सीधे मुख्य सामग्री पर जाएं

संदेश

अप्रैल, 2023 की पोस्ट दिखाई जा रही हैं

भोपाल– स्पेशल डीजी के लिए कल होगी डीपीसी।

भोपाल– स्पेशल डीजी के लिए कल होगी डीपीसी। जितेंद्र वर्मा भोपाल /बैठक में सीएस, एसीएस और डीजीपी होंगे शामिल। कल मंत्रालय में होगी डीपीसी के लिए बैठक। सूत्रों के मुताबिक एसडब्ल्यू नकवी को मिल सकता है प्रमोशन। बैठक में एडीजी एसडब्ल्यू नकवी बनाएं जा सकते है स्पेशल डीजी। स्पेशल डीजी के लिए 5 एडीजी के नामों के पैनल पर होगी चर्चा, लेकिन सिर्फ एक पद होगा जुलाई में खाली। इस डीपीसी में वीके माहेश्वरी, अशोक अवस्थी, अनुराधा शंकर, विजय कटारिया, और बीबी शर्मा के नामों का पैनल तैयार किया गया है। इस पैनल में सबसे सीनियर अफसर एसडब्ल्यू नकवी है। इसलिए उन्हें प्रमोट किया जाएगा। जैसे जैसे स्पेशल डीजी रिटायर होंगे, तो बाकी लोगों को प्रमोट किया जाएगा। सूत्रों के मुताबिक कुछ लोगों के सीआर में कमी होने के चलते उन्हें प्रमोशन से साइड कर दिया गया। एडीजी सुशोभन बैनर्जी को डीपीसी से बाहर कर दिया गया है। एसडब्ल्यू नकवी से सीनियर एडीजी सुषमा सिंह है, ऐसे में उनके पास प्रमोशन के लिए समय है। जुलाई 2023 में स्पेशल डीजी पवन जैन और मुकेश जैन दोनों अफसर ही रिटायर हो जाने जा रहे है। इनके रिटायर होने के ब...

कार का कांच तोड़कर चोरी करने वाले पुलिस की गिरफ्त मैं,,,

कार का कांच तोड़कर चोरी करने वाले पुलिस की गिरफ्त मैं,,, जितेन्द्र वर्मा /मामला थाना आद्योगिक क्षेत्र का है जिसमे दिनांक 21.03.23 को रात्रि करीब 08.30 बजे राजभोग रेस्टोरेंट के पास कस्तुरबा नगर रतलाम में फरियादी नितिन पिता अशोक कुमार आर्य उम्र 32 निवासी बी-126 सनसिटी कालोनी रतलाम की कार क्रमांक एमपी 04 सीपी 6277 का कांच तोड़कर कार में रखा लेपटाप बेग चोरी कर ले गया था । जिस पर से थाना औ.क्षेत्र रतलाम पर अपराध क्रमांक 160/23 धारा 379 भादवि का पंजीबद्ध कर विवेचना मे लिया गया ।   सीसीटीवी फुटेज एवं मुखबिर सूचना के आधार पर संदेही आरोपी कैलाश पिता प्रताप डामोर उम्र 30 साल निवासी बंजली को हिरासत में लेकर पूछताछ किया जिसने घटना स्वीकार करते हुए बताया कि दिनांक- 21.03.23 की रात को राजभोग रेस्टोरेन्ट के पास कस्तूरबा नगर रतलाम से रोड़ किनारे एक सफेद रंग की स्वीफ्ट कार से आरोपी कैलाश डामोर द्वारा फरियादी की कार का कांच तोड़कर कार के अंदर रखा लेपटाप बेग रूपयों से भरा समझकर चुरा लिया था तथा अपने घर पर ले जाकर छुपा दिया था । । आरोपी कैलाश पिता प्रताप डामोर नि. ग्राम बंजली से एक ब्राउ...

आज से महिला हेल्पलाइन की शुरुआत पुलिस अधीक्षक सिद्धार्थ बहुगुणा ने की,,7049127232

आज से महिला हेल्पलाइन की शुरुआत पुलिस अधीक्षक सिद्धार्थ बहुगुणा ने की,, 7049127232 रतलाम पुलिस यातायात को सृदढ़ बनाने हेतु शुरु करेगी विशेष अभियान, साथ ही जारी किया गया पुलिस हेल्पलाईन नम्बर  जितेंद्र वर्मा / रतलाम में बढ़ते हुए अपराधों की रोकथाम के लिए ऐसे अपराध जिसमें महिला सुरक्षा के अधिक मामलों के लिए पुलिस अधीक्षक सिद्धार्थ बहुगुणा द्वारा गंभीरता में रहकर एक नई हेल्पलाइन की शुरुआत की है जिसमें महिलाओं की परेशानी ,सूदखोरी के मामले, गुंडागर्दी ,अवैध शराब जैसे बढ़ते हुए अपराध के रोकथाम और महिलाओं के छेड़छाड़ की रोकथाम हेतु एक स्पेशल हेल्पलाइन नंबर बनाया गया है जिसमें आप 24 घंटे में कभी भी उस नंबर से व्हाट्सएप या कॉलिंग कर अपनी समस्या गोपनीयता मैं शिकायत दर्ज कर सकते हैं,, जिसका पुलिस द्वारा सख्त कदम उठाए जाएंगे और स्पैशल टीम द्वारा खासकर महिलाओं के लिए इस हेल्प लाइन के माध्यम से मदद की जायेगी,,, पुलिस अधीक्षक रतलाम श्री सिद्धार्थ बहुगुणा द्वारा दिनांक 27.04.2023 को पुलिस अधीक्षक कार्यालय मे प्रेस वार्ता की गई । प्रेस वार्ता मे श्री बहगुणा द्वारा रतलाम शहर...

रतलाम पुलिस द्वारा लाखो रुपये के गुम मोबाईल तलाश कर धारको को लोटाये (अभियान के तहत अब तक करीब 01 करोड़ 44 लाख किमत के कुल 950 गुम मोबाईल बॉटें जा चुके है)

रतलाम पुलिस द्वारा लाखो रुपये के गुम मोबाईल तलाश कर धारको को लोटाये  (अभियान के तहत अब तक करीब 01 करोड़ 44 लाख किमत के कुल 950 गुम मोबाईल बॉटें जा चुके है) पुलिस अधीक्षक रतलाम श्री सिद्धार्थ बहुगुणा (भा.पु.से.) द्वारा लोगो के मोबाईल गुम होने से हुए आर्थिक नुकसान को दृष्टिगत रखते हुए गुम मोबाईल की बरामदगी हेतु एक विशेष अभियान अति. पुलिस अधीक्षक श्री सुनिल पाटीदार के मार्गदर्शन में चलाया जा रहा है । अभियान के तहत दिनांक 27 अप्रैल 2023 को जिले में गुम हुए मोबाईल मे से 50 मोबाईल किमती करीब आठ लाख रूपयें के ट्रेस कर धारको को प्रदाय किये गये । जिले में गुम हुए मोबाईलों की जॉच करते अधिकांश मोबाईलों के गुम होने संबंधी तथ्य सामने आये है जिनकी सर्चिंग करने पर ये मोबाईल मध्य प्रदेश, राजस्थान एवं महाराष्ट्र आदी राज्यो के विभिन्न शहरो मे चलाना ज्ञात हुआ था । सभी मोबाईलो को अलग अलग स्थानो एवं व्यक्तियों से प्राप्त कर उनसे मोबाईल के बारे मे पूछने पर बताया गया कि मोबाईल उन्हें रोड या अन्य स्थान पर गिरा मिला एवं उक्त व्यक्तियो के द्वारा अज्ञानतावश उपयोग करना बताया एंव पुलिस जॉच में सहयोग...

रतलाम पुलिस अधीक्षक श्री बहुगुणा द्वारा सम्पत्ति संबंधी अपराधो की रोकथाम हेतु रतलाम शहर अनुभाग के अधिकारीयो की ली बैठक, दिये आवश्यक दिशा निर्देश

रतलाम पुलिस अधीक्षक श्री बहुगुणा द्वारा सम्पत्ति संबंधी अपराधो की रोकथाम हेतु रतलाम शहर अनुभाग के अधिकारीयो की ली बैठक, दिये आवश्यक दिशा निर्देश, जितेंद्र वर्मा / रतलाम पुलिस अधीक्षक जिला रतलाम श्री सिद्धार्थ बहुगुणा द्वारा दिनांक 25.04.23 को सम्पत्ति संबंधी अपराधों की समीक्षा के लिये रतलाम शहर अनुभाग के अधिकारीयो की मिटिंग ली गई। मिटिंग मे अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक श्री सुनील कुमार पाटीदार, नगर पुलिस अधीक्षक श्री हेमंत चौहान,रक्षित निरीक्षक श्री खिलावन कंवर, थाना प्रभारी स्टेशन रोड निरीक्षक किशोर कुमार पाटनवाला थाना प्रभारी औ0क्षेत्र रतलाम निरीक्षक राजेन्द्र वर्मा।थाना प्रभारी माणकचौक उनि अनुराग यादव एवं थाना प्रभारी डी0डी0 नगर रतलाम निरीक्षक दीपक मंडलोई उपस्थित थे मिटिंग के दौरान पुलिस अधीक्षक द्वारा रतलाम शहर अनुभाग में विगत 03 वर्षो (2020,2021 एवं 2022) मे घटित सम्पत्ति संबंधी अपराध जिसमे लूट, डकैती, गृहभेदन एवं चोरी के प्रकरणो की समीक्षा की तथा समीक्षा के उपरांत अपराधो की रोकथाम हेतु सभी अधिकारियो को निम्नानुसार निर्देश दिये गयेः-   • थाना प्रभारी थाना क्षैत्र म...

डॉ विनोद भट्ट को मिली बंदूक से उड़ाने की धमकी, मामला रतलाम की प्रापर्टी विवाद का,,,

अभी तक नही हो पाई एफआईआर (fir) डॉ विनोद भट्ट को मिली थी बंदूक से उड़ाने की धमकी,  मामला रतलाम की प्रापर्टी विवाद का,,,, जितेंद्र वर्मा / प्राप्त हुई जानकारी अनुसार रतलाम में परख पैथोलॉजी लैब संचालक डॉ विनोद भट्ट को बंदूक से उड़ाने की धमकी मिल रही हैं डॉक्टर विनोद भट्ट् द्वारा जानकारी दी गई की क्षेत्र में कुछ असामाजिक तत्वों द्वारा लगातार परेशान करते हुए उनके निवास स्थान अजंता टाकीज रोड पर कुछ गुंडों ने सख्त चेतावनी देते हुए ,उनको गोली से उड़ाया जाने की धमकी दी गई | इस क्षेत्र में बिगड़ती हुई कानून व्यवस्ता से कई लोग परेशान हैं साथ ही निकट ही दोबट्टी थाना है। जिसमे थाना प्रभारी का मकान भी आगे की और है। फिर भी अभी तक एफआईआर दर्ज ना की गई । साथ ही असामाजिक तत्व के हौसले इसने बुलंद है। की उनको पुलिस का कोई डर नहीं है।पीछले 2 दिन पहले भी इसी क्षेत्र में चोरिया हुई जिसमे अभी तक पुलिस की कोई करवाही नहीं हो पाई है।पुलिस के सुस्त स्वभाव से   मेरे निवास स्थान अजंता टाकीज के पास कुछ गुंडे आए और उन्होंने कहा में रमेश चोरड़िया का आदमी हु ।और मुझे गली गलोच कर ज...

सीधी जिले के यातायात सूबेदार एवं यूट्यूब स्टार भागवत पाण्डेय के खिलाफ रीवा महिला थाने में FIR दर्ज।

  बड़ी खबर *जितेंद्र वर्मा रतलाम  सीधी में बगावत पर उतरी थानेदार  की प्रेमिका* शादी का झांसा देकर दैहिक शोषण का लगाया गंभीर आरोप, फरियाद लेकर एसपी के पास पहुंची युवती, दोनों के बीच तकरार के कई ऑडियो हो चुके वायरल, पहले से शादी शुदा है थानेदार,सोशल मीडिया पर भी काफी प्रसिद्ध है दरोगा जी, हो सकती है बड़ी कार्यवाही, सोशल मीडिया के दीवाने है दरोगा जी, पूर्व के एसपी और थाना प्रभारी पर मामला दबाने के भी है आरोप, इस बार हो गई FIR. ,,

जिले में बढ़ती वाहन चोरियों पर अंकुश लगाने में रतलाम पुलिस नाकाम ?

जिले में बढ़ती वाहन चोरियों पर अंकुश लगाने में रतलाम पुलिस नाकाम  क्यों ? जितेंद्र वर्मा रतलाम /  घर हो या वाहन सावधान हो जाइए क्योंकि रतलाम में चोर गिरोह हो गया है सक्रिय!,,,, यदि बात की जाए पिछले 01 माह की तो रतलाम में कई स्थानों पर वाहन चोरिया की वारदात लगातार बड़ रही है,  जिले में दो बत्ती थाना कि क्षेत्रान्तर्गत चोरी के अधिक मामले सामने आए है।  ऐसे में पुलिस द्वारा को प्रभावी कार्यवाही नही की जाने से इन आरोपियों के हौसले बुलंद होते जा रहे है ऐसे में एक के एक वाहन रोज चोरी होने की शिकायत मिलती ही जा रही है ।  ऐसे में प्रश्न उठता है की नवागत एस पी महोदय के आदेशों का पालन क्यो नही हो रहा। आखिर इस ओर पुलिस क्यों ध्यान नही दे रही पूछता है रतलाम , सूत्र के अनुसार ये चोर कम उम्र के होकर नशे करने के आदि होते है जो गाड़ियों को ढोढर व इनके आस पास के कंजरों के इलाकों में कम कीमत में जाकर बेच दिया करते है। इन बढ़ती हुई चोरियो से जनता में एक भय का माहोल बना है,  पुलिस अधीक्षक श्री सिद्धार्थ बहुगुण द्वारा सभी थाना प्रभारी को सक्त निर्देश देने के उपरांत भी...

आलोट क्षेत्र मे चोरी, लूट करने वाला शातिर कंजर आरोपी गिरफ्तार*

आलोट क्षेत्र मे चोरी, लूट करने वाला शातिर कंजर आरोपी गिरफ्तार* -    ब्यूरो प्रमुख  जितेन्द्  वर्मा /  आलोट रिपोर्टर धर्मेंद्र शर्मा   पुलिस अधीक्षक श्री सिद्धार्थ बहुगुण द्वारा थाना प्रभारी आलोट श्री शिव मंगल सिंह सेंगर को हत्या, चौरी ,लूट, डकैती जैसे अपराध घटित करने वाले कंजरो की धरपकड हेतु निर्देशित किया गया था जिसके पालन मे थाना आलोट के थाना प्रभारी द्वारा थाने के बल की पुलिस टीम बनायी गयी एवं सक्रीय मुखबीर कंजरो की सूचनाए देने हेतु लगाया गया । मुखबीर द्वारा सूचना के आधार पर फरियादी युसुफ खां पिता असरफ खां जाति मेवाती मुसलमान के साथ लूट की घटना कारित करने वाला कुख्यात 5000 रुपये का फरारी बदमाश कंजर रामलाल कंजर रेल्वे स्टेशन आलोट के पास मीणा कालोनी के तरफ खडा है तत्काल कार्यवाही करते हुए थाना आलोट पुलिस टीम द्वारा फरारी बदमाश रामलाल पिता शराफा कंजर उम्र 40 साल निवासी लाखाखेडी थाना गंगधार जिला झालावाड राज. को गिरफ्तार किया गया एव न्यायालय मे पेश कर पुलिस रिमाण्ड प्राप्त कर अग्रिम कार्यवाही की जा रही है।  *गिरफ्तार आरोपी :-* 1.रामलाल...

आलोट में भगवान श्री परशुराम जन्मोत्सव हर्ष और उल्लास के साथ मनाई,,,,

आलोट में भगवान श्री परशुराम जन्मोत्सव हर्ष और उल्लास के साथ मनाई,,,, ब्यूरो प्रमुख जितेंद्र वर्मा / आलोट रिपोर्टर धर्मेंद्र शर्मा  रतलाम जिले के आलोट में भगवान श्री परशुराम जी का  जन्मोत्सव बहुत ही धूम धाम के साथ हर्ष उल्लास के साथ मनाई गई है। इस इस अवसर पर विशाल शोभा यात्रा निकाली गई। शोभा यात्रा कारगिल चौराहे से प्रारंभ होकर अनादि कल्पेश्वर तक निकाली गई जिसमें पूर्व विधायक श्री जितेंद्र गहलोत के साथ कई वरिष्ठ अधिकारी समाज सेवक की मौजूदगी में बनाई गई , शोभा यात्रा में शामिल होने में बड़ी संख्या में भक्त मौजूद हुए

विधायक हर्ष विजय गेहलोत ने गोल्ड काम्प्लेक्स को लेकर कलेक्टर को भेजा पत्र*

* विधायक हर्ष विजय गेहलोत ने गोल्ड काम्प्लेक्स को लेकर कलेक्टर को भेजा पत्र *  जितेंद्र वर्मा/ रतलाम मै गोल्ड कॉम्प्लेक्स निर्माण को लेकर बीते दिनों महात्मा गांधी उद्यान के हरे भरे पेड़ काट दिए गए , जिसमे कांग्रेस के द्वारा लागातार विरोध प्रदर्शन हो रहा हे, और आज सैलाना विधायक हर्ष वर्धन गहलोत द्वारा गोल्ड कॉम्प्लेक्स की जमीन से जुड़े दस्तावेज की जानकारी जिला प्रशासन से मांगी ,जिसमे रिकॉर्ड किसी अन्य व्यक्ति का बताया गया है, जिसमे  * महात्मा गांधी उद्यान कौन से सर्वे नंबर में है, उससे क्यों तोड़ा गया* जमीन को 1956-57 में निजी नाम थी फिर काम कैसे शुरू हुआ* * विवादित जमीन पर कार्य प्रारंभ करने की अनुमति क्यों दी गई*

ब्रेकिंग - चरित्र शंका में अपनी पत्नि की गला काटकर हत्या करने वाले आरोपी पति को पुलिस ने 36 घंटे के भीतर किया गिरफ्तार

* ब्रेकिंग चरित्र शंका में अपनी पत्नि की गला काटकर हत्या करने वाले आरोपी पति को पुलिस ने 36 घंटे के भीतर किया गिरफ्तार*         ब्यूरो प्रमुख जितेंद्र वर्मा /रतलाम दिनांक 20.04.23 की रात्रि में रतलाम शहर के नयागांव राजगढ क्षेत्र में मानकुँवर उर्फ मांगुबाई राजपुत उम्र 48 वर्ष नि. राजगढ़, नयागाँव रतलाम की उसके ही पति हीरासिंह राजपूत द्वारा कुल्हाडी से गर्दन पर वार कर हत्या की गई और बीच बचाव करने आई मांगूबाई की मॉ धन्नाबाई को भी जान से मारने की कोशीश कर घायल कर मौके से फरार हो गया। घटना की सूचना मिलते ही थाना औद्योगिक क्षेत्र रतलाम पुलिस मौके पर पहुंची तथा फरियादी कि रिपोर्ट पर थाना औ क्षैत्र रतलाम पर अपराध क्रमांक 223/23 धारा 458,302,307 भादवि का पंजीबद्ध कर विवेचना मे लिया गया।       घटना की गम्भीरता को देखते हुए पुलिस अधीक्षक श्री सिध्दार्थ बहुगूणा (भा.पु.से.) द्वारा आरोपी को शीघ्र गिरफ्तार करने हेतु निर्देश दिए गए थाना प्रभारी औद्योगिक क्षेत्र रतलाम राजेन्द् वर्मा के नेतृत्व में अलग अलग टीम गठीत कर आरोपी के तलाश की गई। आरोपों की लगातर तलाश क...

आलोट कस्बे मे महिलाओ एवं लडकियो से छेडछाड करने वाले मनचले निकले शराब तस्कर एवं वाहन चोर*

आलोट कस्बे मे महिलाओ एवं लडकियो से छेडछाड करने वाले मनचले निकले शराब तस्कर एवं वाहन चोर* (आलोट पुलिस ने बदमाशो को गिरफ्तार कर जप्त की अवैध शराब और मोटरसाईकिल)     ब्यूरो चीफ़  जितेन्द् वर्मा / आलोट रिपोर्टर  धर्मेंद्र शर्मा  आलोट लम्बे समय से आलोट कस्बे मे शाम के समय मनचलो द्वारा महिलाओ एवं लडकियो से छेडछाड कर मोटरसायकिल से फरार हो जाने की शिकातयते प्राप्त होने लगी साथ ही इन घटनाओ के कारण क्षैत्र की जनता मे आक्रोश था। मनचलो द्वारा शाम के समय  अंधेरे का फायदा उठाकर घटनाएं की जा रही थी जो की चिन्ताजनक थी। पुलिस अधीक्षक  रतलाम श्री सिद्धार्थ बहुगुणा (भापुसे) द्वारा घटना की गंभीरता को देखते हुए मनचलो की शीघ्र गिरफ्तारी के निर्देश दिये गये।  मार्गदर्शन में थाना प्रभारी आलोट शिवमंगलसिंह सेंगर के नेतृत्व मे थाने के बल से साथ टीम का गठन किया गया एवं सूचना तंत्र सक्रिय किया गया तथा छेडछाड किये जाने के स्थानो पर पुलिस के जवानो को सादी ड्रेस मे तैनात किया गया साथ ही पुलिस द्वारा क्षैत्र मे सघन चेंकिग की गई। पुलिस को जांच के द...

महात्मा गांधी उद्यान रतलाम में अर्ध रात्रि को नगर निगम ने काट डाले 35 से 40 विशाल वृक्ष कांग्रेस ने किया विरोध निगम कमिश्नर पर हो एफआईआर,,,,

अर्ध रात्रि को नगर निगम ने काट डाले 35 से 40 विशाल वृक्ष,, * प्रशासन ने रतलाम मे बेच डाला 70 साल पुराना महात्मा गांधी उद्यान* अर्ध रात्रि को नगर निगम ने काट डाले 35 से 40 विशाल वृक्ष*  निगम कमिश्नर पर फौजदारी प्रकरण दर्ज हो दिया आवेदन, जितेन्द्र वर्मा रतलाम/ नगर निगम रतलाम के ठीक सामने 70 वर्षों से अधिक एक एकड़ में फैला हुआ महात्मा गांधी उद्यान को गोल्ड पार्क डेवलपर को बेच दिया गया । तथा उसके इशारों पर 35 से 40 विशाल वृक्षो को अर्ध रात्रि को काट दिया गया । प्रशासन गोल्ड पार्क डेवलपर की कठपुतली बना हुआ है । यह आरोप पूर्व विधायक पारस सकलेचा ने लगाया । सकलेचा ने जारी विज्ञप्ति में कहा कि महात्मा गांधी उद्यान में 60 से अधिक विशाल हरे-भरे वृक्ष तथा 200 से अधिक पौधे लगे हुए हैं । उद्यान के चारों ओर बाउंड्री भी बनी हुई है । प्रशासन ने महात्मा गांधी उद्यान को गोल्ड पार्क डेवलपर समदड़िया ग्रुप को बेच दिया । जबकि उद्यान को किसी भी स्थिति में बेचा नहीं जा सकता है । यह गंभीर अपराधिक कार्य है । सकलेचा ने बताया कि 19 तारीख को रात्रि 11 बजे नगर निगम के कर्मचारीयो ने महात...

रतलाम में बिगड़ते हुए ट्रैफिक नियंत्रण के लिए ट्रैफिक डीएसपी श्री अनिल राय ने दी जानकारी,,, शहर में जल्द ही शुरू किए जाएंगे Ai (artificial intelligence ) कैमरे,,

रतलाम में बिगड़ते हुए ट्रैफिक नियंत्रण के लिए ट्रैफिक डीएसपी श्री अनिल राय ने दी जानकारी,,, शहर में जल्द ही शुरू किए जाएंगे Ai (artificial intelligence ) कैमरे,,  जितेन्द्र वर्मा/ रतलाम में कई दिनों से ट्रैफिक नियंत्रण के लिए ट्रैफिक डीएसपी श्री अनिल राय द्वारा मुहिम चलाकर दो पहिया एवं चार पहिया वाहन चालक पर बिना हेलमेट, सीट बेल्ट, बीना लाइसेंस,और नाबालिग वाहन चालकों पर चालानी कार्रवाई जारी है, साथ ही क्षेत्र में बढ़ रही ट्रैफिक समस्याओं को ध्यान में रखकर सही तरह से योजना बनाकर ट्रैफिक जाम की  समस्याओं को दूर किया जा रहा है जिसमें डीएसपी ट्रैफिक श्री राय जी द्वारा बताया गया कि शहर में जल्द ही कई स्थानों पर AI artificial intelligence camere शुरू होने जा रहे हैं,जो कि एक ऑटो पायलट सॉफ्टवेयर बेस पर कार्य करता है,  जिसमें Ai कैमरे के द्वारा तेज गति के वाहन, बिना नंबर प्लेट, ट्रैफिक सिग्नल का उल्लंघन करने वालो के साथ ही बिना हेलमेट एवं नाबालिक वाहन चालक पर AI कैमरे के माध्यम से E चालान की कार्यवाही की जाएगी जिसमें शहर में बढ़ते हुए ट्रैफिक समस्या को और भी अच्छ...

रतलाम जिले के 38 आरक्षक बनाए गए कार्यवाहक प्रधान आरक्षक मिला उच्च पद पर कार्य करने का अधिकार,,

रतलाम जिले के 38 आरक्षक बनाए गए कार्यवाहक प्रधान आरक्षक मिला उच्च पद पर कार्य करने का अधिकार,,   *रतलाम पुलिस अधीक्षक श्री बहुगुणा ने फीती लगाकर सभी को शुभकामनाएं दी* जितेन्द्र वर्मा रतलाम / जितेन्द्र वर्मा रतलाम /मध्य प्रदेश शासन के राजपत्र और पुलिस मुख्यालय भोपाल द्वारा जारी जीओपी के अनुसार स्थानापन्न रूप से प्रदेश के समस्त जिलों में "कार्यवाहक" तौर पर उच्च पद का प्रभार देने के संबंध के निर्धारित प्रक्रियानुसार पुलिस अधीक्षक रतलाम श्री सिद्धार्थ बहुगुणा द्वारा  रतलाम जिले के पदस्थ 38 आरक्षकों को स्थानापन्न रूप से "कार्यवाहक" तौर पर उच्च पद( प्रधान आरक्षक) का प्रभार दिया गया। पुलिस अधीक्षक श्री बहुगुणा द्वारा सभी कार्यवाहक प्रधान आरक्षकों को उच्च पद प्राप्त पर शुभकामनाएं दी साथ ही कार्यवाहक के तौर पर नवीन जिम्मेदारियों व कर्तव्यों के पालन हेतु आवश्यक दिशा निर्देश भी दिए। श्री बहुगुणा द्वारा बदलते परिवेश में पुलिस की कार्यप्रणालियो और एवं जनता की पुलिस से अपेक्षाओ के बारे में भी अवगत कराकर अपनी जिम्मेदारियों को भी बताया। इस मौके पर जिले के...

आईपीएल के मैचों मे रुपयों का दाव लगाकर सट्टा करने वाले पर थाना औ.क्षै. रतलाम की कार्यवाही*

*आईपीएल के मैचों मे रुपयों का दाव लगाकर सट्टा करने  वाले पर थाना औ.क्षै. रतलाम की कार्यवाही* जितेंद्र वर्मा / रतलाम पुलिस अधीक्षक रतलाम श्री सिद्धार्थ बहुगुणा (भापुसे) द्वारा जूँआ, सट्टा एवं अवैध कार्यों पर पुर्णत: प्रतिबंध लगाने हेतु प्रभावी कार्यवाही करने हेतु जिले के समस्त थाना प्रभारियों को निर्देशित किया गया है।  जिसमे थाना प्रभारी औ.क्षै. रतलाम राजेन्द्र वर्मा के नेतृत्व में टीम का गठन कर मुखबीर तंत्र सक्रिय कर कार्यवाही की गई जिसमे दिनांक 17.04.2023 को मुखबिर द्वारा सूचना प्राप्त हुयी कि एक व्यक्ति सखी मार्केट के पास सायकल की दुकान के बरामदा में मोबाईल टीवी आदि की मदद से आईपीएल पर सट्टा चला रहा है । सूचना पर कार्यवाही हेतु  मुखबिर के बताये स्थान सखी मार्केट के पास सायकल की दुकान के बरामदा पहुचे जहाँ पर दबिश देने पर एक व्यक्ति एक तरफ से खुले बरामदे में मोबाईल व टेबलेट के जरिये सट्टा लिखता मिला। उसके पास में लगी टीवी पर आईपीईएल का मैच चल रहा था। उक्त संदिग्ध व्यक्ति से नाम पूछताछ करने पर अपना नाम आशीष कुंवर पिता फिरंगीलाल कुक्कड़ जाति आरोड़ा उ...

सार्वजनिक स्थानों पर बैठकर शराब पीने वालों के विरुद्ध कार्यवाही,,

सार्वजनिक स्थानों पर बैठकर शराब पीने वालों के विरुद्ध कार्यवाही,, जितेन्द्र वर्मा  /,रतलाम हाट रोड क्षेत्र अंतर्गत अवैध शराब एवं सार्वजनिक स्थानों पर बैठकर शराब पीने वालों के विरुद्ध कार्यवाही की जाकर 03 प्रकरण के साथ 03 आरोपियों के विरुद्ध 34 आबकारी एक्ट में कुल 80 क्वार्टर देशी प्लेन शराब एवं 03 प्रकरण 04 आरोपियों के विरुद्ध 36b आबकारी एक्ट के तहत चौकी प्रभारी मुकेश सस्तीय ने  की करवाही,,,,

थाना औद्योगिक क्षेत्र में की गई हत्या के आरोपियों के विरुद्ध बड़ी कार्यवाही पुलिस एवं प्रशासन द्वारा आरोपीयों के अवैध अतिक्रमण ध्वस्त किए,,

थाना औद्योगिक क्षेत्र में की गई हत्या के आरोपियों के विरुद्ध बड़ी कार्यवाही पुलिस एवं प्रशासन द्वारा आरोपीयों के अवैध अतिक्रमण ध्वस्त किए*  जितेन्द्र वर्मा / दिनांक 11 अप्रैल 2023 की रात लगभग 9:30 बजे आरोपी साहिल उर्फ़ शोएब पिता सोहैल खान, राहिल पिता सोहेल , शादिक पिता साबिर अली सभी निवासी राजीव नगर डीजल शेड रोड स्थित एवं राजू उर्फ़ राजा उर्फ़ वासिफ़ पिता सत्तार ख़ान निवासी सम्यक् गोल्ड  कॉलोनी द्वारा मोहसिन पिता अनीस ख़ान की मंगेतर के साथ छेड़छाड़ की गई थीं। मोहसीन द्वारा आरोपीयों से अपनी मंगेतर को छेड़छाड़ बचाने एवं विरोध करने पर चारो आरोपीयों द्वारा मोहसिन खान के साथ लोहे की रॉड व बेस बॉल के डंडों मारपीट की गई, जिसके कारण मोहसिन गंभीर रुप से घायल हो गया एवं दिनांक 14//4/23 को उसकी इलाज के दौरान मृत्यु हो गई। घटना पर थाना औद्योगिक क्षेत्र रतलाम में अपराध क्रमांक 201/2023  धारा323,354,341,294,506,307, 34 ईजाफा धारा 302 भादवि का पंजीबद्ध किया गया। प्रकरण की गम्भीरता को देखते हुए थाना औद्योगिक क्षेत्र पुलिस द्वारा टीम बनाकर सभी आरोपियों...

मानकचौक थाना प्रभारी अनुराग यादव की बड़ी कार्यवाही 3 सटोरिया को 7500 रू के साथ किया गिरफ्तार ,,,,

मानकचौक थाना प्रभारी  अनुराग यादव की बड़ी कार्यवाही 3 सटोरिया को 7500 रू के साथ किया गिरफ्तार ,,,, जितेंद्र वर्मा / रतलाम माणकचौक थाना प्रभारी अनुराग यादव से मिली प्राप्त जानकारी अनुसार रतलाम के कसेरा बाजार पर मुखबिर द्वारा सूचना प्राप्त हुई की 3 लौगौ द्वारा अवैध रूप से सट्टा चलाया जा रहा है जिस पर थाना प्रभारी अनुराग यादव द्वारा त्वरित कार्यवाही करते हुए दीपक कसेरा ,,कालू कसेरा  गीरधारी ,,तीनो सटोरियों को गिरफ्तार किया पुलिस मौके से ही आरोपियों का पैदल जुलूस निकालते हुए थाने लाई जिनसे नगद राशि लगभग 7500 एक पर्ची ,2 मोबाइल जप्त किए आरोपियों पर सट्टा एक्ट के तहत कार्यवाही की गई कुछ दिन पुर्व भी थाना प्रभारी अनुराग यादव द्वारा ipl मै सट्टा करते हुए एक व्यक्ति के खिलाफ कार्यवाही की गईं,,

शिवसेना गोरक्षा महिला प्रदेश अध्यक्ष भारतीय यादव ने वरिष्ठ पत्रकार श्री उपेंद्र पटोदिया का किया सम्मान,,,

शिवसेना गोरक्षा महिला प्रदेश अध्यक्ष भारतीय यादव ने वरिष्ठ पत्रकार श्री उपेंद्र पटोदिया का किया सम्मान,,, जितेंद्र वर्मा  / रतलाम में शिवसेना गोरक्षा महिला प्रदेश अध्यक्ष भारती यादव ने पत्रकार कल्याण परिषद के जिला अध्यक्ष श्री उपेंद्र पाटोदिया के जन्मदिवस पर हार्दिक शुभकामना देते हुए पुष्पमाला पहनाकर उनका सम्मान किया गया जिसमें कई पदाधिकारी मौजूद रहे, भारती यादव ने बताया कि उपेंद्र पाटोदिया जी पत्रकार के साथ साथ एक अच्छे समाज सेवक हैं जिन्होंने समाज के लिए बहुत अच्छा और निरंतर प्रयास किया है श्री पाटोदिया जी निर्भीक एवं सरल सभ्य पत्रकार है जिन्होंने सामाजिक क्षेत्र के लिए कई मुद्दे एवं कई विषयों पर लेख लिखे हैं, मैं ईश्वर से कामना करती हूं कि श्री पाटोदिया जी को दीर्घायु के साथ अच्छे स्वास्थ एवम हमेशा मुस्कुराते रहें, सामाजिक कार्य में निरंतर अच्छे प्रयास करते रहे,जय जय सियाराम,  भारती यादव शिवसेना  गोरक्षा महिला प्रदेश अध्यक्ष जिला रतलाम,,

जनसूनवाई में आदतन अपराधी रमेश डेवदा द्वारा पटवारी सोनिया चौहान की कलैक्टर के समक्ष की झुटी शिकायत,,,,

जनसूनवाई में आदतन अपराधी रमेश डेवदा द्वारा पटवारी सोनिया चौहान की कलैक्टर के समक्ष की झुटी शिकायत,,,, जितेन्द्र वर्मा रतलाम / मामला रतलाम के विकासखंड सैलाना का है जिसमे आदतन अपराधी द्वारा पटवारी सोनिया चौहान की जनसूनवाई में की कलैक्टर के समक्ष झुटी शिकायत,,,,मंगलवार को दिनांक 11/4/23 को कलेक्टर के समक्ष जनसुनवाई में सैलाना विकासखंड के ग्राम भूतपाड़ा के आदिवासी ग्रामीण रमेश देवदा ने शिकायत कर बताया था कि पटवारी द्वारा उससे जमीन का पट्टा देने के नाम पर 70 हजार रूपए रिश्वत ले ली है, और काम नहीं किया है वही पुरे मामले मे जब पटवारी सोनिया चौहान से चर्चा की गई तो अलग ही मामला सामने आया पटवारी सोनिया चौहान ने बताया कि रमेश देवदा एक अदातना अपराधी हे जो की शासकीय जमीन पर अपना नाम चढवाने के लिए मुझ पर दबाव बना रहा था ,और कई बार रमेश देवदा द्वारा मुझे रिश्वत देने की कोशिश की जिसमे पर मेरे द्वारा उक्त स्पष्ट रूप से रमेश देवदा को यह कहा गया की शासकीय जमीन तुम्हारे नाम पर नही हो सकती है, जिस पर रमेश देवदा ने इस बात से नराज होकर जनसुनवाई में मेरे खिलाफ झुठी शिकायत कर मेरी छवि को खराब...

लोकायुक्त रीवा की कार्यवाही, मऊगंज में ASI 5000 की रिश्वत लेते गिरफ्तार....

लोकायुक्त रीवा की कार्यवाही, मऊगंज में ASI 5000 की रिश्वत लेते गिरफ्तार.... जितेन्द्र वर्मा / भ्रष्टाचार के खिलाफ रीवा लोकायुक्त की ताबड़तोड़ कार्यवाही जारी है। इसी कड़ी लोकायुक्त की 12 सदस्यीय टीम ने पुलिस कर्मी को 5 हजार की रिश्वत लेते रंगे हाथों ट्रेप किया है। बता दें कि एक महीने के भीतर पुलिसकर्मियों के खिलाफ यह लोकायुक्त की तीसरी कार्यवाही है। जानकारी के अनुसार जिले के मऊगंज थाने में सहायक उप निरीक्षक के पद में पदस्थ आरोपी राजकुमार पाठक के द्वारा रेवा शुक्ला निवासी ग्राम रकरी, जो पेशे से कृषक हैं से अपराध पंजीबद्ध करने के एवज में पांच हजार की रूपए की मांग की गई थी।

हाईकोर्ट ने छिंदवाड़ा एसपी को विनायक वर्मा सस्पेंड करने के आदेश दिए*,,,जितेंद्र वर्मा

*हाईकोर्ट ने छिंदवाड़ा एसपी को विनायक वर्मा सस्पेंड करने के आदेश दिए*,,,जितेंद्र वर्मा  जितेंद्र वर्मा  /छिंदवाड़ा एसपी को भारीपड़ी लापरवाही मप्र हाईकोर्ट ने वारंट तामीली में लापरवाही के आरोप में छिंदवाड़ा पुलिस अधीक्षक विनायक वर्मा को निलंबित करने के आदेश दिये। पुलिस महानिदेशक को आदेश दिया है कि वे स्वयं 19 अप्रैल तक वारंट की तामीली कराएं। हाईकोर्ट के अगले आदेश तक विनायक वर्मा निलंबित रहेंगे। यह आदेश मुख्य न्यायाधीश जस्टिस रवि मलमथ एवं जस्टिस विशाल मिश्रा की डबल बैंच ने जारी किया है। हाईकोर्ट के इस आदेश के बाद जबलपुर से भोपाल तक हडकंप मचा हुआ है। भोपाल में बैठकों के दौर चल रहे हैं।

रतलाम पुलिस अधीक्षक श्री सिद्धार्थ बहुगुणा द्वारा थाना बिलपांक का किया आकस्मिक निरीक्षण"

"रतलाम पुलिस अधीक्षक श्री सिद्धार्थ बहुगुणा द्वारा थाना बिलपांक का किया आकस्मिक निरीक्षण" जितेंद्र वर्मा रतलाम / पुलिस अधीक्षक रतलाम सिद्धार्थ बहुगुणा द्वारा आज  बिलपांक का आकस्मिक निरीक्षण किया। श्री बहुगुणा शाम को थाना बिलपांक पहुंचे और थाना भवन, हवालात, महिला डेस्क और थाना परिसर का निरीक्षण किया। निरीक्षण के समय थाना प्रभारी श्री ओ पी चौंगड़ अपने थाने के स्टॉफ के साथ थाने पर मौजूद थे। श्री बहुगुण द्वारा थाना प्रभारी से थाना क्षेत्र के संबंध में जानकारी ली तथा थाने के स्टॉफ से चर्चा कर उनकी परेशानियों को सुना। निरिक्षण के समय श्री बहुगुणा द्वारा थाना प्रभारी को अपराधो की रोकथाम और कानून व्यवस्था के संबंध में निम्न निर्देश दिए— • थाने का रिकॉर्ड को मेंटेन कर अपडेट रखा जाएं। • अपराधो को नियंत्रित किया जावे तथा आदतन अपराधियों पर कार्यवाही की जाएं। • अवैध गतिविधियों के बारे में जानकारी जुटाकर उनपर कार्यवाही कर नियंत्रण किया जावे। • सी एम हेल्पलाईन का संतुष्टिपूर्वक एवं शीघ्र निराकारण किया जावे। • अपराधियों पर प्रतिबंधात्मक कार्यवाही कर बाउन्ड ओवर कराया ...

पुलिस अधीक्षक श्री बहुगुणा द्वारा जनसुनवाई में आएं आवेदको की शिकायतो का किया निराकारण , थाना प्रभारियों को दिए निर्देश*

* पुलिस अधीक्षक श्री बहुगुणा द्वारा जनसुनवाई में आएं आवेदको की शिकायतो का किया निराकारण , थाना प्रभारियों को दिए निर्देश* दिनांक 11 अप्रैल 2023 को पुलिस अधीक्षक कार्यालय में जनसुनवाई का आयोजन किया गया। पुलिस अधीक्षक श्री सिद्धार्थ बहूगुणा द्वारा विभिन्न थाना क्षैत्रो से आए आवेदको की शिकायतो को जनसुनवाई के माध्यम से सुना । श्री बहुगुणा द्वारा जनसुनवाई में प्राप्त विभिन्न शिकायतो को सुनकर संबधित थाना प्रभारीयो से भी प्रकरणों के बारे में एवं की गई कार्यवाही की जानकारी ली साथ ही नई शिकायतो पर शीघ्र कार्यवाही कर निराकरण करने एवं की गई कार्यवाही से अवगत कराने के संबंध में निर्देश दिए गए। पुलिस अधिक्षक द्वारा ली गई जनसूनवाई में नवागत आई.पी.एस.(प्रोबेशन) आधिकारी श्री मयूर खंडेलवाल भी उपस्थित रहें, जिन्होंने पुलिस अधीक्षक की कार्यप्रणाली को बारीकी से समझा।

प्रसिद्ध कथावाचक सुश्री जयाकिशोरी जी के कथा आयोजन के पूर्व कलेक्टर एवं पुलिस अधीक्षक द्वारा किया गया आयोजन स्थल का निरीक्षण*

*प्रसिद्ध कथावाचक सुश्री जयाकिशोरी जी के कथा आयोजन के पूर्व कलेक्टर एवं पुलिस अधीक्षक द्वारा किया गया आयोजन स्थल का निरीक्षण* जिला रतलाम मे प्रसिद्ध कथावाचक सुश्री जयाकिशोरी जी द्वारा ग्राम कनेरी में दिनांक 12 अप्रैल 2023 से 18 अप्रैल 2023 तक भागवत कथा का आयोजन किया जायेगा । कथा के आयोजन को दृष्टिगत रखते हुए रतलाम कलेक्टर श्री नरेन्द्रकुमार सूर्यवंशी एवं पुलिस अधीक्षक रतलाम श्री सिद्धार्थ बहुगुणा द्वारा ग्राम कनेरी में आयोजन स्थल का निरीक्षण कर सुरक्षा व्यवस्था के साथ साथ तैयारियो का जायजा लिया एवं आयोजको से चर्चा की । कलेक्टर एवं पुलिस अधीक्षक द्वारा सभा मे आने वाले श्रोताओ के आने जाने वाले मार्ग एवं पार्किंग व्यवस्था का भी जायजा लिया । इस मौके पर प्रशासन एवं पुलिस के अन्य अधिकारी भी मौजुद रहे। पुलिस अधीक्षक श्री बहुगुणा द्वारा आयोजन स्थल से संबधिंत थाना प्रभारी एवं अधिकारियो को सुरक्षा व्यवस्था के संबंध मे एंव यातायात प्रभारी को मार्ग व्यवस्था एवं पार्किंग व्यवस्था हेतु आवश्यक दिशा निर्देश दिये गये।

अधूरे बंदोबस्त से गिरा रतलाम का शासकीय मेडिकल महाविद्यालय, ना सोनोग्रापी ना सिटी स्कैन ,,मैडिकल पर दवाई उपलब्ध नहीं,,मैडिकल शॉप 2 बजे बाद बंद ये कैसा हॉस्पिटल जहां पर एंबुलेंस ले रही है अधिक राशि,,

अधूरे बंदोबस्त से गिरा रतलाम का शासकीय चिकित्सा महाविद्यालय, ना सोनोग्रापी ना सिटी स्कैन ,,मैडिकल पर दवाई उपलब्ध नहीं,,मैडिकल शॉप 2 बजे बाद बंद ये कैसा हॉस्पिटल जहां पर  एंबुलेंस ले रही है अधिक राशि,,,,, जितेंद्र वर्मा रतलाम/ लंबे इंतजार के बाद भी  रतलाम जनता को नहीं मिल रही है शासकीय चिकित्सा की सुविधा वहा 6 रुपए के इंजेक्शन के लग रहे हे 600 रू क्योंकि मैडिकल बंद होने से डॉक्टर बाहर की दावा मंगवाते हे मरीज के परिजन को गंभीरता में रहते हुए ऑटो या इमरजेंसी के चलते अधिक राशि देकर मैडिकल से लाना  ले जाना पढ़ रहा है महंगा,,, चुनावी माहौल में शिवराज सिंह चौहान ने मेडिकल के लिए कई उपलब्धियां बताई गई थी जिसमें आम जनता की समस्या के लिए चिकित्सा महाविद्यालय हॉस्पिटल का निर्माण किया गया था जिसमें कई सोनोग्राफी मशीन,सिटी स्कैन मशीन,सीबीसी ब्लड जांच मशीन  आज भी धूल खा रही है,, सीबीसी मशीन बंद पड़ी है और अधूरी व्यवस्थाओं से गिरा है हमारा रतलाम का चिकित्सा महाविद्यालय हॉस्पिटल जानिए डीएन जितेंद्र गुप्ता से चर्चा ,,,