पारस सकलेचा ने आरोप पत्र के बिन्दुओ का दिया प्रजेंटेशन जिसमे डा गोविंद सिंह तथा सुरेश पचौरी ने की सराहना*
* कमलनाथ जी ने आरोप पत्र को अंतिम रुप दिया* *पारस सकलेचा ने आरोप पत्र के बिन्दुओ का दिया प्रजेंटेशन* *डा गोविंद सिंह तथा सुरेश पचौरी ने की सराहना* * जितेन्द्र वर्मा/भोपाल * कमलनाथ जी ने कांग्रेस द्वारा भाजपा सरकार में किए गए भ्रष्टाचार, घोटाले, कुशासन और कुप्रबंधन पर आरोप पत्र को अंतिम स्वरूप स्वीकृत किया । आरोप पत्र समिति के अध्यक्ष डॉ गोविंद सिंह तथा उपाध्यक्ष पारस सकलेचा ने आरोप पत्र को कमलनाथ जी को प्रस्तुत कर उसके विभिन्न बिंदुओं पर विस्तृत जानकारी दी तथा बताया कि आरोप पत्र को किस प्रकार से तैयार किया गया है , और इसमें उल्लेखित सारे आंकड़ों का दस्तावेजो के आधार पर उल्लेख किया गया है । इस अवसर पर उपस्थित वरिष्ठ नेताओं तथा वचन पत्र समिति के सदस्यों के सम्मुख पारस सकलेचा ने आरोपपत्र का बिंदुवार प्रजेंटेशन दिया और बताया कि भाजपा शासन के 55 विभागो के घोटाले , कुशासन, तथा कुप्रबंधन के 378 बिंदुओं का आरोप पत्र मे उल्लेख किया जायगा । भाजपा सरकार के भ्रष्टाचार तथा घोटाले के 168 , कुशासन के 117 तथा कुप्रबंधन के 93 बिंदु आरोप पत्र मे शामिल कि...