तत्काल एफआईआर दर्ज करने की मांग कि साथ ही दोबत्ती थाने में फरियादी की रिपोर्ट ना लिखना थाना प्रभारी द्वारा मामले को गंभीरता में नहीं लेना और दूसरे पक्ष की और से दो तरफा करवाही करना, साथ ही तत्काल करवाही कि मांग के लिए दिया ज्ञापन. घटना 05/05/2023 की सुबह 11:00 के लगभग की है, उसमे सीसीटीवी में  घायल 65 वर्षीय बुजुर्ग अनिल पिता कुशलचंद जैन निवासी नागरवास शुक्रवार सुबह 10.30 बजे वह स्टेशन रोड पर कारू मामा कचोरी वाले के यहां से गुजर रहा था। तभी सामने एक पिले रंग की पल्सर बाइक लहराते हुई बुजुर्ग के स...

असली हिरो' के रूप में किया सम्मानित ग्राम माननखेडा में नाबालिक बालिका को अपहरणकर्ताओं के चंगुल से छुडाने के साहसिक कार्य करने पर कारवाई एवं दिव्यांग भंवरसिंह को

असली हिरो ' के रूप में किया सम्मानित ग्राम माननखेडा में नाबालिक बालिका को अपहरणकर्ताओं के चंगुल से छुडाने के साहसिक कार्य करने पर कारवाई एवं दिव्यांग भंवरसिंह को  * जितेंद्र वर्मा रतलाम / दिनांक 01.05 2023 को रतलाम जिला के ग्राम माननखेडा में प्रातः करीब 09:00 बजे एक 10 वर्षीय नाबालिग बालिका जो कि शिवमंदिर जा रही थी। रास्ते में दो बदमाशो मोटरसायकल से वहा आये और बालिका से छेडखानी करने लगे एवं कुछ ही समय में वे लोग बालिका का अपहरण कर जबरजस्ती मोटर सायकल पर बैठाकर वहा से भागने लगे। अपहृत बालिका द्वारा शोर मचाने पर पास ही मंदिर में दर्शन कर रही कारीबाई पति गोपाल जी माली उम्र 45 साल निवासी माननखेडा शोर शराबा सुनकर वहा आई और अदम्य साहस का परिचय देते हुए बदमाशों से भिड़ गई और बालिका को बदमाशों से छुड़ाने का प्रयास करने लगी साथ ही कारीबाई ने मदद के लिये आवाज भी लगाई।  कुछ ही देर में मौके पर एक दिव्यांग व्यक्ति भंवरसिंह पिता महादेव सिंह राजपूत उम्र 61 साल निवासी माननखेड़ा ,कारीबाई तथा भवरसिंह दोनो ने साहस का परिचय देकर अपहृत बालिका को बदमाशो के चंगुल से छुड़वाया इसके सा...