सीधे मुख्य सामग्री पर जाएं

संदेश

दिसंबर, 2022 की पोस्ट दिखाई जा रही हैं

रतलाम पुलिस की बड़ी कार्रवाई सालाखेडी चौकी ,थाना स्टेशन रोड द्वारा अवेध 830 पैटी अंग्रेजी शराब ,एक कंटेनर जप्त किया गया तथा 02 आरोपी गिरफ्तार किये गये

रतलाम पुलिस की बड़ी कार्रवाई  सालाखेडी चौकी ,थाना स्टेशन रोड द्वारा अवेध 830 पैटी अंग्रेजी शराब ,एक कंटेनर जप्त किया गया तथा 02 आरोपी गिरफ्तार किये गये। जितेन्द्  वर्मा / रतलाम  पुलिस चौकी सालाखेडी थाना स्टेशन रोड पर दिनांक 25.12.22 को मुखबीर ने आकर सूचना दी कि एक ट्रक कन्टेनर क्रमांक RJ31GA6075 फोरलेन तरफ से आ रहा है, जिसमे भारी मात्रा अवैध अंग्रेजी शराब मे भरी है। सूचना विश्वसनिय होने से श्रीमान पुलिस अधीक्षक  द्वारा ,  निर्देशन कर थाना प्रभारी किशोर पाटनवाला, एवं उनि सत्येन्द्र रघुवंशी चौकी प्रभारी सालाखेडी के नेतृत्व में टीम का गठन किया गया टीम द्वारा सालाखेडी फन्टे पर नाकाबंदी कर चेकिंग शुरू की गई जहां पर रात करीब 11.50 बजे मूखबीर द्वारा बताये नम्बर का एक कन्टेनर क्रमांक RI31GA6075 फोरलेन तरफ से आता हुआ दिखाई दिया, जिसे फोर्स के द्वारा घेराबन्दी कर रोका जिसमे चालक सहित दो व्यक्ति बैठे हुए मिले जिनसे नाम पता पूछने पर चालक ने अपना नाम परमान राम पिता गुमना राम जाति जाट उम्र 39 वर्ष निवासी ग्राम तलिया दीनगढ़ आलमसर, चोहटन जिला बाड़मेर राजस्थान तथा दू...

जिला चिकित्सालय के लिए रोगी कल्याण समिति से अनावश्यक खरीदी नहीं की जाए

जिला चिकित्सालय के लिए रोगी कल्याण समिति से अनावश्यक खरीदी नहीं की जाए - रोगी कल्याण समिति की बैठक में कलेक्टर श्री सूर्यवंशी ने दिए निर्देश जितेन्द्र वर्मा रतलाम/19 दिसम्बर 2022/ जिला चिकित्सालय रोगी कल्याण समिति की बैठक कलेक्टर श्री नरेन्द्र कुमार सूर्यवंशी की अध्यक्षता में सोमवार को सम्पन्न हुई। कलेक्टर ने उपस्थित सिविल सर्जन डा. आनन्द चंदेलकर को निर्देशित किया कि रोगी कल्याण समिति की राशि से अनावश्यक खरीदी नहीं की जाए, जहां विभागीय मद से राशि मिल सकती है, प्राप्त करने का प्रयास करें। जिला चिकित्सालय की समस्त मशीनें, उपकरण चालू अवस्था में रहे, खराबी नहीं आए। रोगी कल्याण समिति की राशि से जिन कर्मचारियों को मानदेय दिया जा रहा है, उन कर्मचारियों की सूची उपलब्ध कराई जाए। बैठक में जिला पंचायत की मुख्य कार्यपालन अधिकारी श्रीमती जमुना भिडे, सदस्य श्री मनोहर पोरवाल, श्री गोविन्द काकानी, कार्यपालन यंत्री लोनिवि श्री अनुरागसिंह, निगम आयुक्त श्री हिमांशु भट्ट आदि उपस्थित थे। बैठक में रोगी कल्याण समिति की विगत अप्रैल से लेकर 30 नवम्बर तक आय की जानकारी में बताया गया कि समिति को बाह्य...

रतलाम पुलिस को मिली बड़ी सफलता मामला मानव खोपड़ी के सम्बंध में किया खुलासा,,,

रतलाम पुलिस को मिली बड़ी सफलता  जामड पाटली में मिली मानव खोपडी की गुत्थी सुलझी,एक महीने पहले मोबाइल चोरी की शंका में की गई थी हत्या,छ: आरोपी पुलिस गिरफ्त में,तीन फरार                                 फाइल फोटो जीतेंद्र वर्मा रतलाम/  जामड पाटली में मिली मानव खोपडी की गुत्थी सुलझी,एक महीने पहले मोबाइल चोरी की शंका में की गई थी हत्या,छ: आरोपी पुलिस गिरफ्त में,तीन फरार अज्ञात मानव खोपड़ी मिलने की सूचना की सनसनी चल रही थी जिसमे रतलाम  पुलिस द्वारा लगातार मेहनत और अच्छे प्रयास से महत्त्वपूर्ण भूमिका निभाई , घटना की गंभीरता को देखते हुए श्री मान पुलिस अधीक्षक अभिषेक तिवारी द्वारा मार्गदर्शन में थाना दिनदयाल नगर एवं थाना शिवगढ़ की दो अलग अलग टीमे गठित की गई। फारेसिंक अधिकारी डॉ. अतुल मित्तल एवं डॉ. न्यूमन हुसैनी व डॉ प्रीयल जैन द्वारा घटना स्थल का निरीक्षण कर महत्वूर्ण साक्ष्य टीम को उपलब्ध कर टीम द्वारा अज्ञात मानव खोपड़ी के संबंध में जानकारी एकत्रित करते हुऐ जांच में पता चला की कंकाल थाना...

जिला पुलिस , आई.सी.जे.एस. पोर्टल एवं सी. सी. टी. एन. एस. क्रियान्वयन के सफल संचालन में जिला रतलाम को मिला प्रथम स्थान,,,,

आई.सी.जे.एस. पोर्टल एवं सी. सी. टी. एन. एस. क्रियान्वयन के सफल संचालन में जिला रतलाम को मिला प्रथम स्थान के साथ शुभकामनाओं सहित प्रशस्ति पत्र प्रदान किया गया है जितेंद्र वर्मा / रतलाम श्री अभिषेक तिवारी, पुलिस अधीक्षक , रतलाम द्वारा जिले के थानों / कार्यालय में संचालित सी. सी. टी. एन. एस. साफ्टवेयर एवं आइ.सी.जे.एस. पोर्टल के संचालन में दिये गये, दिशा निर्देश एवं मार्गदर्शन तथा श्री सुनील पाटीदार, अति. पुलिस अधीक्षक, रतलाम, नोडल अधिकारी सीसीटीएनएस के नेतृत्व में वर्ष 2022 में पुलिस अधीक्षक कार्यालय की सीसीटीएनएस शाखा में पदस्थ कार्यवाहक प्रआर दिनेश बिष्ट, कार्यवाहक प्रआर बलराम पाटीदार, कार्यवाही प्रआर लोमेश शर्मा, प्रआर (क) सीमा देवदा एवं प्रआर (क) सपना भाटिया द्वारा सीसीटीएनएस साफ्टवेयर के अंतर्गत प्रदान किये गये कम्प्यूटर हार्डवेयर / साफ्टवेयर / प्रशिक्षण / इन्द्राज किये गये डाटा की मानिटरिंग एवं थानों / वरिष्ठ कार्यालय के कम्प्यूटर आपरेटरों द्वारा लगातार सीसीटीएनएस साफ्टवेयर में गुणवत्तापूर्ण डाटा का इन्द्राज किया गया। आईसीजेएस पोर्टल के माध्यम से अपराधियों / संदेहियों / ...

ब्रेकिंग न्यूज़ गूगल का सर्वर डाउन ईमेल और कई सर्विस पर लोड फेल हुए,,,

ब्रेकिंग न्यूज़ गूगल का सर्वर डाउन ईमेल और कई सर्विस पर लोड फेल हुए,,, l जितेंद्र वर्मा/,सोशल मीडिया ट्वीटर पर जमकर ट्रेड चल रहा हे जिसमे गूगल वेब सर्विस जो कि अभी डाउन पढ़ी है जिसमें कहीं लोट बढ़ने की वजह से पूरे विश्व में जीमेल से लेकर वेब सर्विस आदि बंद पड़ी है जिसमें अभी ट्विटर पर ट्रेडिंग चल रहा है जिसमें प्राप्त हुई जानकारी के अनुसार गूगल के कोई सर्वर पर तकनीकी समस्या लोड अधिक होने से 2 या 3 घंटे के लिए सर्विस बंद हो गई है ,जिसमें ईमेल आना ,जाना प्रभावित हुआ है वेब सर्विस पर भी एक्सेस नहीं हो रहा, गूगल की Gmail का सर्वर डाउन, ऐप और डेस्कटॉप वर्जन प्रभावित गूगल की जीमेल सर्विस डाउन हो गई है. गूगल की ईमेल सर्विस जीमेल को कई यूजर्स ने डाउन होना प्राप्त हुई कई मिलियन यूजर प्रभावित हुआ है.. 

सविधान को साक्षी मान किया विवाह , रतलाम के दूल्हे ने महू की दुल्हन से सविधान निर्माता की जन्म स्थली में रचाया सविधान निर्माता बाबा साहेब अंबेडकर की प्रतिमा के समक्ष विवाह

अनूठा बन्धन –जिंदगी की नई शुरूवात सविधान के साथ , सविधान को साक्षी मान किया विवाह , रतलाम के दूल्हे ने महू की दुल्हन से सविधान निर्माता की जन्म स्थली में रचाया सविधान निर्माता बाबा साहेब अंबेडकर की प्रतिमा के समक्ष विवाह  , सविधान की किताब पर हाथ रख कर लिए सात जन्मों के सात वचन ...... . तुषार शर्मा रतलाम / महू  – वर्तमान काल में शादी विवाह करने कराने वाले लाखो करोड़ों खर्च करके किए गए विवाह की तारीफ तो लोगो के मुंह से आपने सुनी होगी .. किंतु इस बात को कटाक्ष देते हुए रतलाम के एक दूल्हे और महू की दुल्हन ने अपना विवाह नए अंदाज में करके अपनी जिंदगी की शुरूवात को सविधान के अनुरूप लाया है रतलाम और महू के दूल्हे और दुल्हन ने अपना वैवाहिक जीवन सविधान निर्माता बाबा साहेब अंबेडकर की जन्म स्थली में उनकी ही प्रतिमा के समक्ष जाकर शुरू किया गया यही नहीं इस जोड़े ने बाबा साहेब अंबेडकर की प्रतिमा के समक्ष सविधान की किताब पर हाथ रखकर जीवन भर साथ जन्मों तक जीने का वचन भी लिया .. आज बात की जाए दूल्हे की तो उसका नाम आशीष बालोद्र है दूल्हा रतलाम के एक गरीब परिवार से होकर हेल्थ इ...

लाखों रूपयों के गुम मोबाईल बरामद कर धारकों को प्रदाय किये गये

लाखों रूपयों के गुम मोबाईल बरामद कर धारकों को प्रदाय किये गये • गुम मोबाईल रतलाम, इन्दौर, धार, मंदसौर, नीमच, उज्जैन, झाबुआ, शाजापुर, • जप्त / रिकव्हर मोबाईलों में अधिकांश मोबाईल सेमसंग एंव विवों कंपनी के जितेंद्र वर्मा /पुलिस अधीक्षक रतलाम श्री अभिषेक तिवारी (भा.पु.से.) द्वारा लोगो के मोबाईल गुम होने से हुए आर्थिक नुकसान को दृष्टिगत रखते हुए गुम मोबाईल को बरामदगी हेतु एक विशेष अभियान अति. पुलिस अधीक्षक श्री सुनिल पाटीदार के मार्गदर्शन में प्रारंभ करवाया गया । अभियान के तहत 50 गुम मोबाईल किंमती लगभग (आठ लाख रूपये) ट्रेस कर संबंधितों को प्रदाय किये गये। गुम हुये मोबाईलों की जाँच में अधिकांश मोबाईलों मे गुम होने संबंधी तथ्य सामने आये हैं। गुम हुए मोबाईल मध्य प्रदेश के विभिन्न शहरों से प्राप्त किये गये हैं सभी मोबाईल अलग अलग व्यक्तियों से प्राप्त हुए है एवं उनके द्वारा बताया गया कि मोबाईल उन्हें रोड पर गिरा मिला जिसे उनके द्वारा अज्ञानतावश उपयोग करना बताया एवं पुलिस जाँच में सहयोग किया जाने से भविष्य में गुम मोबाईल प्राप्त होने पर निकटम थाने पर जमा करवाने की समझाईस ...

जिले के सातरूंडा चौराहे पर हुई दुखद दुर्घटना-कलेक्टर तथा एसपी तत्काल मौके पर पहुंचे, घायलों को फौरन जिला चिकित्सालय पहुंचाया

जिले के सातरूंडा चौराहे पर हुई दुखद दुर्घटना,, कलेक्टर तथा एसपी तत्काल मौके पर पहुंचे, घायलों को फौरन जिला चिकित्सालय पहुंचाया जितेन्द्र वर्मा रतलाम दिसंबर 2022/ रतलाम जिले के सातरुंडा चौराहे पर रविवार को ट्रक द्वारा हुई दुर्घटना की सूचना मिलते ही कलेक्टर श्री नरेंद्र कुमार सूर्यवंशी, पुलिस अधीक्षक से अभिषेक तिवारी तत्काल मौके पर पहुंचे। घायलों को उपचार के लिए फौरन जिला चिकित्सालय पहुंचाया। दुर्घटना में 5 व्यक्तियों की मृत्यु की सूचना है। मृतको एवं घायलों को 108 एंबुलेंस वाहन तथा टोल नाके की एंबुलेंस द्वारा जिला चिकित्सालय पहुचाया गया। जिला चिकित्सालय में पूर्व सूचना दी जाकर अस्पताल में बेड तथा उपचार की पूर्व तैयारी की गई। जिला चिकित्सालय के डॉ. यश जायसवाल, डॉ. वर्षा कुरील, डॉ. रवि दिवेकर, डॉ. कृपालसिंह राठौर सहित मेडिकल स्टॉफ द्वारा तत्काल उपचार प्रारंभ किया गया। इस दौरान एक गंभीर घायल को उपचार के लिए इंदौर पहुंचाया गया है। 10 घायल रतलाम जिला चिकित्सालय में भर्ती हैं, जिनका उपचार किया जा रहा है। कलेक्टर ने संवेदनशीलता से बच्चे को चिकित्सालय पहुंचाया इस दौरान क...

रतलाम शहर में यातायात सुधार के लिए आटो रिक्शा / मैजिक यूनियन सदस्यों के साथ रतलाम पुलिस टीम ने की बैठक साथ ही सदस्यों को यातायात के नियम पालन करने के सम्बंध में दिशा निर्देश दिये ,,,

रतलाम शहर में यातायात सुधार के लिए आटो रिक्शा / मैजिक यूनियन सदस्यों के साथ रतलाम पुलिस टीम ने की बैठक साथ ही सदस्यों को यातायात के नियम पालन करने के सम्बंध में दिशा निर्देश दिये ,,, जितेंद्र वर्मा /रतलाम आज दिनांक 03/12/2022 को शहर रतलाम में सूचारु रुप से यातायात संचालन एवं यातायात के नियमों के पालन हेतु श्रीमान अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक श्री सुनिल कुमार पाटीदार , नगर पुलिस अधीक्षक श्री हेमन्त सिंह चौहान , उप पुलि अधीक्षक महोदय श्री अनिल रॉय के मार्गदर्शन में तथा निरीक्षक डी. एल. दसौरिया थाना प्रभारी यातायात, निरीक्षक श्री किशोर पाटनवाला थाना प्रभारी स्टेशन रोड रतलाम, सूबेदार अनोखीलाल परमार थाना यातायात की उपस्थिती में पुलिस कंट्रोल रूम रतलाम पर आटो रिक्शा / मैजिक यूनियन के अध्यक्ष एवं सदस्यों की प्रातः 10.00 बजे बैठक ली गई। आटो रिक्शा / मैजिक यूनियन के उपस्थित अध्यक्ष एवं सदस्यों को यातायात के नियम पालन करने के सम्बंध में दिशा निर्देश दिये गये कि शहर में संचालित आटो रिक्शा एवं मैजिक संख्या से अधिक सवारी नही बैठायेंगे, शहर में निर्धारित टेम्पो मैजिक स्टेण्ड से सवारी बैठायें...

बढ़ते हुए साइबर अपराधों की रोकथाम हेतु रतलाम में सायबर जागरूकता कार्यक्रम आयोजित किया गया,,

बढ़ते हुए साइबर अपराधों की रोकथाम हेतु रतलाम में सायबर जागरूकता कार्यक्रम आयोजित किया गया,, जितेंद्र वर्मा / रतलाम पुलिस द्वारा लगातार साइबर अपराधों की रोकथाम के लिए अच्छे प्रयास किए जा रहा है जिसमें आज रतलाम में बढ़ते हुए साइबर अपराधों के लिए पुलिस महानिदेशक राज्य सायबर पुलिस मुख्यालय भोपाल से प्राप्त निर्देशो के परिपालन मे लोगो को सायबर फ्राड से बचाव हेतु पुलिस अधीक्षक रतलाम श्री अभिषेक तिवारी के निर्देशन मे अति. पुलिस अधीक्षक श्री सुनिल पाटीदार के मार्गदर्शन मे रतलाम पुलिस द्वारा लगातार सायबर जागरुकता अभियान चलाया जा रहा है। इसी क्रम मे कल दिनांक 02.12.22 को शासकिय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय लुनेरा जिला रतलाम पर सायबर जागरूकता कार्यक्रम आयोजित किया गया। सायबर सेल के प्र. आर. मनमोहन शर्मा, प्र.आर. लक्ष्मीनारायण सुर्यवंशी, आर. मयंक व्यास द्वारा छात्र-छात्राओ तथा शिक्षको को सायबर जागरूकता संबंधी आवश्यक जानकारी प्रदाय की गई जिसमें बिजली के बिल संबंधी एसएमएस, ओलेक्स से खरीदारी, अज्ञात नम्बर से आये विडीयों काल, अनजान लोगो की फ्रेन्ड रिक्वेस्ट, आर्मी के अधिकारी द्वा...

।।पत्रकार कल्याण परिषद के रतलाम जिला अध्यक्ष का स्वागत।।

जितेंद्र वर्मा  प्रधान संपादक/ पत्रकार कल्याण परिषद जिला रतलाम का अध्यक्ष बनाए जाने पर उपेंद्र पाटोदिया , का अखिल भारत हिंदू महासभा ने स्वागत किया। हिंदू महासभा की मध्य प्रदेश की प्रचार प्रसार मंत्री भारती यादव द्वारा पत्रकार कल्याण परिषद के रतलाम जिला अध्यक्ष का स्वागत समारोह आयोजित करते हुए अपने उद्बोधन में कहा गया कि आज समाज मे पत्रकारिता की अन्य की अपेक्षा ज्यादा जरूरत है, और इस जरूरत की पूर्ति इमानदार पत्रकारिता और सबल पत्रकार के द्वारा ही संभव है । समाज को सही दिशा देना और उससे मजबूत ,आत्मनिर्भर और सही दिशा पर चलने वाले समाज का निर्धारण होना सच्ची और निष्पक्ष पत्रकारिता पर ही निर्भर करता कि। इसलिए वास्तविक और अपने कर्तव्य पर अडिग रहने वाले पत्रकारों का सम्मान आवश्यक हो गया है ।अखिल भारत हिंदू महासभा समाज निर्माण की दिशा में अग्रसर है और इसी अभिलाषा के साथ वरिष्ठ पत्रकार उपेंद्र पाटोदिया काअभिलाषा के साथ सम्मान करते हुए हम आशा व्यक्त करते हैं कि वह अपने कर्तव्य पर खरे उतरेंगे । इस अवसर पर अखिल भारत हिंदू महासभा के जिला अध्यक्...