आलोट में आदतन अपराधि सहित 24 जुआरियों को जुंआ खेलते पुलिस ने धरदबोचा 20000 रु के साथ 21 मोबाइल किए जब्त
आलोट में आदतन अपराधि सहित 24 जुआरियों को जुंआ खेलते पुलिस ने धरदबोचा 20000 रु के साथ 21 मोबाइल किए जब्त जिला ब्यूरो प्रमुख जितेंद्र वर्मा / आलोट रिर्पोटर धमेंद्र शर्मा आलोट थाना प्रभारी शिव मंगल सिंह सेंगर की बड़ी कार्यवाही जुआ सट्टा पकड़ने के लिए तत्काल चार पुलिस टीम घटित की जिसमे रात्री में सूचना मिली कि अंजुमन कालोनी जमात खाना पर करीब 25 बदमाश अलग- अलग गुट बनाकर जुआ खेल अवैध लाभ कमा रहे है । उक्त सूचना पर थाना प्रभारी आलोट ने गंभीरता में रहते हुए टीम के साथ दबिश देकर मौके से 25 आरोपीयो को पुलिस अभिरक्षा मे लेकर बदमाशो के कब्जे से जुआ खिलाने के लिये उपयोगी मे लाये गये ताश के पत्ते एवं अन्य सामग्री तथा नगदी बीस हजार रुपये जप्त किये गये । उक्त बदमाशो मे कई आदतन अपराधी भी पकडे गये है । थाना वापसी पर आरोपियों के विरुद्ध अलग-प्रकरण पंजीबद्ध किये गये । * अपराध का विवरणः-* थाना आलोट अपराध क्र. 313/23,314/23,315/23,316/23 धारा 13 जुआ एक्ट । * गिरफ्तारी आरोपी :-* 1. शहीद पिता शब्बीर खां उम्र 40 साल निवासी अंजुमन कालोनी आलोट 2. हाफीज पिता रसीद खा उम्र ...