सीधे मुख्य सामग्री पर जाएं

संदेश

मार्च, 2023 की पोस्ट दिखाई जा रही हैं

पारस सकलेचा ने आरोप पत्र के बिन्दुओ का दिया प्रजेंटेशन जिसमे डा गोविंद सिंह तथा सुरेश पचौरी ने की सराहना*

* कमलनाथ जी ने आरोप पत्र को अंतिम रुप दिया*   *पारस सकलेचा ने आरोप पत्र के बिन्दुओ का दिया प्रजेंटेशन*  *डा गोविंद सिंह तथा सुरेश पचौरी ने की सराहना*  * जितेन्द्र वर्मा/भोपाल * कमलनाथ जी ने कांग्रेस द्वारा भाजपा सरकार में किए गए भ्रष्टाचार, घोटाले, कुशासन और कुप्रबंधन पर आरोप पत्र को अंतिम स्वरूप स्वीकृत किया । आरोप पत्र समिति के अध्यक्ष डॉ गोविंद सिंह तथा उपाध्यक्ष पारस सकलेचा ने आरोप पत्र को कमलनाथ जी को प्रस्तुत कर उसके विभिन्न बिंदुओं पर विस्तृत जानकारी दी तथा बताया कि आरोप पत्र को किस प्रकार से तैयार किया गया है , और इसमें उल्लेखित सारे आंकड़ों का दस्तावेजो के आधार पर उल्लेख किया गया है । इस अवसर पर उपस्थित वरिष्ठ नेताओं तथा वचन पत्र समिति के सदस्यों के सम्मुख पारस सकलेचा ने आरोपपत्र का बिंदुवार प्रजेंटेशन दिया और बताया कि भाजपा शासन के 55 विभागो के घोटाले , कुशासन, तथा कुप्रबंधन के 378 बिंदुओं का आरोप पत्र मे उल्लेख किया जायगा । भाजपा सरकार के भ्रष्टाचार तथा घोटाले के 168 , कुशासन के 117 तथा कुप्रबंधन के 93 बिंदु आरोप पत्र मे शामिल कि...

नवागत पुलिस अधीक्षक श्री बहुगुणा द्वारा थाना प्रभारियो एवं चौकी प्रभारियो की बैठक ली गई,,

नवागत पुलिस अधीक्षक श्री बहुगुणा द्वारा थाना प्रभारियो एवं चौकी प्रभारियो की बैठक ली गई,, जितेंद्र वर्मा/ रतलाम जिले में नवागत पुलिस अधीक्षक श्री सिद्धार्थ बहुगुणा द्वारा तात्कालिक एस पी श्री अभिषेक तिवारी से दिनांक 27.03.2023 को पुलिस अधीक्षक रतलाम का पदभार ग्रहण किया गया । पदभार ग्रहण करने के पश्चात आज दिनांक 28.03.2023 को नवीन कंट्रोल रूम मे जिले के समस्त राजपत्रित अधिकारियो, थाना प्रभारियो एवं चौकी प्रभारियो की बैठक ली गई। पुलिस अधीक्षक श्री बहुगुणा द्वारा जिले की भौगोलिक स्थिति एवं कानून व्यवस्था के संबंध मे जानकारी ली गई एवं समस्त अधिकारियो से परिचय प्राप्त कर थाना क्षैत्र के अपराध एवं अपराधिक पृष्टभुमि के संबंध में जानकारी ली गई एवं सभी अधिकारियो को अपराधो की रोकथाम व कानून व्यवस्था के संबंध में आवश्यक दिशा निर्देश प्रदाय किये जो निम्नानुसार हैः- आगामी त्यौहारो के संबंध मे विशेष सतर्कता बरती जावे, इसके साथ ही सोशल मीडिया पर सतत नजर रखी जावे एवं अपराधिक सूचना पर त्वरित कार्यवाही की जावे। थाने पर आने वाले पर प्रत्येक आवेदक की सुनवाई अच्छे से क...

लाडली बहना के आवेदन प्राप्ति में भी सेंटर्स पर बहनों के लिए समस्त व्यवस्थाएं की जाएंगी,

लाडली बहना के आवेदन प्राप्ति में भी सेंटर्स पर बहनों के लिए समस्त व्यवस्थाएं की जाएंगी, मुख्यमंत्री लाडली बहना योजना कार्य की महत्ता को देखते हुए कलेक्टर द्वारा संयुक्त कलेक्टर श्री अनिल भाना को अस्थाई रूप से निगमायुक्त का चार्ज सौंपने के निर्देश दिए गए जितेन्द्र वर्मा 27 मार्च 2023/  समय सीमा पत्रों की समीक्षा बैठक सोमवार सुबह कलेक्ट्रेट सभाकक्ष में संपन्न हुई। कलेक्टर श्री नरेंद्र सूर्यवंशी ने जिले में समर्थन मूल्य पर गेहूं खरीदी की तैयारियों के संबंध में विशेष रूप से अधिकारियों को निर्देशित किया। इस दौरान किसानों को खरीदी केंद्रों पर कोई दिक्कत परेशानी नहीं आने दी जाएगी। किसानों के साथ अच्छा व्यवहार भी रखने के कलेक्टर ने खासतौर पर निर्देश दिए। जिले में मुख्यमंत्री लाडली बहना योजना के आवेदन प्राप्ति के मद्देनजर कलेक्टर द्वारा कहा गया कि महिलाओं को अपने आवेदन देने के दौरान कोई कठिनाई नहीं हो, सेंटर्स पेयजल, छाया इत्यादि सुनिश्चित की जाएं। जिला पंचायत के सीईओ श्रीमती जमुना भिड़े सहित जिला अधिकारी उपस्थित थे। इस बैठक में भी कलेक्टर ने मुख्यमंत्री ...

साइबर सेल रतलाम में पदस्थ आरक्षक राहुल पाटीदार ने मोबाइल लोटा कर दिया ईमानदारी का परिचय,,,

साइबर सेल रतलाम में पदस्थ आरक्षक राहुल पाटीदार ने  मोबाइल लोटा कर दिया ईमानदारी का परिचय,,, जितेंद्र वर्मा / प्राप्त हुई जानकारी अनुसार  26.03.2023 को सायबर सेल रतलाम में पदस्थ आरक्षक राहुल पाटीदार को ड्यूटी से घर जाते वक्त रास्ते में एक मोबाइल गिरा हुआ मिला था । जिसकी जानकारी निकल कर राहुल पाटीदार द्वारा ईमानदारी का परिचय देते हुए उक्त मोबाइल के धारक का पता किया कर उक्त मोबाईल जोकि महावीर नगर रतलाम निवासी मोहसीन अंसारी का होना पाया गया जिनसे संपर्क कर आज उन्हे मोबाईल सोपा गया।,,

शासन की जनकल्‍याणकारी योजनाओं का समाज को लाभ मिले इसके लिये कार्ययोजना बनाई गयी

शासन की जनकल्‍याणकारी योजनाओं का समाज को लाभ मिले इसके लिये कार्ययोजना बनाई गयी   उपेंद्र पाटोदिया ब्यूरो प्रमुख रतलाम - विजयवर्गीय समाज (वैश्‍य) की गुडी पडावा के अवसर स्‍थानीय सभा की बैठक सहभोज आयोजित सागोद रोड धाकड धर्मशाला रतलाम में किया गया जिसमें स्‍थानीय सभा का निर्वाचन और सांस्‍कृतिक कार्यक्रमों का आयोजन किया गया। स्थानीय सभा द्वारा मार्च माह में आयोजित स्थानीय सभा के नवीन अध्यक्ष के रूप में रत्‍नेश विजयवर्गीय को निर्विरोध निर्वाचन किया गया। नवीन कार्यकारिणी में सचिव श्री नवीन विजयवर्गीय को, उपाध्‍यक्ष श्री कमल राजौरिया और श्री शंशाक विजयवर्गीय को, कोषाध्‍यक्ष श्री राजेन्‍द्र विजयवर्गीय, प्रचार प्रसार एवं सोशल मीडिया श्री प्रतीक विजयवर्गीय, सहसचिव श्री भावेश विजयवर्गीय, सांस्‍कृतिक सचिव श्री शोभित विजयवर्गीय बनाया गया। विजयवर्गीय महिला मंडल के अंतर्गत श्रीमति श्रद्वा विजयवर्गीय, उपाध्‍यक्ष श्रीमति रंजना विजयवर्गीय, श्रीमति राधा विजयवर्गीय, सचिव श्रीमति शोभा‍ विजयवर्गीय, सांस्‍कृतिक सचिव श्रीमति नेहा विजयवर्गीय, श्रीमति दिपीका विजयवर्गीय, श्रीमति सीमा विजयवर्गीय,...

अवैध उत्खनन करते हुए जेसीबी और ट्रैक्टर जप्त किया।

  अवैध उत्खनन करते हुए जेसीबी और ट्रैक्टर जप्त किया। जिला ब्यूरो चीफ उपेंद्र पाटोदिया / कलेक्टर नरेंद्र कुमार सूर्यवंशी के निर्देशन में जिले में अवैध उत्खनन परिवहन के विरुद्ध सख्त कार्रवाई की जा रही है जिले के टप्पा बिलपांक अंतर्गत ग्राम नलकुई में डेरी डैम में अवैध उत्खनन करते हुए JCB और ट्रैक्टर को राजस्व अमले के द्वारा मौके से जप्त किया गया।

सूरज जाट ओर अन्य के खिलाफ दर्ज प्रकरण वापस लेने की मांग। रतलाम ब्यूरो प्रमुख उपेंद्र पाटोदिया की कलम,,,,

सूरज जाट ओर अन्य के खिलाफ दर्ज प्रकरण वापस लेने की मांग। अखण्ड ज्ञान आश्रम भक्त मण्डल ने दिया एसपी को ज्ञापन रतलाम ब्यूरो प्रमुख उपेंद्र पाटोदिया /सैलाना बस स्टैंड स्तिथ अखण्ड ज्ञान आश्रम में घटित घटना के मामले में सूरज जाट ओर अन्य के खिलाफ दर्ज प्रकरण की वापसी की मांग को लेकर आज अखण्ड ज्ञान आश्रम भक्त मण्डल सड़क पर उतर आया। भक्त मण्डल के सेकड़ो अनुयायियों ने रैली निकालकर एसपी को ज्ञापन दिया। अखण्ड ज्ञान आश्रम के सेकड़ो अनुयायी आज शहीद चौक पर एकत्रित हुए। यहां से मौन जुलूस के रूप में एसपी आफिस पहुचे। यहां भक्त मण्डल की ओर से एक ज्ञापन एसपी अभिषेक तिवारी को दिया गया। ज्ञापन में बताया कि 18 मार्च को सुबह साढ़े दस बजे की घटना के बाद आज 21 मार्च की शाम को एक झूठा प्रकरण दर्ज किया गया। प्रकरण दर्ज करने से पुलिस की कार्यवाही पर ही गंभीर सवाल पैदा करता है।ज्ञापन में भक्त मण्डल ने बताया कि शिकायतकर्ता स्वामी देवस्वरूपनान्द द्वारा संतो ओर भक्तों को काफी परेशान किया जाता है।महिलाओं के साथ दुर्व्यवहार करता है। उक्त मामले में एक ज्ञापन पूर्व में 21 मा...

सराफा व्यापारी के साथ रावटी में हुई लूट का पुलिस नेकिया पर्दाफाश,,,, आरोपी शातिर बदमाश होकर पूर्व में भी कर चुके है कई वारदात को अंजाम,,,,

सराफा व्यापारी के साथ रावटी में हुई लूट का पुलिस ने किया पर्दाफाश,,,, आरोपी शातिर बदमाश होकर पूर्व में भी कर चुके है कई वारदात को अंजाम,,,, जितेंद्र वर्मा /रतलाम में बीते दिनों हुई रावटी क्षेत्र में लूट की चर्चा चल रही थी, जिसमे आज प्रेस कान्फ्रेस के जरिए पुलिस अधीक्षक अभिषेक तिवारी ने किया खुलासा l मुख्य आरोपियों को गिरफ्तार कर इस गैैंग के चार सदस्यों की तलाश की जा रही है। गिरफ्तार किए गए आरोपी शातिर अपराधी है और इनके विरुद्ध लूट और डकैती जैसे कई अपराध अलग अलग थानों पर दर्ज है। एसपी ने शातिर अपराधियों को पकडने वाली टीम के सदस्यों के लिए दस हजार रु. का नगद पुरस्कार घोषित किया है। जिसमे दिनांक 27.02.2023 को फरियादी सत्यनारायण पिता लक्ष्मीनारायण सोनी निवासी नामली द्वारा रिपोर्ट किया कि रावटी से रतलाम जाते समय उमर घाटा पर दो मोटरसाइकिल पर सवार चार बदमाशों द्वारा रोककर लट्टा से वार कर दो चाँदी के कड़े व एक जोड़ चाँदी की पायजेब तथा नगदी : 50,000/- रुपये एवं वीवो कम्पनी का स्क्रीनटच मोबाईल लुट करना बताया। जिस पर थाना रावटी पर अपराध क्र. 58/243 बारा 394,34 भा.द.वि. का...

बैठक में समीक्षा के दौरान कलेक्टर ने 2 पटवारियों को सस्पेंड किया,,

बैठक में समीक्षा के दौरान कलेक्टर ने 2 पटवारियों को सस्पेंड किया,, राजस्व अधिकारी मात्र अफसर बनकर बैठे नहीं रहे जनता के काम करें - जितेंद्र वर्मा रतलाम/ 11 मार्च 2023/ राजस्व अधिकारी मात्र अफसर बनकर बैठे नहीं रहे, वे जनता के काम करें। राजस्व विभाग की छवि को धूमिल नहीं होने दें। हम जितना वेतन लेते हैं उसके साथ न्याय करें। यह निर्देश कलेक्टर श्री नरेंद्र कुमार सूर्यवंशी द्वारा राजस्व अधिकारियों की समीक्षा बैठक में दिए गए। शनिवार को आयोजित बैठक में कलेक्टर ने अनुपस्थित पाए गए 2 पटवारियों को सस्पेंड कर दिया। इनमें भैंसा डाबर तथा दिवेल के पटवारी शामिल है। इसके साथ ही उनके राजस्व निरीक्षकों को शोकॉज नोटिस और 1-1 वेतन वृद्धि रोकने के निर्देश भी दिए। स्वामित्व योजना की समीक्षा करते हुए कलेक्टर ने नाराजगी व्यक्त की। कलेक्टर ने कहा कि पटवारियों द्वारा कार्य नहीं किया जा रहा है। आरओआर एंट्री कलेक्टर ने 2 दिन में पूरी करने के निर्देश दिए। प्रथम प्रकाशन तथा आरओआर एंट्री आगामी 17 मार्च तक पूर्ण करने के निर्देश दिए। मुख्यमंत्री भू अधिकार आवासीय योजना की समीक्षा में कलेक्टर ने तेजी से कार्...

रतलाम कलेक्टर द्वारा बड़ी कार्रवाई 48 आरोपी जिला बदर किया ,,

रतलाम कलेक्टर द्वारा बड़ी कार्रवाई 48 आरोपी जिला बदर किया ,, जितेंद्र वर्मा रतलाम / 11 मार्च 2023/ कलेक्टर एवं जिला दण्डाधिकारी श्री नरेन्द्र कुमार सूर्यवंशी ने जिले में लोक शांति बनाए रखने, आपराधिक गतिविधियों पर नियंत्रण, आपराधिक कृत्यों को रोकने, हिंसक गतिविधियों को हतोत्साहित करने की दृष्टि से जिले के 48 आरोपियो को जिला बदर कर दिया हैं। सभी आरोपियो को 24 घंटे के भीतर रतलाम छोडने और आगामी एक वर्ष तक रतलाम जिले की राजस्व सीमाओं समीपवर्ती जिले उज्जैन, आगर, धार, झाबुआ तथा मंदसौर की राजस्व सीमाओं से बाहर रहने के निर्देश दिए हैं। जिन व्यक्तियों को जिला बदर किया गया है वे निम्नानुसार है - चिंटू उर्फ चेतन निवासी लोहार रोड, सोनू राठौड निवासी गौशाला रोड, रणजीतसिंह राठौर निवासी कालिका माता मंदिर के पास, राजकुमा भाभर निवासी ग्राम भीलखेडी, जावेद खान पठान निवासी शैरानीपुरा, खाजू फकीर निवासी फकीर मोहल्ला आलोट, फजलू उर्फ अली हसनन निवासी ग्राम हसनपालिया, मुकेश कटारा निवासी ग्राम केसरपुरा, राज उर्फ राजवीर गोसर निवासी आरपीएफ कालोनी रतलाम, प्रकाश गायरी निवासी ग्राम बडावदी, इमरान...

सुवासरा पुलिस ने किया मात्र दो घण्टे में महिला की हत्या का पर्दाफाश

सुवासरा पुलिस ने किया मात्र दो घण्टे में महिला की हत्या का पर्दाफाश मदनलाल सोनी /सुवासरा पुलिस ने तत्परता दिखाते हुये हत्या की गुत्थी सुलझाकर 01 आरोपी को किया गिरफ्तार* *घटना दिनांक 10.03.2023 को मोतीमहल होटल बस स्टेण्ड सुवासरा के कमरा नम्बर 108 में मृतिका ममता बागरी का शव मिला जिस पर सूचनाकर्ता प्रेम पिता प्रभुलाल मेहर निवासी नारिया मानपुरा थाना शामगढ़ हालमुकाम होटल मोती महल सुवासरा की सूचना पर दैहाती नालसी मर्ग क्रमांक 0/2023 धारा 174 जाफो की कायम कर थाना सुवासरा पर असल मर्ग क्रमांक 12/2023 धारा 174 जाफो का पंजीबद्ध कर जाँच में लिया दौराने मर्ग जाँच आरोपी तुफान पिता बापुलाल बागरी निवासी बागरीखेड़ा थाना सुवासरा के विरुद्ध अपराध धारा 302 भादवि का पाया जाने से थाना सुवासरा पर अपराध क्रमांक 48/2023 धारा 302 भादवि का पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया।   पुलिस अधीक्षक अनुराग सुजानिया (भा.पु.से.) ने थाना प्रभारी सुवासरा श्री मालवीय घटन को अंजाम देने वाले आरोपी तुफान बागरी को जल्द से जल्द पकड़ने के लिये निर्देश देकर आदेशित किया गया श्री महेन्द्र तारनेकर एंव  प्रभारी सु...

रतलाम/बॉडी बिल्डिंग प्रतियोगिता में हुई अश्लीलता को लेकर अभा हिंदू महासभा ने एसपी को दिया ज्ञापन,,,

रतलाम/बॉडी बिल्डिंग प्रतियोगिता में हुई अश्लीलता को लेकर अभा हिंदू महासभा ने  एसपी को दिया ज्ञापन,,, जितेंद्र वर्मा रतलाम/ अखिल भारत हिंदू महासभा प्रचार मंत्री भारती यादव द्वारा संगठन के सभी कार्यकर्ता एवं पदाधिकारियों के साथ बैठक कर धरना प्रदर्शन किया और एसपी रतलाम अभिषेक तिवारी को मुख्यमंत्री के नाम ज्ञापन दिया।  अखिल भारत हिन्दू महासभा और म.प्र. युवा शिवसेवा गोरक्षा न्यास आपको ज्ञापन पत्र के माध्यम से संज्ञान में लाना चाहते है कि विगत दिनो भाजपा के विधायक चेतन कश्यप द्वारा "बाडी विलडिंग " का आयोजन रतलाम मे किया गया था जिस पर हनुमान जी कि प्रतिमा को रखकर स्त्रीयों  को कम कपड़े में बताया गया और सैंडल, पहनकर भगवान हनुमान जी कि पूजा अर्चना कि हम प्रदेश मुख्यमंत्री से माँग करते हैं कि ऐसी छोटी मानसिकता रखने वाले विधायक चेतन काश्यप को भाजपा से निश्काषित कर उन पर कार्यवाही करे। प्रदेश अध्यक्ष मनीष चौहान, प्रदेश प्रचार मंत्री भारती यादव सहित रतलाम कि टीम आपसे अनुरोध करते हैं कि विधायक और कार्यक्रम के उपयोजक कर्ता पर तुरंत कार्यवाही करे अन्यथा 48 घंटे मे ...

आगामी त्यौहारो को देखते हुए रतलाम पुलिस का शहर के संवेदनशील क्षैत्रो में भ्रमण,,,

आगामी त्यौहारो को देखते हुए रतलाम पुलिस का शहर के संवेदनशील क्षैत्रो में भ्रमण,,, जितेंद्र वर्मा रतलाम / आगामी होलिका दहन, रंग पंचमी,शब ए बारात आदि त्यौहारो को दृष्टिगत रखते हुए दिनांक 05.03.2023 को पुलिस महानिरीक्षक/उपमहानिरीक्षक रतलाम रेंज रतलाम श्री सुशांत कुमार सक्सेना द्वारा पुलिस अधीक्षक रतलाम अभिषेक तिवारी एवं अति.पुलिस अधीक्षक सुनील पाटीदार, नगर पुलिस अधीक्षक हेमन्त चौहान, डीएसपी ट्राफिक एवं शहर के थाना प्रभारियो व पुलिस बल के साथ रतलाम शहर के संवैदनशील क्षैत्रो में भ्रमण किया गया, तथा संवेदनशील स्थानो पर सीसीटीवी कैमरे एवं रोशनी की पर्याप्त व्यवस्था, आयोजको से चर्चा कर वालिंटियर्स लगाने हेतु एवं फिक्स प्वाईंट, पैट्रोलिंग मे लगे बल को ब्रीफिंग करने के संबंध मे निर्देशित किया।,